मस्कार मित्रो! हमारा आज का ब्लॉग Top Plastic Business Ideas in Hindi प्लास्टिक, इसके उपयोग तथा इससे जुड़े बिज़नेसेस से सम्बंधित है. नए बिज़नेस की तलाश कर रहे लोग जरुर पढ़े.
मित्रो जैसा की आप जानते है की प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जिसका प्रयोग लगभग हर तरह के यन्त्र, वाहन तथा मशीनरी में होता है. नतीजतन इसका मार्केट भी बहुत बड़ा तथा व्यापार के द्रष्टिकोण से अत्यधिक सम्रद्ध है. प्लास्टिक से जुड़े बिज़नेस कभी भी डूबते नही है जिसकी प्रमुख वजह प्लास्टिक की कभी न ख़त्म होने वाली मांग है.
ऐसे में यदि आप Plastic Business Ideas in Hindi में रूचि लेते है तो ये कहीं न कहीं आपके लिए एक फ़ायदे का सौदा साबित होगा. अधिक जानकारी के लिए कृपया इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें.
Table of Contents
क्या होता है प्लास्टिक?

साधारण भाषा में कहें तो प्लास्टिक एक प्रकार का पॉलीमर होता है जो विभिन्न पदार्थो से मिलकर बना होता है. यह एक ऐसा ठोस होता है जिसे ऊष्मा और हीट की मदद से किसी भी आकार में ढाला जा सकता है. कहने को तो लोहा तथा अन्य पदार्थ भी गर्म करके तोड़े या मरोड़े जा सकते है किन्तु प्लास्टिक की प्रकृति अन्य धातुओ की तुलना में काफी अधिक फ्लेक्सिबल होती है तथा इसको कम ऊष्मा पर भी आकार दिया जा सकता है.
स्टडीज के अनुसार सबसे पहला सिंथेटिक प्लास्टिक सेल्यूलोज से बनाया गया था. जबकि दूसरा प्लास्टिक 1872 में विनाइल क्लोराइड के बहुलक से बनाया गया था.
प्लास्टिक प्रमुख रूप से दो प्रकार के होते है जिनको थर्मोप्लास्टिक तथा थर्मोसेटिक प्लास्टिक के नाम से जाना जाता है. वही उपयोग के आधार पर भी प्लास्टिक दो प्रकार के ही होते है. चूँकि हमारा आज का ब्लॉग प्लास्टिक बिज़नस आइडियाज (Plastic Business Ideas) पर आधारित है अतः हम यहाँ प्लास्टिक के उपयोग के आधार पर वर्गीकरण की चर्चा करेंगे.
कम घनत्व वाले प्लास्टिक
ये ऐसे पोल्य्मेर्स अथवा बहुलक होते है जिनके परमाणुओ का घनत्व अपेक्षाकृत कम होता है. इस प्रकार के प्लास्टिक्स का प्रयोग मुख्यतः कम भार उठाने के लिए किआ जाता है जैसे कवरिंग मटेरियल व कैरी बैग आदि. पालीथीन एक कम घनत्व वाला प्लास्टिक है.
उच्च घनत्व वाले प्लास्टिक
ये ऐसे प्लास्टिक्स होते है जिनमे परमाणुओं का घनत्व अपेक्षाकृत अधिक होता है. इन प्लास्टिक का प्रयोग भारी माल उठाने आदि के लिए किआ जाता है. साथ ही ये प्लास्टिक कंटेनर आदि बनाने में भी प्रयोग किये जाते है. इस प्रकार के प्लास्टिक्स की श्रेणी में पाली प्रोपिलीन, पाली विनाइल, पाली स्टाइरिन आदि बनाने के लिए किआ जाता है. इन प्लास्टिक्स को रीसायकल किआ जा सकता है.
प्लास्टिक का महत्त्व तथा उपयोग

वैसे देखा जाए तो प्लास्टिक के उपयोग तथा महत्व कम और नुकसान ज्यादा है. प्लास्टिक के नुकसान तथा इसके अपशिष्टो को ख़तम करने के लिए वैज्ञानिक लगातार खोज कर रहे है तथा सरकारे भी लगातार प्लास्टिक्स को ठीक ढंग से प्रयोग करवाने के लिए नए नए कानून ला रही है. बावजूद इसके दुनिया में अभी तक कोई ऐसा देश नहीं है जहाँ प्लास्टिक शत प्रतिशत बैन हो.
इस तथ्य से इतना तो पता चल ही जाता है की प्लास्टिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण पदार्थ है. यह एक ऐसा पदार्थ है जिसका प्रयोग लगभग हर इंडस्ट्री में होता है. कोई भी इंडस्ट्री कोई भी देश प्लास्टिक के प्रयोग से अछूते नहीं है. चाहें मोटर पार्ट्स हो, कैरी बैग हो, किसी टूल के हैंडल हो सभी चीजो में कहीं न कहीं प्लास्टिक का प्रयोग होता है.
आगे जब आप हमारे Top Plastic Business Ideas को पढेंगे तो आपको प्लास्टिक के उपयोग तथा इसके महत्त्व के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी.
तो चलिए अब और अधिक भूमिका न देते हुए सीधा बात करते है प्लास्टिक बिज़नेस के बारे में.
ऐक्रेलिक बटन मैन्युफैक्चरिंग | Acrylic Button Manufacturing

ऐक्रेलिक बटन निर्माण का बिज़नस आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया (Business Idea in Hindi) साबित हो सकता है. ऐक्रेलिक बटन अथवा शर्ट में लगाया जाने वाला बटन हर मौषम मांग में ही रहता है तथा इसकी सेल व्होलसेल तथा फुटकर दोनों ही रूपों में काफी अच्छी मानी जाती है.
चूँकि यह एक कम लागत लेने वाला आसान बिज़नस है इसलिए हमने इसको Top Plastic Business Ideas in Hindi की लिस्ट में सबसे उपर रखा हुआ है.
एयर बबल पैकेजिंग रैपर | Air Bubble Packaging Wrapper

एयर बबल रेपर हमेशा से पैकेजिंग के लिहाज से एक अच्छा विकल्प माने जाते है. इन रेपर का प्रयोग करके आप किसी भी कमजोर से कमजोर माल को आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुंचा सकते है. एयर बबल पैकेजिंग रेपर प्रयोग में जितने अधिक प्रयोगशाली तथा अच्छे होते है इनका उत्पादन उतना ही अंडररेटेड माना जाता है.
ऐसे में एयर बबल पैकेजिंग रेपर का निर्माण आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है. इसका बिज़नेस कर न सिर्फ अच्छा खासा पैसा कमा सकते है बल्कि मार्केट की मांग को भी पूरा करने में मदद कर सकते है.
ब्लो मोल्डेड प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग

प्लास्टिक based बिज़नेस और भी मुनाफेदार हो जाते है जब आप प्लास्टिक्स का प्रयोग रेडी तो यूज प्रोडक्ट्स बनाने के लिए करते है. ऐसे प्रोडक्ट्स आप सीधा मार्केट में ले जा सकते है तथा थोक व फुटकर दोनों ही प्रकार से सेल कर सकते है.
ब्लो मोल्डेड प्लास्टिक्स का प्रयोग आप बाल्टी, मग, जग तथा अन्य डेली उपयोग में आने वाली घरेलु वस्तुओ में कर सकते है. यह Plastic Business Idea छोटे से छोटे मार्केट में भी कारगर साबित होगा तथा इसमें नुकसान होने का खतरा बहुत ही कम है.
डिस्पोजेबल प्लास्टिक कप ग्लास निर्माण

चाहें मौका शादी विवाह का हो या फिर किसी सांस्कृतिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम का डिस्पोजेबल प्लास्टिक कप गिलास की आवश्यकता लगभग हर जगह पड़ती है. अब चूँकि भारत देश में उत्सव कभी भी बंद नहीं होते अतः प्लास्टिक कप्स का कारोबार भी साल के बारह महीने चलता रहता है. अगर आप इस बिज़नस में उतरते है तो यकीनन आपको अच्छा अनुभव प्राप्त होगा.
आजकल तो भारत सरकार खुद भी डिस्पोजेबल कप ग्लास के बिज़नस को प्रमोट कर रही है. सरकार पंचायत सखियों को मुफ्त में मशीन देकर ग्लास बनाने की पेशकस कर रही है.
Also Read:
- भारत में Top 15 सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas)
- एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी | Agriculture Business ideas in Hindi
- Top 10 Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज 2022
डिस्पोजेबल प्लास्टिक सिरिंज का निर्माण
प्लास्टिक सिरिंज बनाने का बिज़नेस भी एक अच्छा प्लास्टिक आधारित (Top Plastic based Business) बिज़नेस है. वास्तव में प्लास्टिक सिरिन्ज्स का प्रयोग इंसानों तथा जानवरों दोनों के शरीर में किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ इंजेक्ट करने के लिए किया जाता है.
प्रमुख रूप से ये तरल पदार्थ बीमारी आदि की दशा में प्रयोग में लाये जाते है. अब चूँकि बीमारी एक ऐसी चीज है जो कभी भी ख़त्म नही होती अतः इससे बचने के उपकरण भी कभी भी ख़त्म नही होने चाहिए. यहाँ तक की कोरोना की दूसरी लहर के बाद से स्वयम सरकार मेडिकल सम्बन्धी सभी व्यापारों को काफी ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है.
एच डी पी ई बैग मैन्युफैक्चरिंग
एच डी पी ई बैग अर्थात हाई डेंसिटी पाली एथलींन बैग प्लास्टिक बिज़नेस के लिहाज से एक अच्छा विकल्प माने जाते है. ये किसी भी माल को नमी तथा सड़ने से बचाने के लिए जाने जाते है. साथ ही ये प्लास्टिक्स विषैले भी नहीं है, जिस कारण इनकी लोकप्रियता और भी बढ़ जाती है. ये बैग वजन में काफी ज्यादा हलके होते है जिसके चलते इनका प्रयोग और अधिक व्यावहारिक हो जाता है.
ऐसे में यदि आप प्लास्टिक PP बैग बनाने का निर्णय लेते है तो यह यकीनन आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा.
पेट जार अथवा पालीमर बोतल निर्माण
विशेषज्ञों की माने तो आने वाले 6 वर्षो में देश में प्लास्टिक उद्योग द्वारा पालीमर की खपत लगभग दोगुनी होने वाली है. ऐसे में यदि आप पेट जार अथवा पालतू जानवरों के लिए प्रयोग की जाने वाली बोतलों का निर्माण करने का बिज़नेस डालते है तो आपके व्यापार के सफल होने के चांसेस और अधिक बढ़ जाते है.
फार्मास्यूटिकल स्ट्रिप मैन्युफैक्चरिंग
इन स्ट्रिप्स का प्रयोग दवाओ जैसे टेबलेट्स तथा कैप्सूलस को हवा तथा नमी आदि से बचाने के लिए किआ जाता है. यह व्यापार छोटे तथा मध्यम पैमाने पर भी शुरू किआ जा सकता है, जिसमे लागत कम तथा मुनाफा अधिक होता है. हालाँकि इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको पहले मार्केटिंग पर कार्य करना होगा और उचित मांग होने पर ही मैन्युफैक्चरिंग का स्तर तय करना होगा.
Plastic कैरी बैग का बिज़नेस
प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग लगभग हर घर में हर रोज किआ जाता है. सायद यही वजह है की थैलियों का दिन-ब-दिन बढ़ता भी जा रहा है. यदि आप Top Plastic Business Ideas in Hindi के इस बिज़नेस में रूची लेते है तो यह आपके लिए फायदे का सौदा होगा. हालाँकि इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको कई तरह के सरकारी पेंचो का सामना करना पड़ सकता है.
Plastic जैरी के डिब्बे बनाना
प्लास्टिक जैरी के डिब्बे बनाने का बिज़नस भी काफी ज्यादा प्रचलित माना जाता है. आमतौर पर ये डिब्बे वाणिज्यिक तथा औधोगिक पैकेजिंग के काम में आते है. भिन्न भिन्न रंग तथा आकार के डिब्बे बनाना अपने आप में एक विशेष अनुभव होता है, और जब आप आर्ट के साथ ही आमदनी भी प्राप्त करते है तब तो फिर सोने पर सुहागा.
PVC बैटरी कंटेनर निर्माण
बैटरी कंटेनर्स की मैन्युफैक्चरिंग करना एक आसान तथा मुनाफेवाला Plastic Business Idea है. यह एक छोटा तथा कम लागत वाला बिज़नेस है जिसको आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है. कुल मिलाकर यदि आप कम लागत के साथ घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो यह बिज़नस सिर्फ आपके लिए ही है.
PVC लेपित इलेक्ट्रिक वायर
इलेक्ट्रिक वायर्स की जरुरत लगभग हर प्रकार की बिल्डिंग तथा शॉप्स में होता है. यहाँ तक खुले मैदान में कोई कार्यक्रम करवाने के लिए भी इलेक्ट्रिसिटी प्रवाहित करने के लिए PVC लेपित वायर्स की जरुरत होती है. चूँकि प्लास्टिक लाइट का कुचालक होता है इसलिए यह वायर के ऊपर लपेटा जाता है. ऐसा करने से लोग इलेक्ट्रिसिटी के डायरेक्ट संपर्क में आने से बचे रहते है.
PVC इन्सुलेशन टेप
इलेक्ट्रिसिटी संचार के लिए प्लास्टिक टेप का बहुत अधिक महत्व होता है. PVC टेप का प्रयोग हर उस जगह होता है जहाँ वायर की जरुरत पड़ती है. अतः आप PVC टेप का बिज़नस भी कर सकते है.
प्लास्टिक PVC पाइप निर्माण
PVC पाइप निर्माण का उद्योग आपके लिए एक अच्छा बिज़नस विकल्प हो सकता है. हालांकि यह Plastic Business Idea लागत के मामले में उतना अधिक आसान नहीं है. हालाँकि ज्यादा लागत के साथ ही यह बिज़नस मुनाफा भी ज्यादा देता है.
रेन कोट निर्माण
बारिश का मौसम आ रहा है और सभी मौसमो की भाँती ये मौसम भी साल में एक बार 4 माह के लिए जरुर आता है. इस मौसम में लोगो की बेसिक जरुरत होती है एक अच्छा रेन कोट. यदि आप ऐसे में उनको एक प्लास्टिक बिल्ट रेन कोट बेचेंगे तो आपका बिज़नस सफ़ल जरुर होगा.
चश्मे के फ्रेम
चश्मे के फ्रेम कम लागत पर ज्यादा मुनाफा देने वाले प्लास्टिक प्रोडक्ट्स है. बस एक बार आवश्यक मशीनरी पर खर्चा करना होगा. तो यदि आप चाहें तो प्लास्टिक स्पेक्टेकल फ्रेम्स का बिज़नस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
वाटर टैंक या जल भण्डारण टैंक
वाटर टैंक्स की जरुरत लगभग हर घर में होती है, विशेष रूप शहरी क्षेत्रों में. वैसे तो मार्केट में पारंपरिक स्टील टैंक्स अभी भी उपलब्ध है पर प्लास्टिक टैंक्स का प्रयोग अधिक लोकप्रिय है. ये टैंक्स जंग तथा अन्य प्रकार के आघातों से अधिक सुरक्षित माने जातें है. अतः वाटर टैंक का बिज़नस Top Plastic Business Ideas in Hindi की लिस्ट का सबसे अधिक मुनाफे वाला बिज़नेस भी साबित हो सकता है.
बॉटम लाइन
प्लास्टिक आधारित बिज़नस फायदेमंद तो होते है किन्तु प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत नुकसानदेह होता है. ऐसे में सरकारे प्लास्टिक बिज़नस पर ढेर सारे नियम लागू करती है और कई बार ये नियम आम व्यापारियों के लिए बड़ा चैलेंज साबित हो जाते है.
आपसे अनुरोध है कि बिज़नस सुरु करने से पहले उससे जुड़े नियम तथा शर्तो को अच्छे से समझ ले. बाकि किसी भी टॉपिक पर अधिक जानकारी के लिए कृपया कमेंट करे. धन्यवाद!

श्री नरेंद्र के पास कन्टेन्ट राइटिंग में बहुमुखी प्रतिभा है। इन्हें इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. इन्होने Online Earn Money और बिज़नस Ideas जैसे कई ब्लॉग, हेल्थ आर्टिकल्स तथा स्क्रिप्ट लिखी हैं। उन्होंने डीप एनालिसिस न्यूज नाम के एक न्यूज चैनल में भी काम किया है।
कन्टेन्ट राइटिंग के अलावा, श्री नरेंद्र को कविता लेखन में बहुत रुचि है और उन्होंने कई कविताएँ भी लिखी हैं।