बेरोजगारी आज के समय में हिंदुस्तान की सबसे बड़ी समस्याओ में से एक है. आज विश्वव्यापी महामारी की चपेट में आकर लोगो ने न सिर्फ अपनी नौकरी बल्कि कॉर्पोरेट कम्पनियो पर से अपना भरोसा भी खो दिया है.
बावजूद इसके, समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है. जहाँ एक तरफ महँगाई लगातार अपने स्वरुप में इज़ाफा कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना फिर से एक नए नाम के साथ देश दुनिया को तबाह करने के लिए वापस आ गया हैं. और कही न कही यदि आप स्वयं का बिजनेस नही कर रहे है तो आपका भविष्य अभी भी सुरक्षित नही है.
आज हम आपके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक शानदार बिजनेस आईडिया (Best Online Business Idea) लेकर आए है. हमारा यह Business Idea न सिर्फ आपको घर बैठे लाखों कमाने (Earn Millions) का अवसर देगा बल्कि महामारी तथा लॉकडाउन के दौरान (Earn in Lockdown) भी आपके रोजगार को सुरक्षित बनाए रखेगा.
Table of Contents
क्या है बिजनेस आईडिया? | Best Online Business Idea
आज के ब्लॉग में हम जिस Online Business के बारे में चर्चा करने जा रहे है बह E-Commerce से जुड़ा हुआ है. इस Online Business के तहत आप अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट जैसी बड़ी मल्टी नेशनल कम्पनीज के साथ जुडकर लाखों की आमदनी कमा सकते है. वास्तव में यह आईडिया कपड़ो के ऑनलाइन व्यापार से जुडा हुआ है, जिसमे आप एक वेंडर या फिर व्होलसेलर के रूप में अपना बिजनेस प्रारंभ कर सकते है. इससे पहले हम व्यवसाय पर विस्तृत चर्चा करे, आपको इससे जुड़े कुछ बिन्दुओ को समझना होगा.
क्या होता है ई-कॉमर्स बिजनेस? | What is E-commerce Business?
E-commerce अथवा Electronic commerce एक प्रकार की व्यापार प्रणाली है जो इन्टरनेट के माध्यम से लोगो तथा व्यापारियो को जोड़ने का कार्य करती है. इसके अंतर्गत सभी व्यापारिक गतिविधियाँ जैसे की वस्तु तथा सेवाओ का आदान प्रदान, पैसो का हस्तांतरण आदि सभी कार्य इन्टरनेट के माध्यम से ही पूर्ण होते है. E-commerce Business अपनी सुगमता, सुरक्षा तथा कार्य की सुरक्षा के लिए भी काफी अधिक लोकप्रिय है.
और जब बात भारत जैसे देश की हो रही जहाँ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी निवास करती हो तो E-commerce business का कद और भी बड़ा हो जाता है. Statista की एक 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 749 मिलियन से भी अधिक इन्टरनेट उपयोगकर्ता है और यह इन्टरनेट मार्केटिंग के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.
Market Place क्या होता है? What is Market Place in E-commerce?
E-commerce busines के तहत मार्केट प्लेस या फिर विपडन स्थल से तात्पर्य उस विशेष क्षेत्र या स्थान या फिर चैनल से है जहाँ पर ग्राहक तथा विक्रेता के मध्य वस्तुओ तथा सेवाओ की अदला बदली की जाती है. उदाहरण के तौर पर फ्लिप्कार्ट तथा अमेज़न दुनिया की सबसे बड़े मार्केट प्लेसेज है.
Business का प्रकार

Online Clothing Business –
जिसके अंतर्गत आप किसी भी प्रकार के कपड़ो को ऑनलाइन मार्केट प्लेसेज पर ले जाकर अपने मन मुताबिक बेच सकते है. इस E-commerce business के तहत आप अपने प्रोडक्ट्स की कीमत खुद निर्धारित कर सकते है तथा घर बैठे आसानी से लाखों कमा सकते है.
यहाँ आप चाहे तो अपने खुद के प्रोडक्ट्स को मैनुफैक्चर करवा सकते है या फिर बाहर से रेडीमेड माल को व्होलसेल में ख़रीद कर ऑनलाइन बेच सकते है. यदि आप पहले से ही कपड़ो का ऑफलाइन व्यापार कर रहे तो ये आपका प्लस हो सकता है. किन्तु यदि आप नए उद्दमी है और अपने business की सुरुआत सीधा ऑनलाइन मार्केट से करना चाहते है तो भी यह E-commerce business idea आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है.
कैसे करे सुरुआत?
Online clothing business करना बहुत ही आसान कार्य है जिसको आप कम से कम लागत तथा जोखिम के साथ सुरु कर सकते है. यदि आप नए व्यापारी है तो आपके लिए जरुरी है की आप अपने ग्राहकों का निर्धारण करे तथा उनकी पसंद के अनुरूप अपने प्रोडक्ट्स का चुनाव करे. प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय आपके लिए जरुरी है की आप मौजूदा बाजार तथा ट्रेंड्स का सही से मुल्यांकन करे तथा कुछ नया लाने की कोसिस करे.

प्रोडक्ट निर्धारण
प्रोडक्ट्स का निर्धारण कर लेने के तुरंत बाद आपको अपने बजट तथा अपने व्यापार स्तर को ध्यान में रखते हुए माल की उपलब्धता पर ध्यान देना होगा. यदि आप अपना माल स्वयं ही बनवाना चाहते है तो आपको आवश्यक कच्चे माल तथा मैनपावर का प्रबंध करना होगा.
चूँकि ऐसी कोई शर्त नही है की जहाँ आपका वेयरहाउस हो वही पर मैन्युफैक्चरिंग भी कराई जाए. इसलिए आप कच्चे माल को मैन्युफैक्चरिंग वर्कर्स को दे कर उनसे सीधा रेडी टू यूज़ माल भी वेयरहाउस पर मंगा सकते है. और यदि आप अपने प्रोडक्ट्स को व्होलसेल में खरीदना चाहते है तो आप वहां से भी रेडी टू यूज़ माल ही मंगवाएंगे.

प्रोडक्ट भण्डारण
ध्यान रहे जो भी प्रोडक्ट्स आप अपने पोर्टल पर बेचना चाह रहे है वो आपके पास एक अच्छी मात्रा में लम्बे समय तक के लिए रहे. यदि आप बार बार अपने माल में बदलाव करेंगे तो आपके प्रोडक्ट्स हिट नही हो पाएँगे और लोग उन तक आसानी से नही पहुँच पाएंगे. साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग में आपको अपना प्रोडक्ट एक निश्चित समय के भीतर ग्राहक तक पहुँचाना होता है.
यदि आपका कोई एक्टिव प्रोडक्ट आपके पास उपलब्ध न होने के कारण निर्धारित समय में ग्राहक तक नही पहुँचता है तो कम्पनी आप पर जुर्माना लगा सकती है तथा साथ ही यह आपकी ऑनलाइन रिपुटेसन के लिए भी ठीक नही है. इसलिए हमेसा ऐसे ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करे जो आपके पास लम्बे समय तक रह सके.
नोट- अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट जैसी बड़ी e-commerce कंपनिया स्वयं ही डिलीवरी सर्विस प्रदान करवाती है. आपको सिर्फ समय के भीतर अपने माल की पैकेजिंग करके डिलीवरी बॉय को देनी होती है, इसके बाद सारी जिम्मेदारी कम्पनी की होती है. यदि कूरियर पार्टनर्स समय पर डिलीवरी करने में असमर्थ रहती है तो आपको कोई भी जुर्माना नही भरना होगा.

वेयरहाउस मैनेजमेंट तथा उपकरण
आपके बिज़नेस को एक लोकेशन देने तथा सभी कार्यो को सुसज्जित रूप से करने के लिए एक वेयरहाउस की आवश्यकता होंगी. आप अपने बिजनेस स्तर तथा बजट को ध्यान में रखते हुए अपने वेयरहाउस का निर्धारण कर सकते है.
आपका वेयरहाउस कम से कम दो कमरों का हो सकता है जिसमे से एक कमरे को आप माल रखने तथा पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है. जबकि दूसरे कमरे में आप अपना कैबिन तथा स्थापित कर सकते है तथा सभी जरुरी उपकारणों को रख सकते है.
*अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट जैसी कम्पनिया अपने सेलर्स को वेयरहाउस भी प्रदान करती है. यदि आप चाहे तो इन वेयरहाउसेस का प्रयोग भी कर सकते है.

जरूरी उपकरण
प्रिंटिंग मशीन (लेबल प्रिंट के लिए), स्त्री (यदि कपडा प्रेस न हो), कंप्यूटर (पोर्टल सम्बंधित कार्यो के लिए), वेटिंग मशीन, बारकोड प्रिंटर और बारकोड स्कैनर आदि.
क्या है जरुरी दस्तावेज?
- GST Number
- 2. Current Account
- 3. Pan card

कैसे होगी कमाई
E-commerce वेबसाइट्स पर अच्छा धन कमाने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट्स का निर्धारण ठीक प्रकार से करना होगा. ध्यान रहे अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट जैसे मार्केटप्लेसेस पर आप जैसे लाखों सेलर्स होते है इसलिए अपने माल की कीमत दूसरे सेलर्स के बराबर रखने में ही मुनाफ़ा है. आप चाहे तो कम्पटीसन को कम करने के लिए अपने माल को सस्ते दामों पर भी बेच सकते है.
Online Clothing Business में मार्केट ट्रेंड सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बिंदु होता है. यदि आप मार्केट की डिमांड के अनुरूप अपने ग्राहकों को अच्छे से लुभा लेते है तो आप अपने माल को चार गुना कीमत पर भी बेच सकते है. लोग न सिर्फ आपके कपड़ो को ख़रीदेंगे बल्कि अच्छा और नया दिखने पर और भी लोगो को आपसे माल खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे. अतः E-commerce busines में आपकी कमाई पूर्ण रूप से आपके प्रयास तथा कीमतों पर निर्भर करती है.
रातों–रात कैसे करे business में वृद्धि?
लगभग सभी बड़े मार्केट प्लेसेज आपकी business ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म्स पर एडवरटीजमेंट का आप्शन प्रदान करते है. जहाँ पर आप प्रारंभ के दिनों में कुछ पैसे खर्च करके अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच पहुंचा सकते है. ऐसा करने से आपके प्रोडक्ट्स की रेटिंग्स बढती है तथा लोग आपके प्रोडक्ट्स के ऊपर भरोसा करते है.
एक समय के बाद जब आप और आपके प्रोडक्ट्स लोगो के बीच मशहूर हो जाते है तब आपको ऐसे प्रोमोशन्स की जरुरत नही पड़ती और आपके अकाउंट पर रोजाना सौ से दो सौ आर्डर आने लगते है. अब यदि आप अपने एक प्रोडक्ट पर सिर्फ और सिर्फ सौ रुपये का मुनाफ़ा भी लेते है तो आप दिन का दस से बीस हजार आसानी से कमा सकते है.