नमस्कार मित्रो! एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) पर आधारित इस नए ब्लॉग में. मित्रो आप सब ने कहीं न कहीं क्रिप्टो या फिर बिटकॉइन के बारे में जरुर सुना होगा. आप में से कुछ लोग तो क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट भी करते होंगे जबकि कुछ इन्वेस्ट करना चाहते होंगे.
triple A की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 7.30% भारतीय क्रिप्टो धारक है. देखने में यह डाटा भले ही काफ़ी कम प्रतीत होता है पर जब भारत की जनसंख्या के सापेक्ष इसका कुल मान निकालते है तो यह संख्या लगभग 100 मिलियन होती है. अर्थात भारत में लगभग 10 करोड़ लोग क्रिप्टो करेंसी में आलरेडी इन्वेस्ट कर चुकें है और इसका बाजार देश में लगातार तेजी से बढ़ रहा है.
यदि आप भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहते है या फिर आप पहले से ही क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर रहे है पर आपको लाभ नही मिल रहा है तो यह ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है. यहाँ हम आपको क्रिप्टो के बारे में विधिवत जानकारी देने के साथ ही आपको क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने की कुछ टिप्स भी बताएँगे.

Table of Contents
आखिर क्रिप्टो करेंसी क्या है? (What is Crypto Currency)
करेंसी एक तरह का लीगल टेंडर होती है जो अपने धारक को एक निश्चित कीमत चुकाने का वचन देती है. उदाहरण के लिए आपकी जेब में रखा 10 रूपए का नोट एक करेंसी है जिसके बदले में आप देश में कहीं भी 10 रूपए की कीमत वाली कोई भी वस्तु या सुविधा ख़रीद सकते है. साथ ही आप इसका प्रयोग भारत के अलावा अन्य उन देशो में भी कर सकते है जहाँ इसका प्रयोग मान्य है. चूँकि यह नोट आप फिजिकल रूप से महसूस कर सकते है इसलिए इसको फिजिकल करेंसी कहा जाता है.
ठीक इसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी भी एक तरह की करेंसी है जो अपने मान्य क्षेत्र में आपको एक विशेष कीमत देने का वादा करती है. चूँकि इस करेंसी को आप फिजिकली महसूस नहीं कर सकते अतः इसको डिजिटल करेंसी कहा जाता है.
वास्तव में क्रिप्टोकरेंसी एक peer-to-peer कैश प्रणाली है, जो कंप्यूटर आधारित अल्गोरिथम पर बनी है. यानि की क्रिप्टोकरेंसी का कोई भी फिजिकल महत्व या अस्तित्व नहीं होता है. चूँकि यह डिजिटल करेंसी Decentralized होती है अतः इसको किसी भी देश अथवा सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं किआ जा सकता. यही कारण है की कई बार क्रिप्टोकरेंसी को कई बार इललीगल भी बोला जाता है. हालाँकि हम ऐसी किसी भी बात का समर्थन नहीं करते है.
क्रिप्टो करेंसी सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिंदु
क्रिप्टो करेंसी को ठीक से समझने के लिए आपको इससे सम्बन्धी कुछ बिन्दुओ को ध्यान से समझना होगा. यह बिंदु निम्न प्रकार है;
डिजिटल (Digital):
क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिसको फिजिकली छूना या महसूस करना असंभव होता है. अतः यह डिजिटल एसेट के रूप में भी प्रचलित है.
डीसेंट्रलाइज्ड (De-centralized):
क्रिप्टो करेंसी के पास कोई एक निश्चित सेंट्रल सर्वर नहीं होता है, तथा आमतौर पर ये हजारो कंप्यूटर के सिस्टम में फैली हुई एक चैन है. चूँकि यह करेंसी किसी एक सर्वर या कंप्यूटर अथवा डेटाबेस द्वारा संचालित नहीं की जाती इसलिए इसको डीसेंट्रलाइज्ड करेंसी बोला जाता है.
पियर टू पियर (Peer to Peer):
क्रिप्टोकरेंसी को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक व्यक्तिगत रूप से ट्रान्सफर किआ जाता है. तथा इसमें users बैंक पेइंग सिस्टम या अन्य माध्यमो से एक दुसरे से इंटरैक्ट नही करते है. अर्थात इसमें किसी थर्ड पार्टी (व्यक्ति अथवा संस्था) के इन्वोल्मेंट के बिना ही दो users आपस में इंटरैक्ट करते है. इसी को पियर टू पियर कहा जाता है.
सूडोमिनस (Pseudominus):
सूडोमिनस का मतलब यह होता है की आपको क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करने के लिए किसी तरह की विशेष व्यक्तिगत जानकारी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती. साथ ही क्रिप्टो करेंसी का प्रयोग करने के लिए कोई विशेष नियम भी निर्धारित नहीं है.
विश्वसनीय:
हालाँकि क्रिप्टो करेंसी की विश्वसनीयता को लेकर अभी भी लोगो के मन में ढेरों सवाल है, बावजूद इसके यह एक विश्वसनीय करेंसी मानी जाती है. क्रिप्टो करेंसी में प्रयोग ब्लाकचैन पद्धति तथा इसमें थर्ड पार्टी का कोई इन्वोल्मेंट न होना ही इसकी विश्वनीयता का प्रमुख कारण है.
एन्क्रिप्टेड (Encrypted):
क्रिप्टो करेंसी का ढांचा हाइली एन्क्रिप्टेड है तथा इसको हैक कर पाना लगभग असंभव है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह लाखों कंप्यूटरस से संचालित होती है.
ग्लोबल नेटवर्क (Global Network):
करेंसीज जैसे की रुपया, डॉलर, अथवा रियाल आदि कंट्री बेस्ड करेंसी है जिनका प्रयोग सिर्फ एक या कुछ देशो में ही हो सकता है. वही दूसरी ओर क्रिप्टोकरेंसी एक मात्र ऐसी करेंसी है जो ग्लोबल लेवल पर फैली हुई है. भले ही सभी देशो ने इसको मान्यता न दी हो परन्तु इसका प्रयोग लगभग हर देश में हो रहा है.

क्या होता है ब्लाक चैन (What is Blockchain)
ब्लाकचैन डिस्ट्रिब्यूटेड लेडर टेक्नोलॉजी (DLT) पर आधारित एक विशेष प्रकार की श्रंखला है. जिसमे डी.एल.टी. का प्रमुख कार्य चैन से थर्ड पार्टी को हटाना है. यहाँ थर्ड पार्टी से हमारा मतलब उन लोगो से है जो किसी आम लेन-देन में बिचौलियों अथवा कमीसन खोर की भूमिका निभाते है.
अन्य शब्दों में कहें तो ब्लाकचैन एक तरह की श्रंखला है जिसमे कुछ बॉक्सेस एक दुसरे से जुड़ते है तथा हर यूजर के पास अपना एक निजी बॉक्स होता है. वास्तव में यह बॉक्सेस एक तरह का डेटाबेस होते है जिसमे यूजर का विशेष कोड तथा अन्य जानकारी जैसे की लेनदेन की जानकारी आदि संरक्षित रहती है.
ब्लाकचैन में एक बार जो जानकारी चली गयी उसको वापस से हटाया नहीं जा सकता और न ही तो इसको हर कोई देख सकता है. पूरे डेटाबेस को करोड़ो कंप्यूटर के नेटवर्क में स्टोर किआ जाता है जिन्हें नोड्स कहा जाता है. और कोई भी जानकारी ब्लाकचैन में तब ही रखी जाती है जब आधे से अधिक नोड्स उस जानकारी से सहमत हों.
क्रिप्टो कैसे कार्य करती है? (How does Cryptocurrency work)
क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने या फिर इसको समझने के लिए आपको इसकी कार्य प्रणाली को समझना होगा. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी की कार्य प्रणाली को समझने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओ को समझने की आवश्यकता होंगी.
- चूँकि क्रिप्टो करेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी है अतः इसका प्रयोग भी फंड्स के ट्रान्सफर के रूप में किआ जाता है. तथा यह ऑनलाइन लेन देन का कार्य ब्लाकचैन के माध्यम से होता है.
- ब्लॉकचैन एक तरह से लाकर का कार्य करती है जिसका प्रयोग लेन देन की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए किआ जाता है. साथ ही ब्लाकचैन धोखाधडी की संभावनाओ को भी काफी हद तक कम कर देती है.
- इस टेक्नोलॉजी की देख रेख हेतु कुछ पावरफुल कंप्यूटर तथा सर्वर्स का प्रयोग किआ जाता है तथा यह प्रोसेस क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग कहते है.
- क्रिप्टो करेंसी माइनिंग करने के लिए आयुक्त लोगो को माइनर्स कहा जाता है. इन सभी माइनर्स को अपना कार्य करने के लिए विशेष प्रकार के कोड प्रदान किए जाते है.
- क्रिप्टो माइनिंग की प्रोसेस होने के तुरंत बाद क्रिप्टो एक्सचेंज की बात आती है, जिसमे क्रिप्टोकरेंसी को एक खाते से दुसरे खाते में स्थान्तरित किआ जाता है.
- क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से व्यापार अथवा खरीदारी करने के लिए आपको एक वालेट प्रदान किआ जाता है, जिसमे आपकी करेंसी स्टोर होती है. आप अपने इसी वोलेट का प्रयोग कर अपनी करेंसी को आम व्यवहार में लाते है.
- इन सभी प्रक्रियाओ के माध्यम से आप अपनी डिजिटल करेंसी को किसी अन्य यूजर तक भेजने या फिर उससे प्राप्त करने के लिए एलिजिबल होते है.
अब अगर इन सभी बिन्दुओ को एक शार में बताया जाए तो क्रिप्टो का प्रयोग करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में एक वालेट प्राप्त होता है जिसमे आपके द्वारा खरीदी गई राशि संरक्षित रहती है. आप इसी राशि का प्रयोग व्यापार आदि के लिए करते है.

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी (Top 10 Cryptocurrency)
वैसे तो आज मार्केट में कई प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी आ गई है, परन्तु जो10 सबसे ज्यादा चर्चित तथा अच्छी क्रिप्टोकरेंसी है वह निम्न प्रकार है-
बिटकॉइन (BTC)
यह सबसे पुरानी तथा सबसे ज्यादा प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी है. यह दुनिया पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी है जिसका निर्माण साल 2009 में सातोशी नकामोटी ने किआ था.
एथेरियम (ETH)
यह क्रिप्टोकरेंसी का एक अलग प्रकार है तथा ब्लाकचैन पर ही आधारित ओपन सोर्स डीसेंट्रलाइज्ड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म के रूप में जानी जाती है. इस करेंसी के संस्थापक विटालिक ब्यूटेरियन है. इस करेंसी में एक डिजिटल टोकन का प्रयोग किआ जाता है, जोकि ईथर के नाम से जाना जाता है. इस कॉइन को दो अलग अलग वर्शन्स में रखा गया है, जिसमे पहला एथेरियम (ETH) तथा दूसरा एथेरियम (ETC) हैं.
लाइटकॉइन (LTC)
यह कॉइन भी बिटकॉइन की तरह ही है, जो की डीसेंट्रलाइज्ड भी है और साथ ही पीर टू पीर टेक्नोलॉजी के आधार पर ही कार्य करते है.
डोगीकॉइन (Doge)
इस कॉइन के बनने की कहानी काफ़ी रोचक है, जैसा की आप इसके नाम डौगी से भी अंदाजा लगा सकते है. वास्तव में एस कॉइन का निर्माण बिटकॉइन का मजाक बनाने तथा उसकी तुलना कुत्ते से करने के लिए हुआ था. यह कॉइन भी लाइटकॉइन की तरह स्क्रीप्ट अल्गोरिथम पर कार्य करती है.
टेथर (USDT)
टेथर क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक जानी मानी करेंसी है जिसका बाजार लगभग 78 मिलियन डॉलर से भी ऊपर का है.
बिनांस कॉइन (BNB)
यह करेंसी बिनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज की मूल क्रिप्टोकरेंसी है जो की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है. जानकारों के अनुसार इस करेंसी का कुल बाजार लगभग 80 मिलियन डॉलर से भी अधिक है.
सोलाना (SOL)
यह करेंसी भी क्रिप्टो बाजार का एक चर्चित नाम रही है, हालाँकि पिछले कुछ समय से इसकी कीमत में कुछ गिरावट आने के कारण इसका बाजार थोडा ठंढा है. बावजूद इसके सोलाना ने वर्ष 2021 के अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के चलते अभी भी मार्किट में अच्छी खासी पकड़ बना कर रखी है.
रिप्पल (XRP)
रिप्पल 2012 में लांच हुई Distributed Open Source Protocol पर एक चर्चित क्रिप्टोकरेंसी है. वास्तव में रिप्पल एक तरह यह करेंसी एक तरह का रियल टाइम सेटलमेंट सिस्टम है जो की अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी चलाता है. इसका कुल बाजार लगभग 10 बिलियन डॉलर का है.
पालीगोन
यह करेंसी एथेरियम ब्लाकचैन पर आधारित है. इस करेंसी को मैटिक नेटवर्क के नाम से भी जाना जाता है. पालीगोन का बाजार बहुत ज्यादा विस्तृत नहीं है पर भविष्य में यह काफ़ी हद तक बढ़ने वाला है.
Cardano
यह एक नई क्रिप्टोकरेंसी है जिसने मार्किट में आते ही धूम मचा दी और इस समय की सबसे चर्चित करेंसीज में से एक है. बड़ी करेंसीज की तुलना में कम लागत पर ट्रांजैक्सन को वैलिडेट करने के लिए इसे नए व भरोसेमंद प्रूफ-ऑफ़-स्टेक मेथड के लिए जाना जाता है.
IC-15 क्या है? (What is IC-15)
IC-15 इंटरनेशनल कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी टिकरप्लांट द्वारा जारी किआ गया एक क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स है. यह इंडेक्स भारत में क्रिप्टो इन्वेस्टर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसको कंपनी के ही क्रिप्टोवायर नामक सॉफ्टवेर के जरिये लांच किआ गया है.
इस इंडेक्स का प्रमुख कार्य दुनियाभर की टॉप 15 क्रिप्टो करेंसीज को उनके कुल मार्केट मूल्य आदि के साथ लोगों तक पहुँचाना है. मौजूदा समय में IC-15 इंडेक्स के अनुसार दुनिया की टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी निम्न प्रकार है;
- बिटकॉइन
- एथेरियम
- बिटकॉइन कैश
- चेन लिंक
- पोल्का डॉट
- कार्डानो
- लाइटकॉइन
- एवलांच
- बाईनेक्स कॉइन
- सोलाना
- एक्सआरपी
- सीबा इनु
- टेरा
- यूनीस्वैप
- डोगीकॉइन
यह श्रेणी हमेसा एक जैसी नहीं रहती है तथा मार्केट फ्लैक़चुएसन के अनुरूप बदलती रहती है. अपडेटेड लिस्ट की जानकारी के लिए कृपया कंपनी की ऑफिसियल साईट पर विजिट करे.

क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाएं? (How to earn with Cryptocurrency)
क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाएं, यह प्रश्न लगभग हर दूसरे व्यक्ति की जुबान पर रटा हुआ है. आप अक्सर सुनते है की इसने क्रिप्टो में इतना इन्वेस्ट किआ उसने क्रिप्टो से इतना कमाया पर जब आप ऐसा करना चाहते है तो आपको कुछ भी समझ नहीं आता.
सच कहें तो क्रिप्टोकरेंसी को समझ पाना उतना आसान भी नहीं है जबकि बिना समझे इससे पैसे कमाना और भी मुश्किल है. फिर भी आप यहाँ दी गई कुछ आसान टिप्स के माध्यम से अच्छी खासी आमदनी ले सकते है.
क्रिप्टो करेंसी बेचना तथा खरीदना
भारत तथा दुनिया के तमाम देशों के लोग लगातार क्रिप्टो से जुड़ रहे है. इसके उज्जवल भविष्य को देखते हुए लोग लगातार क्रिप्टो खरीद रहें है जबकि कुछ लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी करेंसी को बेच भी रहे है.
आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने तथा बेचने के लिए अपनी एक वेबसाइट बना सकते है. जब किसी करेंसी का कीमत घट जाए तो आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से उसको खरीद सकते है तथा कीमत बढ़ने पर उसी करेंसी को बेच कर पैसे कमा सकते है.
इसके अलावा आप अपने फ़ोन के माध्यम से बिना किसी वेबसाइट के भी यह कार्य कर सकते है. फ़ोन से करेंसी खरीदने तथा बेचने के लिए आप प्लेस्टोर अथवा एप्पलस्टोर पर उपलब्ध apps का सहारा ले सकते है.
क्रिप्टो करेंसी माइनिंग
क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग भी आपके लिए आय के एक अच्छा साधन हो सकती है. जैसा की हमने पहले भी उल्लेख किआ है की किसी भी करेंसी के मेंटेनेंस के लिए उसकी माइनिंग की जाती है तथा जिसके लिए मैनपावर की जरूरत पडती है.
यदि आप क्रिप्टो माइनिंग का कार्य करते है तो करेंसी के ओनर्स आपको इस कार्य के बदले में क्रिप्टोकरेंसी देते है. यह करेंसी आपके व्यक्तिगत वोलेट में जाती है जिसका प्रयोग आप अपने किसी कार्य में या फिर उसको बेचकर पैसे कमाने में कर सकते है.
माइनिंग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है.
क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग
ट्रेडिंग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है जो की कई मायनो में आसान तथा सस्ता भी है. आप अन्य करेंसीज तथा शेयर मार्किट की तरह क्रिप्टो में भी ट्रेडिंग कर सकते है तथा इसके लिए आपको ढेर सारे apps भी मिल जाएँगे.
हालाँकि ट्रेडिंग हर बार फायदेमंद नहीं होता है और कई बार लोगो को इसकी लत भी लग जाती है, किन्तु यदि आप पेशेंस के साथ ट्रेडिंग करते है तो इसके फायदे भी काफ़ी ज्यादा अच्छे साबित हो सकते है.
यह क्रिप्टोकरेंसी से कमी के कुछ बहुचर्चित प्रकार है, इनके अलावा मार्किट में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी उपलब्ध है.
क्रिप्टो करेंसी कैसे ख़रीदे? (How to buy cryptocurrency)
क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना बहुत ही आसान है. आप वेबसाइट तथा apps का प्रयोग करके बड़ी आसानी से क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते है.
सबसे पहले आपको crypto.com पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके बाद अपनी पसंद तथा मार्किट के अनुरूप एक अच्छी करेंसी का चुनाव करना होगा. इतना करने के बाद आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स देनी होंगी तथा पेमेंट डिटेल्स को ऐड करना होगा. अब आप करेंसी खरीदने के लिए एलीजीबल हो जाएँगे.

क्रिप्टोकरेंसी कैसे बेंचे? (How to sell cryptocurrency)
क्रिप्टोकरेंसी को बेचना भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने जितना ही आसान है. आमतौर पर आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपनी करेंसी को बेच सकते है. यहाँ आप किसी भी ऐसी वेबसाइट की मदद ले सकते है जो क्रिप्टोकरेंसी खरीदने तथा बेचने का कार्य करती है.
वेबसाइट तथा बायर का चुनाव करते समय उसकी विश्वसनीयता का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. आपको सिर्फ ऐसी ही वेबसाइट पर अपनी करेंसी बेचनी चाहिए जिसका इतिहास अच्छा हो तथा जहाँ ठगी का कोई भी केस न हो.
क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने के बेहतरीन टिप्स
वैसे तो क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने या इससे सीधा फायदा लेने का कोई निश्चित मंत्र नहीं है, और न ही तो कोई तरीका मार्केट को आपके अनुरूप कर सकता है. बावजूद इसके यदि आप इन्वेस्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखते है तो आपके फायदे की संभावनाए बढ़ जाती है.
इन्वेस्ट करने से पहले रखें निम्न बातों का ध्यान;
विधिवत रिसर्च करे
जैसा की आप जानते है किसी भी कार्य को करने या फिर उस पर अपनी पूंजी लगाने से पहले उसकी विधिवत पड़ताल करना नितांत आवश्यक होता है. अब चूँकि क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना एक जोखिम का कार्य है तथा इसमे लाभ तथा हानि दोनों की बराबर सम्भावना है आपको इसके बारे में विधिवत रिसर्च करनी ही होगी.
अपनी रिसर्च में आप क्रिप्टोकरेंसी, ब्लाकचैन, IC-15 आदि को शामिल कर सकते है. इसके साथ ही क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने से पहले आपकों सभी करेंसीज का मूल्याकन, उनके उतार चढाव तथा भविष्य में उनके महत्व आदि को भी समझने की आवश्यकता होती है.
हर इनफार्मेशन को रिचेक करें
क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट डीसेंट्रलाइज्ड होता है तथा इसको कोई भी रेगुलेट नहीं करता है अतः इससे जुडी कोई हर जानकारी हर बार सही नहीं हो सकती. इसलिए औरो पर आंखमूँद कर भरोसा करने की बजाय किसी भी जानकारी को इन्टरनेट पर जाँच परख ले.
क्रिप्टोकरेंसी में धोखा धडी के तथा फर्जीवाडे का डर होता है खासतौर पर ऐसी धोखधडी जिसमे लोग आपको गलत जानकारी देकर आपकी करेंसी को सस्ते दामों पर खरीद लेते है.
अपनी रिसर्च पर भरोसा करें
वैसे तो क्रिप्टोकरेंसी के ups एंड downs के बारे में प्रमाणित रूप से कोई कुछ भी नहीं कह सकता. बावजूद इसके मार्केट में बहुत सारे लोग मार्केट एनालिटिक्स तथा ट्रेंड एक्सपर्ट्स बने बैठे है. इनमे से कुछ तो सिर्फ और सिर्फ तुक्के की दम पर अपना बिज़नेस चला रहे है.
ऐसे लोग न सिर्फ आपसे ठगी कर सकते है बल्कि आपके पैसे को भी गलत जगह पर इन्वेस्ट करवा कर आपका पैसा डुबा सकते है. इसलिए आपके लिए जरुरी है की आप हर किसी पर भरोसा न करें और अपनी रिसर्च के दम पर ही इन्वेस्ट करें.
एक साथ अधिक पैसा न डाले
किसी भी करेंसी का मूल्य बाजार के अनुसार घटना बढ़ता रहता है और कई बार गिरावट बहुत ज्यादा भी हो सकती है. ऐसी में यदि आप अपनी सम्पूर्ण जमापूंजी या फिर जमापूंजी का बड़ा हिस्सा क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर देते है तथा वह डूब जाता है तो यह आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान भी साबित हो सकता है.
हालाँकि ऐसा बहुत कम बार होता है की आपकी सम्पूर्ण पूंजी डूब जाए फिर भी यदि आप नए इन्वेस्टर है और आपकी पहली इन्वेस्टमेंट से ही बड़ा घाटा हो जाए तो सायद ही आप आगे इन्वेस्टमेंट कर पाए और सिर्फ नुकसान में ही रह जाए. इसलिए थोडा थोडा करके इन्वेस्ट करें और कोसिस करें की सारा पैसा एक ही करेंसी में डालने की बजाए 3 से 4 करेंसीज में इन्वेस्ट करे.
धैर्य से काम ले
चाहे शेयर मार्केट हो या क्रिप्टोकरेंसी सभी में धैर्य की बहुत अधिक जरुरत पड़ती है. यदि आप धैर्य नहीं रख पाते है तथा नुकसान के समय में गिवअप कर देते है तो आप कभी भी अच्छे इन्वेस्टर नहीं बन सकते. साथ ही यदि आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा की उम्मीद कर लेते है तो सायद यह भी आपके लिए घाटे का ही सौदा होगा.
इसलिए हमेसा याद रखे की मार्केट हमेशा उठता गिरता रहता है, और यदि आज आपकी करेंसी पाताल में जा रही है तो कल सायद वाही करेंसी आपको आसमान की भी सैर करादे.
जल्दबाजी न करे
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया बहुत ही ज्यादा लुभावनी है और हर करेंसी अपने विशेष गुणों से आपको अपनी ओर आकर्षित करती है. किन्तु यहाँ आपको सावधानी बरतने तथा सोच समझ कर इन्वेस्ट करने की जरूरत है. यदि आप जल्दबाजी में किसी एक ही करेंसी में इन्वेस्ट कर देते है या फिर बिना चेक किए ही किसी भी करेंसी में इन्वेस्ट करते है तो नुकसान होने का ख़तरा बढ़ जाता है.
Also Read:
- Top 10 Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज 2022
- Interenet से पैसे कैसे कमाए Online पैसा कमाने के तरीके
बॉटम लाइन
क्रिप्टो करेंसी बाजार जोख़िमो के अधीन कार्य करती तथा इसमें वित्तीय जोखिम की संभावनाए शामिल है. कहने को भले ही सैकड़ो लोग क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके करोड़पती बन गए है परन्तु कई मामले ऐसे भी है जहाँ लोग क्रिप्टो में इन्वेस्ट करके करोड़पती से लखपती भी बन गए है.
यहाँ हमारा कहने का मतलब है की क्रिप्टो करेंसी भले ही दुनिया का भविष्य मानी जा रही हो पर इसका मतलब ये कतई नहीं है की क्रिप्टो के बिना कोई भविष्य ही नहीं है. अतः क्रिप्टोकरेंसी में तब ही इन्वेस्ट करें जब आपकी पूंजी तथा आपके ब्रेड एंड बटर से ऊपर की हो.
उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी, चूँकि क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया बहुत ही विशाल तथा विस्तृत है इसलिए सब कुछ एक ही ब्लॉग में लिख पाना थोडा मुश्किल और ज्यादा बोरिंग हो जाता है. हम क्रिप्टो सम्बन्धी नए ब्लॉग के साथ वापस आएंगे, तब तक आप हमें कमेंट करके बताए की आपको अगले ब्लॉग में क्या चाहिए.
नोट: हम किसी भी तरह की crypto करेंसी या ट्रेडिंग का समर्थन नहीं करते है और न ही तो हमारे पाठको को ऐसा करने के लिए प्रेरित करते है.

श्री नरेंद्र के पास कन्टेन्ट राइटिंग में बहुमुखी प्रतिभा है। इन्हें इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. इन्होने Online Earn Money और बिज़नस Ideas जैसे कई ब्लॉग, हेल्थ आर्टिकल्स तथा स्क्रिप्ट लिखी हैं। उन्होंने डीप एनालिसिस न्यूज नाम के एक न्यूज चैनल में भी काम किया है।
कन्टेन्ट राइटिंग के अलावा, श्री नरेंद्र को कविता लेखन में बहुत रुचि है और उन्होंने कई कविताएँ भी लिखी हैं।
Very good post. I absolutely appreciate this website. Stick with it!