भारत में Top 15 सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas)

नमस्कार दोस्तों! आज मै आपको भारत में Top 15 सबसे सफल स्माल बिज़नेस के बारें में बताऊंगा. आप इन छोटे किन्तु महत्वपूर्ण बिज़नेस को सुरु करके न सिर्फ अच्छी खासी आमदनी बना सकते है बल्कि अच्छा पैसा इकट्ठा होने पर अपने बिज़नेस को बड़ा भी कर सकते है. 

हमारे बड़े बुजुर्ग कहते है की कोई भी काम एक दिन में नही होता है पर एक सत्य तो ये भी है की  यदि लगन सच्ची और मेहनत अच्छी हो तो हर काम एक न एक दिन जरुर होता है. पर जो सबसे जरुरी बात है वह है सुरुआत. आप बुलंदियों पर तब तक नहीं पहुँच सकते जब तक आप सुरुआत नहीं करते. 

यदि आप भी अपने मालिक बनना चाहते है और एक अच्छे स्माल बिज़नेस आईडिया (Small Business Ideas) के बारे में सोच रहे है तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है. 

तो आइये जानते है क्या है भारत में टॉप 15 सबसे सफल स्माल बिज़नेस आइडियाज (Top 15 Small Business Ideas in Hindi)

दोस्तों इससे पहले की हम लोग हमारे बिज़नेस आइडियाज पर चर्चा करें, जरुरी है की आप लोग स्माल बिज़नेस तथा इसके महत्व के बारे में समझ ले. 

Table of Contents

क्या होते है स्माल बिज़नेस? (What are businesses)

दोस्तों अर्थशात्र के अनुसार व्यापार का मतलब वस्तुओ तथा सेवाओ का आदान प्रदान कर मुनाफ़ा या फिर अन्य प्रकार का फायदा प्राप्त करना होता है. साधारण शब्दों में कहें तो जब आप किसी व्यक्ति को उसके लिए उपयोगी वस्तु या सेवा प्रदान करते है तथा बदले में उससे अपने फायदे हेतु पैसा या सेवा लेते है तो उसको व्यापार कहा जाता है. 

उदहारण के लिए आप ऑटो टैक्सी का बिज़नेस ही ले लीजिये. जब आप अपने कॉलेज या दफ्तर जाते समय अपनी मेहनत को कम करने तथा समय को बचाने के लिए ऑटो टैक्सी आदि की मदद लेते है तो बदले में टैक्सी चालक को पैसे देते है. यहाँ आपने ऑटो की सुविधा के बदले में मालिक को पैसे दिए और आप दोनों का ही फायदा हुआ. अतः यह एक प्रकार का व्यापार है. 

वैसे तो व्यापार कई प्रकार का होता है किन्तु मोटा माटी रूप से यह 2 प्रकार का होता है, छोटा व्यापार तथा बड़ा व्यापार. वैसे तो शाहरुख़ खान साहब ने कहा है की कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता फिर भी यदि बात दोनों में अंतर करने की हो तो दोनों में निम्न अंतर हो सकते है;

  • छोटा व्यापार कम पूंजी के साथ सुरु किआ जाता है तथा कई बार इसका दायरा निश्चित होता है. 
  • बड़ा व्यापार अधिक पूंजी के साथ बड़े पैमाने पर किआ जाता है तथा इसका दायरा ज्यादातर विस्तृत होता है. 
Small Business Ideas in India

छोटे बिज़नेस के लाभ (Benefits of Small Business) 

भारत में 15 सबसे सफल स्माल बिज़नेस आइडियाज (Top 15 Small Business Ideas in India) जिनके बारे में हम आज चर्चा करने वाले है, उनसे आपको निम्न फायदे प्राप्त होंगे. 

खुद के मालिक

वो कहते है न की स्वर्ग का नौकर होने से बेहतर है की आप नरक के राजा बन जाए क्योंकि वहां कम से कम आप किसी की गुलामी तो नही करेंगे. खैर क्या राजा क्या प्रजा ये तो सब गुजरी बातें है पर सच्चाई तो यह है की खुद का मालिक होने में जो मजा है वह नौकरी में नहीं. 

और समस्या ये है की पैसों की तंगी के चलते हर कोई बड़े बिज़नेस का मालिक तो बन नहीं सकता. इसलिए छोटे बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा यही है की ये आपको सीमित पैसो में ही मालिक बनने का मौका देता है. 

कम इन्वेस्टमेंट मतलब कम रिस्क 

छोटे व्यापार हमेसा कम लागत से स्टार्ट किए जाते है तथा इससे सम्बंधित लोगो की संख्या भी काफी कम होती है. अब जब सुरुआत कम पैसो से हुई है तो व्यापार डूबने या बंद करने की स्थिति में नुकसान भी कम ही होगा. अतः छोटे बिज़नस का एक फायदा ये भी है की इसमें आपका रिस्क बहुत कम रहता है. 

इसके साथ ही यदि आपके पास अच्छी खासी पूंजी हो तो बिज़नस डूबने के बाद भी दुसरा बिज़नेस आसानी से डाल कर नई सुरुआत भी कर सकते है. 

सीमित अनुभव के साथ सुरुआत 

छोटे बिज़नस की सबसे अच्छी बाद यह है की आप इसको कम या सिमित अनुभव के साथ भी सुरु कर सकते है. समय के साथ आपको अनुभव व तजुर्बा मिलता जाएगा और कालांतर में आप अपने काम के विशेषज्ञ हो जाएगे. 

साथ ही छोटे स्टार्टअप्स डालने के लिए आपके पास कोई विशेष डिग्री डिप्लोमा (MBA, मैनेजमेंट) आदि की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप दसवीं अथवा बारहवीं पास करके भी ये बिज़नस आसानी से डाल सकते है. 

कम मैनपावर 

लगभग हर प्रकार के स्माल बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas in Hindi) कम लागत तथा कम मैनपावर पर आधारित होते है. ज्यादातर छोटे व्यापार आप अकेले या फिर अपनी फॅमिली जैसे की आपके भाई या फिर पत्नी आदि की मदद से शुरू कर सकते हैं. 

पार्टटाइम 

हमारे आज के हिंदी बिज़नस आइडियाज (Business ideas in  Hindi) की लिस्ट में हमने कुछ ऐसे स्माल बिज़नस सम्मलित किए है जिनको आप अपने मुख्य व्यवसाय के साथ पार्ट टाइम रूप से भी कर सकते हैं. इसका सीधा मतलब ये है की यदि आपका मुख्य व्यवसाय आपको अच्छी इनकम नहीं दे पा रहा है और आप उसको बंद भी नहीं करना चाहते है तो भी आप स्माल बिज़नस का रुख कर सकते है. 

छोटे शहर में भी आसानी से ऑपरेट कर सकते है 

आज के इस डिजिटल युग पूरे देश का मार्केट और कस्टमर आपके फ़ोन से सीधा जुड़ा हुआ है अतः आपको अपना बिज़नस ऑपरेट करने के लिए किसी बड़े शहर जाने की भी जरुरत नहीं है. आप अपने माल को अपने ही शहर में रह कर आसानी से खरीद, बना या फिर बेच सकते है. 

हमारे Top 15 Small Business की सूचि में ज्यादातर व्यवसायों हेतु जरुरी कच्चा माल छोटे शहरों में भी उपलब्ध है और जरुरत पड़ने पर आप कच्चे माल को बड़े शहरो से भी आसानी से मंगवा सकते है. अतः प्रोडक्ट उत्पादन हेतु आपको किसी अन्य शहर में रहने की कतई आवश्यकता नहीं होगी. 

जबकि माल को बड़े शहरो या फिर देश के किसी भी कोने में बेचने के लिए आप Amazon तथा Flipkart जैसी E-commerce वेबसाइट का सहारा ले सकते है. 

इस पूरे टॉपिक पर हमने आलरेडी एक डेडिकेटेड ब्लॉग डाला हुआ है. पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करे

सहज तथा आसान 

ज्यादातर स्माल बिज़नस बहुत ही आसान होते है जिनको आप बिना किसी कठिनाई के बहुत ही सरल रूप से कर सकते है. बिना किसी टेक्निकल ज्ञान तथा बड़े बड़े खर्चो के इतर हमारे आज के ब्लॉग में आप ऐसे ही Top 15 Small Business के बारे में पढेंगे जिनको आप एकदम आसानी से घर बैठे कर पाएँगे. 

तो आइये जानते है आपके लिए इंडिया में सबसे अच्छा बुसिनेस कौन सा है- 

1. लिज्जत पापड़ का बिज़नस 

लिज्जत पापड़ का बिज़नस स्माल बिज़नस की सूची में शीर्ष पायदान पर है. इस बिज़नस की सुरुआत तथा उसकी सफलता की कहानी ही अपने आप में एक मिसाल है. जानकारों की माने तो लिज्जत पापड़ के व्यापार की सुरुआत तक़रीबन 80 रूपए के कुल इन्वेस्टमेंट के साथ हुई थी जबकि आज इसका बिज़नस लगभग 800 करोड़ का हो गया है. 

सुरुआत में इस बिज़नस के साथ 10 से भी कम महिलाऐं जुडी हुई थी जबकि आज 40 हजार से भी ज्यादा युवतियां इस व्यापार को कर रही है. कहने का मतलब ये है की यदि आप पापड़ के बिज़नस में रूचि लेते है तो यह आपको मालामाल बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 

क्या होता है लिज्जत पापड़? 

लिज्जत शब्द उर्दू की खुसबू लपेटे हुए अपने आप में एक शाही अल्फाज़ है वहीं पापड़ एक ऐसे स्नैक का पर्याय है जिसे लोग बिना भूख के भी खा सकते है. वास्तव में पापड़ भिन्न भिन्न दालों से बने रोटी के आकार के एक खाद्य पदार्थ को कहते है. यह रोटी वजन में बहुत ज्यादा हलकी तथा स्वादिष्ट होती है. इसको आप कभी भी चाहें भोजन के पहले, भोजन के साथ या फिर भोजन के बाद भी खा सकते है. 

बाजार में उपलब्ध पापड़ सामान्य रूप से आधे पके हुए होते है जिनको आप सिर्फ और सिर्फ तेल या रिफाइंड में तल कर आसानी से खा सकते है. इनको तैयार करना मैगी से भी आसान है और यही चीज लिज्जत पापड़ को और भी ख़ास बना देती है. 

पापड़ की खपत 

लिज्जत पापड़ को हमारी Top 15 small business की सूची में शीर्ष पर रखने की मुख्य वजह इसकी विश्वव्यापी खपत ही है. यह लगभग हर तरह के त्यौहार, पार्टी फंक्शन में बड़े चाव से खाया जाता है तथा लगभग सभी धर्मो तथा संस्कृतियों को मानने वाले लोग इसे अपनी डाइनिंग टेबल पर रखना पसंद करते है. 

पापड़ हर सीजन में खाया जाने वाला भोज्य पदार्थ है जिस कारण इसका बाजार कभी भी ठंडा नहीं पड़ता. अतः पापड़ की खपत हिंदुस्तान के हर घर में होती है. इतना ही नहीं लिज्जत पापड़ को पसंद करने वाले विदेशी लोगो की संख्या में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. 

पापड़ का लघु उद्योग कैसे शुरू करे? 

यह उद्योग शुरू करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको इस व्यापार से जुड़े कुछ जरुरी उपकरणों तथा कच्चे माल का प्रबंध करना होगा. वैसे तो आप प्रारंभ में सारा काम अपने हाथों से भी कर सकते है. फिर भी यदि आप अपने बिज़नस को लॉन्ग टर्म करने की सोच रहे है तो आपको निम्न उपकरणों की जरुरत होगी. 

  • Grinding machine 
  • Mixing machine 
  • Sieve set 
  • Electric Papad press machine 
  • Drying machine with trolley 
  • Water tank 
  • Pouch sealing machine 

नोट: ऊपर लिखें हुए सभी टूल्स का होना आवश्यक नहीं है. आप इन में से कुछ उपकरणों को खरीदे बिना भी अपने बिज़नस को आसानी से रन कर सकते है. उदहारण के लिए आप ड्राइंग मशीन की जगह खुली धुप से भी काम चला सकते है. 

लिज्जत पापड़ का लघु उद्योग कैसे शुरू करे? 

पापड़ का बिज़नस खाद्य पदार्थ से जुड़ा हुआ है अतः इसको शुरू करने से पहले आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत होगी. आपका पापड़ BIS (Bureau of Indian Standards) के तय मनको पर खरा उतरे उसके लिए आपको BIS तथा FSSAI द्वारा प्रदत्त लाइसेंस की आवश्यकता होगी. 

इसके तुरंत बाद आपको लिज्जत पापड़ से जुडी तमाम सामग्रियों को एकत्रित करना होगा. बाजार में कई तरह के पापड़ बिकते है तथा आपको अपने पापड़ के अनुसार कच्चे माल को इकट्ठा करने की जरुरत होगी. आप कच्चे माल में निम्न चीजें सम्मलित कर सकते है;

  • उर्द, मूंग, चना या फिर जिस भी दाल का पापड़ आप बनाना चाहे 
  • लाल मिर्च व काली मिर्च 
  • नमक 
  • हींग 
  • घी तथा तेल 
  • सोडियम बाई कार्बोनेट 
  • पानी आदि 

लिज्जत पापड़ बनाने की विधि 

उर्द की दाल का पापड़ बनाने के लिए आपको सबसे पहले दाल को ठन्डे पानी में भिगो देना है तथा लगभग १२ घंटे के लिए पानी में ही रखना है. अब जब दाल अच्छे से पानी में फूल जाए तो उसको पानी से बाहर निकाल कर खुले में फैला देना है. पूरा पानी सूख जाने के बाद दाल को पीस लेना है. 

पीसने के बाद घोट में सभी तरह के जरुरी मसालों को मिला देना है तत्पश्चात मिश्रण को चाहे हाथो से या फिर मशीन से पापड़ के आकार में ढाल लेना है. इसके तुरंत बाद आपको पापड़ को सुखा लेना है तथा उनकी पैकेजिंग आदि करके बिक्री हेतु तैयार कर लेना है. 

कैसे करे बिक्री 

पापड़ की बिक्री हेतु आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह के मार्केट का रुख कर सकते है. लोकल मार्केट में बेचने के लिए आपको क्षेत्र के बड़े तथा छोटे हर तरह के दुकानदार से मिल कर उनको आपका प्रोडक्ट बेचने के लिए बताना है. 

ऑनलाइन बिज़नस के लिए आप फ्लिप्कार्ट अमेज़न या फिर आपका खुद का मार्केटप्लेस बनवाकर सेल कर सकती है. 

2. कोचिंग सेण्टर 

Small Business Ideas - Coaching Center

मित्रों शिक्षा एक मात्र ऐसा यन्त्र है जो कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है चाहें परिस्थियाँ कुछ भी हो पर शिक्षा का महत्त्व कभी ख़त्म नही होता. ऐसे में यदि आपका व्यापार शिक्षा से ही जुड़ा हो तो बात सोने पर सुहागा वाली हो जाए. 

कोचिंग सेण्टर खोलने का स्माल बिज़नस आईडिया (Small Business Idea) आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है. लोग जितने ज्यादा जागरूक हो रहे है उतने ही ज्यादा शिक्षा को लेकर सजग भी हो रहे है. ऐसे में यदि आप भी स्माल बिज़नस डालने के विचार में है तो कोचिंग सेण्टर डालना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 

क्या होता है कोचिंग सेण्टर 

कोचिंग सेंटर उन प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को कहा जाता है जहाँ अध्यापक छात्रों को किसी विषय विशेष या फिर किसी परीक्षा विशेष की तैयारी कराते है. ये सेंटर्स किसी बोर्ड या फिर संस्था के अधीन कार्य नहीं करते है. 

कोचिंग सेण्टर का लघु उद्योग कैसे शुरू करे? 

अपना कोचिंग सेण्टर डालने के लिए ज्ञान के साथ ही पढ़ाने का तरीका तथा किसी विशेष विषय में अच्छी पकड़ का होना अत्यंत आवश्यक है. एक बार आप किसी विषय में अच्छी पकड़ बना लेते है तो उसके बाद आप कहीं पर भी अपना सेण्टर डाल सकते है. 

आवश्यक वस्तुएँ

  • बच्चो के बैठने हेतु सिटींग अरेंजमेंट 
  • ब्लैक/वाइट बोर्ड या फिर प्रोजेक्टर (बजट अनुसार) 
  • मार्कर/डस्टर 
  • प्रिंटर तथा कंप्यूटर (साप्ताहिक या मासिक परीक्षाओ हेतु) 

इन सबका अरेंजमेंट करने के बाद आप चाहें तो प्रचार प्रसार के उद्देश्य से अपने क्षेत्र में बैनर तथा होर्डिंग आदि भी लगवा सकते है. इतना होने के बाद आपको कुछ विशेष करने की आवस्यकता नहीं है. बच्चे खुद ही आप तक आते रहेंगे. 

बोनस पॉइंट 

कोचिंग हेतु बच्चो को आकर्षित करने के लिए आप अपने इंस्टिट्यूट के माध्यम से भिन्न भिन्न कम्पटेशन भी करवा सकते है. साथ ही मेधावी बच्चो को स्कालरशिप आदि देकर भी अपने इंस्टिट्यूट की पहुँच और अधिक बढ़ा सकते है. 

3. सहज जन सेवा केंद्र

Sahaj Jan Seva Kendra

आज कल सहज जन सेवा केंद्र भी काफी अच्छा मुनाफ़ा दे रहें है. आप किसी भी सहज केंद्र पर चलें जाए आपको हर केंद्र पर लोगो का हुजूम ही मिलेगा. और यदि आपका घर या दूकान किसी सरकारी संस्था जैसे की तहसील या फिर किसी बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी के पास हो तो मुनाफ़ा चार गुना हो जाता है. 

सहज जनसेवा केंद्र का स्माल बिज़नस कैसे शुरू करें? 

सहज केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा प्रदत्त एक विशेष प्रकार की ID की आवश्यकता होगी. इस ID को प्राप्त करने के लिए आप CSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. 

रजिस्ट्रेशन हेतु अनिवार्य बिंदु 

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो 
  • कम से कम 12वी पास 
  • आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र 
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान 

आवश्यक यन्त्र 

  • कंप्यूटर 
  • प्रिंटर 
  • कमरा 
  • बायोमेट्रिक स्कैनर 
  • बैटरी, कैमरा आदि 

इन सभी का प्रबंध करने के बाद आप सीधा अपने CSC को खोल सकते है. लोग खुद ही आपके पास आएंगे आपको कही भी जाने या कुछ भी अधिक करने की जरुरत नहीं है. 

बोनस पॉइंट 

CSC सेंटर पर हर वो चीज मौजूद होती है जो एक मिनी बैंक को डालने के लिए जरुरी है. अतः आप अपने सहज केंद्र के साथ मिनी बैंक भी डाल सकते है. यह बैंक आपके मुनाफे को दुगना करने में अहम् रोल निभाएगी. 

4. टिफ़िन सर्विस 

Tiffin Service in India

टिफिन सर्विस का व्यापार ज्यादातर बड़े शहरो में किआ जाने वाला बिज़नस है. यह बिज़नस उन जगहों पर भली भांति फलता फूलता है जहाँ लोग बाहर से आकर रहते है. ये जगह कोई बड़ी फैक्ट्री, बाजार तथा कोचिंग सेंटर्स के आस पास हो सकती है. 

इस बिज़नस के अंतर्गत आप अपने घर या फिर दूकान पर खाना बनाकर लोगो को उनके निवासस्थल या फिर कार्यस्थल पर दे सकते है. इस small business idea में काफी अच्छा मार्जन है तथा आप इसको आगे तक ले जा सकते है. 

टिफ़िन सर्विस का लघु उद्योग कैसे शुरू करें? 

यह सर्विस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको भोजन बनाने के लिए जरुरी बर्तन तथा भोजन को क्लाइंट तक पहुँचाने के लिए टिफ़िन का इन्तेजाम करना होगा. इसके बाद आपको आपके मेनू के अनुसार सब्जी आदि का कच्चा माल खरीदना होगा. इसके बाद आप भोजन को डेली बेसिस पर बनाकर लोगो तक पहुंचा सकते है. 

साथ ही आपको अपने बिज़नस को अधिक लोगो तक पहुँचाने के लिए अख़बार तथा अन्य तरह के बैनर पोस्टर आदि का प्रबंध करना होगा. 

5. वेडिंग प्लानर 

विवाह भारत में मनाया जाने वाला वह त्यौहार है जो हर इन्सान के जीवन में एक न एक दिन जरुर आता. धार्मिक मान्यताओ और परम्पराओ का ये संगम हर इन्सान के लिए बेहद ही खास होता है. चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई अपनी शादी को बेहतरीन ढंग से एन्जॉय करना चाहता है. सिर्फ दूल्हा-दुल्हन हो नहीं बल्कि परिवार के लगभग हर सदस्य की इस त्यौहार में भागीदारी रहती है और सब इसको पूरी ख़ुशी के साथ मनाना चाहते है. 

किन्तु एक शादी में जितना एंजोयमेंट होता है उससे कहीं ज्यादा कार्य भी होता है. इसका सीधा फर्क घर के ख़ास लोगो पर पड़ता है तथा वह शादी एन्जॉय करने की बजाए व्यवस्था में ही लगे रह जाते है. इसी कार्य से छुटकारा पाने तथा शादी को पूर्ण रूप से एन्जॉय करने के लिए लोग वेडिंग प्लानर की मदद लेते है. 

वेडिंग प्लानर का लघु उद्योग कैसे शुरू करे?

भारत के Top 15 सबसे सफल स्माल बिज़नस आइडियाज (Top 15 Small Business Ideas) की सूचि में यह बिज़नस सबसे ज्यादा महंगा तथा जिम्मेदारी का होता है. किन्तु यदि आप चाहे तो अपनी बुद्धि तथा मेहनत के बल पर आप इस बिज़नस को बिना लागत भी शुरू कर सकते है. 

इस बिज़नस को शुरू करने के लिए किसी लाइसेंस या फिर डिग्री की कोई ख़ास आवश्यकता नहीं होती है. बावजूद इसके आपके पास वेडिंग प्लानिंग का अनुभव होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है. आप चाहे तो किसी इंस्टिट्यूट या फिर वेडिंग प्लानर कंपनी में जाकर अनुभव ले सकते है. 

इसके अलावा यदि आप अपनी कंपनी की ऑनलाइन प्रेसेंस बनाना चाहते है तथा अपने बिज़नस को कंपनी के रूप में खड़ा करने चाहते है तो आपको एक वेबसाइट तथा GST के साथ ही कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत होगी. 

टीम वर्क 

यदि आप बिना पैसे या फिर न्यूनतम लागत के साथ बिज़नस बनाना चाहते है तो आप अपने साथ एक टीम खड़ी कर सकते है जिसमे वो सभी लोग शामिल हो जो फुटकर रूप से शादियों से जुड़ा व्यापार ही करते है. जैसे की बग्घी वाला, कैटरिंग वाला, लाइटिंग वाला आदि. आप इन सभी को कॉन्ट्रैक्ट या फिर भाड़ा के आधार पर अपने बिज़नस से जोड़ सकते है. 

अब जब आपकी कंपनी पूरी तरह से तैयार हो गई हो तब आप अलग अलग तरीको से अपने कार्य को लोगो तक पहुंचा सकते है. आपका मुनाफा आपकी मेहनत पर निर्भर करेगा. 

6. ब्यूटी पार्लर का स्माल बिज़नस 

सौन्दर्य एक ऐसी चीज है जिसे दुनिया का हर इन्सान पाना चाहता है. चांहे इन्सान दिखने में कितना भी अच्छा क्यों न हो पर वो खुद को अधिक और अधिक सुन्दर दिखाने की लालसा रखता है. यही कारण है की आज के दौर में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर दोनों ही बहुत अधिक लोकप्रिय है. 

आप अपने क्षेत्र के किसी भी ब्यूटी पार्लर को देख ले वह हमेसा ही लोगो की भीड़ से खचाखच भरे ही रहते है. और जब सीजन शादियों आदि का होता है तो यह भीड़ और भी बढ़ जाती है. ऐसे में यदि आप कम लागत के साथ ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करते है तो बेसक ही आप एक ही दिन में अमीर न हो परन्तु आपका बिज़नस कभी भी रुकेगा नहीं. 

ब्यूटी पार्लर का लघु बिज़नस कैसे शुरू करे? 

यदि आपके पास हुनर है तथा आप सच में इस फील्ड में आना चाहते है तो यह बिज़नस आपके लिए बहुत ही आसान होने वाला है. हालाँकि इस बिज़नस को शुरू करने से पहले आपको इससे जुड़े कुछ बिन्दुओ को समझना होगा. 

क्या होता है ब्यूटी पार्लर? 

यह एक ऐसी बंद जगह को कहते है जहाँ प्रोफेशनल्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स तथा कोस्मटिक उपचार से आपको और भी अधिक सुन्दर बनाते है. ये पार्लर्स जहाँ लोगो को उनका और भी सुन्दर रूप पाने में मदद करते है वहीं प्रोफेशनल्स इसकी मदद से अच्छा खासा पैसा भी कमाते है. 

जरुरी कोर्सेज 

ब्यूटी पार्लर का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरुरत नहीं है. यदि आप इस कार्य में रूचि रखते है तो आप किसी इंस्टिट्यूट या फिर अपने क्षेत्र के किसी चर्चित पार्लर से इसकी ट्रेनिंग ले सकते है. इस बिज़नस के लिए आप निम्न बिन्दुओ पर ट्रेनिंग या फिर कोई कोर्स कर सकते है; 

  • स्किन केयर कोर्स 
  • हेयर स्टाइल कोर्स 
  • मेक-अप आर्टिस्ट कोर्स 
  • नेल आर्ट कोर्स 
  • स्पा कोर्स आदि

जरुरी सामान 

ब्यूटी पार्लर का स्माल बिज़नस डालने के लिए आपको कुछ जरुरी चीजे खरीदने की आवश्यकता होती है. क्वालिटी आप अपने बजट के अनुसार सेट कर सकते है पर हमारा सुझाव यही रहेगा की आप क्वालिटी के साथ समझौता न करें. 

ब्यूटी पार्लर के लिए निम्न चीजे अत्यंत आवश्यक है; 

  • फेसिअल चेयर 
  • हेयर ड्रायर 
  • हेयर कटाई मशीन 
  • बॉडी मसाजर 
  • फूट स्पा 
  • शम्पो वाश यूनिट 
  • हेड स्टीमर 
  • रोटेटिंग चेयर 
  • बाल सीधे करने की मशीन 
  • मिरर 
  • स्किन एनालाइजर 
  • ड्रेसिंग टेबल 

इसके अलावा आप शम्पो, वैक्स, डाई आदि भी अपने स्टॉक में रख सकते है ताकि जब कस्टमर किसी भी सर्विस की मांग करें तो आपको इधर उधर झांकना न पड़े. 

इतना सब कर लेने के बाद आपको सिर्फ और सिर्फ एक कमरे की जरुरत होगी जिसमे आप आसानी अपने पार्लर को संचालित कर पाएंगे. बजट व काम बढ़ने पर आप पार्लर को किसी बड़े हाल या बिल्डिंग में भी शिफ्ट कर सकते है. 

7. जनरल स्टोर 

जनरल स्टोर का बिज़नस सदाबहार बिज़नस होता है जो कभी भी किसी भी हाल में रुकता नहीं. चाहे परिस्थियाँ लॉकडाउन की हों या फिर साप्ताहिक बंदी की जनरल स्टोर एक मात्र ऐसा बिज़नस है जो हमेसा चलता रहता है. तथा इन स्टोर्स में जो माल बेचा जाता है उसकी जरुरत हर जगह है अतः इसके लिए किसी विशेष बाजार या स्थान आदि की भी ख़ास जरुरत नहीं है. 

जनरल स्टोर कैसे खोलें 

यह व्यापार खोलने के लिए एक दूकान और जनरल स्टोर हेतु जरुरी सामान की जरुरत होती है. जनरल स्टोर में हर तरह की घरेलु उपयोगी वस्तुओ का होना जरुरी होता है जैसे की तेल, पाउडर, तौलिया टोर्च आदि. इसके अलावा आप चाहें तो जरुरत के अनुसार गिफ्ट्स आदि भी रख सकते है. 

वेसे तो जनरल स्टोर के लिए किसी ख़ास जगह की जरुरत नहीं होती है, फिर भी कोसिस करें की आपकी दूकान अधिक से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में हो. साथ ही ध्यान रहें की आपके माल की गुणवत्ता आपके लोकल कस्टमर्स के अनुसार हो. यदि लोग ब्रांडेड चीजे पसंद करते है तो चीजें ब्रांडेड रखें और यदि लोकल के लोग सस्ता माल चाहते है तो उनके प्राइस रेंज के अनुसार ही माल रखें. 

बाकी आपका मुनाफा बिक्री तथा आपकी मार्केटिंग पर निर्भर करेगा. यदि आपकी दूकान कई दुकानों के बीच है तो आपको अपनी मार्केटिंग तथा प्रचार प्रसार पर अधिक ध्यान देना होगा. 

8. जिम सेण्टर 

आजकल की भाग दौड़ भरी लाइफ में फिट रहना एक बहुत बड़ा चैलेंज हो गया है. लोगो का खान पान तेजी से बदल रहा है और वो लगातार तले भुने खाने के स्वाद में फंसते जा रहे है. फलस्वरूप वे निरंतर जरुरत से ज्यादा मोटे या फिर दुबले हो रहे है. 

ऐसे में जिम सेंटर ही एक मात्र ऐसा उपाय है जो लोगो को उनके शरीर को चुस्त दुरुस्त बनाने में सहायक है. सायद यही कारण भी है की ज्यादातर लोग जिम जाने में रूचि ले रहे है. अतः यह छोटा बिज़नस भी टॉप स्माल बिज़नस (Top Small Business) की केटेगरी में एक अच्छा विकल्प है. 

कैसे करें शुरुआत 

जिम सेंटर खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े से हाल का प्रबंध करना होगा. इसके बाद आपको जिम के लिए जरुरी यन्त्र जैसे की डम्बल, बटरफ्लाई, वेट मशीन आदि का प्रबंध करना होगा. जिम का सारा सामान आपको एक ही कंपनी से प्राप्त हो जाता है तथा कंपनी उस सामान के इंस्टालेशन का भी प्रबंध कर देगी. अतः आपको सिर्फ और सिर्फ प्रचार प्रसार पर कार्य करने की जरुरत होगी. 

जिम का सामान आपको मार्केट में हर तरह से मिल जाता है चाहे आप नकद भुगतान करना चाहे, किश्तों पर या फिर किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर. 

9. व्हीकल वाशिंग एंड सर्विस सेण्टर 

देश की बढती आबादी के साथ व्हीकल्स भी लगातार बढ़ते जा रहे है. आज आप जब सड़क से निकलते है तो देखते है हर तरफ गाड़ियाँ ही गाड़ियाँ है, और जब ट्रैफिक सिगनल रेड हो जाता है तो देखते ही देखते गाड़ियों का मेला लग जाता है. ये गाड़ियाँ सिर्फ लोगो का कार्य आसान करने के लिए ही नहीं बल्कि लोगो की शान में चार चाँद लगाने में मददगार होती है. 

जब गाड़ियाँ इतनी अधिक है तो उनका मेंटेनेंस और धुलाई आदि का कार्य भी अधिक ही होगा. इन कार्यो को पूर्ण करवाने के लिए अधिकांस गाडी मालिक व्हीकल सर्विस सेंटर्स की सहायता लेते है. अर्थ स्पष्ट है, यदि आप सर्विस सेंटर का बिज़नस करते है तो आप कभी भी खाली नहीं बैठेंगे. 

कैसे शुरू करे व्हीकल वाशिंग सेण्टर का स्माल बिज़नस 

भारत के Top 15 सबसे सफल स्माल बिज़नस आइडियाज (Top 15 small business ideas) में व्हीकल धुलाई या सर्विस सेण्टर शुरू करने के लिए सर्वाधिक पूँजी की आवश्यकता होती है. वाहन धुलाई सेण्टर खोलने के लिए आपको जगह का अच्छा खासा प्रबंध करना होगा. इतनी जगह जहाँ 10 वाहन एक साथ पार्क किए जा सके और उनको निकालने या खडा करने में कोई समस्या न हो. 

साथ आपको यह भी ध्यान देना होगा की आपके सेण्टर पर जल निकासी का उचित प्रबंध हो. जितना हो सके पानी का निकास जमींन के अन्दर से करें. ऐसा करने से आपकी जगह भी साफ रहेगी और सेण्टर पर आने वाले वाहन भी धुलाई के बाद साफ सुथरे रहेंगे. 

इसका बिज़नस शुरू करने के लिए सर्वप्रथम आपको निम्न यंत्रो का प्रबंध करना होगा. 

  • हाइड्रोलिक जेट 
  • वैक्यूम क्लीनर 
  • कार वॉशर 
  • एयर कम्प्रेसर
  • सब मर्सिबल/वाटर टैंक 
  • फुल टाइम लाइट कनेक्शन 

यंत्रो का इंस्टालेशन करवाने के लिए आपको प्रोफेशनल्स की मदद लेनी होगी. जिसके बाद आप अपने सेण्टर का श्री गणेश कर सकते है और धुलाई सेण्टर से लाखो कमा सकते है. 

10. डिलीवरी सर्विसेज 

लोगो की भारी व्यस्तता के चलते डिलीवरी सर्विसेज का कार्य बहुत अधिक बढ़ गया है. लोग अपना कम्फर्ट जोन या फिर अपना कार्य छोड़े बिना ही सारे कार्य करवाना चाहते है जबकि मार्केट में अब तक सिर्फ मर्चेंट डिलीवरी तथा फ़ूड डिलीवरी की सर्विस ही उपलब्ध है. 

जबकि मार्केट के छोटे मोटे मालो की डिलीवरी जैसे की किराने का सामान आदि की डिलीवरी का कार्य अभी भी लोगो को खुद ही करना पड़ता है. अतः आप ऐसे लोगो का कार्य आसान करने के लिए आप डिलीवरी सर्विस का कार्य भी शुरू कर सकते है. 

Also Read:

11. प्रिंटिंग प्रेस 

प्रिंटिंग प्रेस का स्माल बिज़नस भी एक अच्छा स्माल बिज़नस (small business idea) साबित हो सकता है. इस व्यापार के अंतर्गत सभी तरह के कार्ड्स जैसे की शादी कार्ड्स, विसिटिंग कार्ड्स आदि छापे जाते है. यह बिज़नस भी सहरी तथा ग्रामीण दोनों ही परिवेशो में एक फायदे का सौदा हो सकता है. 

एक सफल प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नस कैसे शुरू करे? 

यह बिज़नस शुरू करने से पहले आपको इससे सम्बंधित ज्ञान जैसे की ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कार्ड कटाई आदि का अर्जन करना होगा. जब आप इस कार्य को अच्छे से समझ ले तथा कार्य से जुड़े हर मह्लू में माहिर हो जाए तब ही इस बिज़नस में इन्वेस्ट करे. 

आप चाहें तो डिज़ाइनर्स को नौकरी पर भी रख सकते है फिर भी आपको काम चलातू डिजाइनिंग तो आनी ही चाहिए. प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नस आप चांहे तो एक ही डिजिटल मशीन के माध्यम से शुरू कर सकते है या फिर हर कार्य के लिए अलग अलग मशीन भी खरीद सकते है. 

आवश्यक मशीन 

  • फ्लेक्स मशीन– कीमत लगभग 2-3 लाख 
  • पेपर कटिंग मशीन– कीमत 90 हजार से 1 लाख तक
  • प्रिंटिंग के लिए पेपर– 40 हजार तक
  • प्रिंटर– 10  से 12 हजार रुपए तक
  • कंप्यूटर- 50 हजार
  • सेटअप की सामग्री के लिए फर्नीचर व अन्य चीजे – लगभग 1 लाख
  • रॉ मैटेरियल- 50 हजार

सभी मशीनरीज को एक हाल में सेट करके आप अपने अनुभव के अनुसार बिज़नस को शुरू कर सकते है. यहाँ हमारा सुझाव रहेगा की आप पेपर गुणवत्ता पर अधिक ध्यान व खर्च करें. ऐसा करने से लोग आपके कार्य को अधिक पसंद करेंगे. 

12. होम गार्डनिंग

होम गार्डनिंग का बिज़नस एक मल्टी बिज़नस है जिसमे आप एक पंथ दो काज कर सकते है. बड़े बड़े शहरो में जहाँ लोगो को देखने के लिए सिर्फ बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स और कारे ही होतीं है गार्डेन्स का तथा पेड़ पौधों का महत्व बढ़ जाता है. शहरी लोग अपने जीवन में पेड़ पोधो की कमी पूर्ण करने के लिए अपने घर में ही बगीचे का प्रबंध करते है. 

लोग अपने घर के आस-पास, छत पर, लॉबी में या घर के अन्य हिस्सों में गार्डन बनाते है. चूँकि ये लोग खेती से जुड़े नहीं होते है और इनके पास पौधों की देखभाल के लिए पर्याप्त समय भी नही होता है अतः आप इन लोगो की मदद करके भी अच्छी खासी आमदनी बना सकते है. 

कैसे शुरू करे होम गार्डनिंग का बिज़नस

जैसा की हमने पहले भी बताया की होम गार्डनिंग का बिज़नस एक पंथ दो काज वाला बिज़नस है. इसमें आप खुद की पौधों की नर्सरी तैयार कर लोगो को फुटकर रूप में बेच सकते है तथा उन पोधो की देखभाल तथा उचित प्रबंध करके भी पैसे कमा सकते है. 

इसके लिए सबसे पहले आपको जगह का प्रबंध कर उसमे अलग-अलग तरह के पौधों को उगाना होगा. अब आप इन पौधों को न सिर्फ बेच सकते है बल्कि उन पौधों की देख-रेख तथा प्रबंध का कॉन्ट्रैक्ट भी ले सकते है. अब आप जब भी उन पौधों की देख रेख करने जायेंगे या फिर पौधों को रिप्लेस करेंगे तो उसका भी चार्ज लेंगे. 

और हाँ पौधों की देख-रेख करने में कुछ फ़र्टिलाइज़र आदि भी लगेंगे जो आप मार्केट से कम पैसे में खरीद कर क्लाइंट को मुनाफा जोड़ कर बेंच देंगे. होम गार्डनिंग के ये तमाम तरीके आपको अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमाने में मदद करेंगे. बिज़नस एक बार सही से चल जाए तो आप अपनी एक टीम भी बना सकते है और अपनि सर्विसेज को सब्सक्रिप्शन आधार पर भी बेच सकते है.

13. पेपर प्लेट बिज़नस

पेपर-प्लेट का बिज़नस भी आपके लिए एक मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. शादी-विवाह या फिर अलग तरह के संस्कृतिक या फिर घरेलु सभी तरह के उत्सवों में पेपर तथा प्लेट की जरुरत होती है. ऐसे में यदि आप पेपर प्लेट का बिज़नस सुरु करते है तो आप एक अच्छा खासा धंधा बना सकते है. 

कैसे शुरू करे? 

पेपर-प्लेट बिज़नस शुरू करने से पहले आपको इस बिज़नस से जुड़े अनुभव लेने की जरुरत होगी. अनुभव ले लेने के बाद आपको मशीनरी की जरुरत होगी. जरुरी मशीनरी में निम्न मशीन की जरुरत होगी; 

  • प्लेट मेकिंग मशीन (आटोमेटिक, सेमी आटोमेटिक तथा मैन्युअल मशीन मेसे कोई एक) 
  • पेपर 
  • बॉटम रील आदि 

सभी जरुरी मचीनो तथा कच्चे माल का प्रबंध कर लेने के बाद लोकल वेंडर्स से संपर्क स्थापित कर आप पेपर प्लेट बिज़नस को शुरू कर सकते है. 

14. DJ एंड साउंड सर्विस 

DJ तथा साउंड सर्विस का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. अब चूँकि शादियों और अन्य कार्यक्रमों में DJ और साउंड सर्विस की जरुरत पड़ती ही है इसलिए इसका प्रचार प्रसार भी बहुत ज्यादा करने की जरुरत नही होगी. 

आपको कुछ मशीन तथा साउंड्स की जरुरत होगी साथ ही फ्लोर और लाइटिंग का भी प्रबंध करना होगा. इतना हो जाने के बाद आपके पास बुकिंग्स आने लग जाएगी और आपका बिज़नस चल पड़ेगा. 

15. टेंट तथा सामियाना 

टेंट और सामियाने का बिज़नस भी काफ़ी फायदे का सौदा है. इसके लिए जरुरी सामान भी आपको एक ही जगह से मिल जाएगा जिसमे तम्बू, कुर्सी, जनरेटर आदि शामिल होंगे. सभी उपकरणों को खरीद कर आप इसको एक बड़ी दूकान या सुरक्षित जगह में इकट्ठा कर सकते है. इसके बाद लोग खुद ही आपसे संपर्क करेंगे और आपका बिज़नस चल पड़ेगा. 

बॉटम लाइन 

स्माल बिज़नस कहने को भलें ही स्माल होते है पर हकीक़त में ये एक तिरछी सीढ़ी का कार्य करते है जो आपको सफलता पूर्वक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाते है. यह बिज़नस आपको रातो-रात करोड़पती नही बना सकते पर एक दिन आप इनकी मदद से बड़े व्यापारी अवश्य ही बन सकते है. 

इस सबके बावजूद छोटे बिज़नस में भी छोटा ही सही पर रिस्क तो होता ही है. अतः हम आपको सलाह देंगे की कृपया जो भी बिज़नस करें उससे पहले बिज़नस को समझ ले और अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही व्यापार का चुनाव करे. 

इस ब्लॉग में सिर्फ इतना ही, यदि आपको ब्लॉग में दिए किसी भी बिज़नस की विस्तृत जानकारी चाहिए या फिर आपके मन में बिज़नस से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कृपया हमे कमेंट बॉक्स में सूचित करे. हम आपके कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिक्रिया देंगे. धन्यवाद. 

Leave a Comment