ऑनलाइन पैसा कामना हुआ अब आसान। जैसे जैसे Technology बढ़ रही है वैसे है, नई नई opportunity आ रही है जिस से आप अपने skills को monetize कर के online internet से आसानी से पैसे कमा सकते है।
Covid 19 के आने से ये तो पता लग गया जितना भी आप savings करलो कम ही है, इसलिए आपको अपने time को invest करके पैसे कमाने का सोचना चाइये, और अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पे हैं।
दोस्तों अब आप अपना टाइम को इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अगर आपके पास skills है but confused हो की कहा और कैसे स्किल को मोनेटाइज कर के online पैसे कमाए तो आज यहाँ पे आपके सारे doubts क्लियर हो जायेंगे।
यहाँ पे कुछ tested & trial ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिस से आप आईडिया ले सकते है और अपने financial goals achieve कर सकते हैं।
नीचे दिए गए तरीको में कोई age restriction नहीं है , मतलब किसी भी age का इंसान जिसमे स्किल्स है वो आसानी से online काम कर के घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Table of Contents
Affiliate Marketing
आजकल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और Almost हर एक इंसान सोशल मीडिया जैसे की Instagram , Facebook पे है और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में वहा तो आपने सुना ही होगा। Affiliate Marketing में आप दुसरो की चीज़ें जैसे की कपडे, गिफ्ट्स , फुटवियर या कुछ भी सामन को commission बेसिस पे बेच सकते है।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको investment की जरूरत नहीं है। बहुत सारे websites है जो अपने customers को affiliate marketing प्रोग्राम का ऑप्शन देती है , जहा आप अपने आप को register करके उनके products की sell करा के अच्छा पैसा कमा सकते है।
हर वेबसाइट का कमीशन अलग होता है , कमीशन उनकी मार्किट वैल्यू , और बिज़नेस nature पे depend करता है। अगर आपको भी उस website का प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप उस website में affiliate marketing का या किसी और नाम से link बना होगा आप उसमे click करके खुद का एफिलिएट account register कर सकते है और जितना भी उनका प्रोडक्ट आप बेचेंगे आपको कमीशन मिलेगा।
कुछ फेमस website जैसे की Amazon, Meesho and Flipkart है जहा आप आसानी से affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
Blogging
Blogging online घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का सबसे best तरीका है। अगर आपको लिखना बहुत पसंद है और आप अपने इस skill को monetize कर के घर बैठे online पैसे कमाना चाहते है तो blogging करने से बढ़िया कोई तरीका नहीं है। इस से आप घर बैठे अपने comfort जोन में काम कर के पैसे कमा सकते हैं।
Blogging करने के लिए आपको कोई ज्यादा investment की भी जरूरत। Blogging करने के लिए पहले तो आप अपनी एक particular niche या industry choose करलें फेर उसपे रिसर्च करके SEO Optimized Blog लिख कर उसे publish कर दे, कुछ समय बाद जब आप के ब्लॉग पे कुछ traffic आने लगे तो आप उसे monetize कर के आसानी से online अच्छा पैसे कमा सकते है.
रही बात SEO करने की वो बहुत ही आसान है। अगर आपको SEO नहीं आता तो कोई भी ऑनलाइन कोर्स लेके आप सीख सकते है। आप अपनी वेबसाइट बना के blogging में freelancing कर सकते है।
Blogger.com, Wix , WordPress , जैसे प्लेटफार्म में आप अपनी वेबसाइट बना के blogs का SEO करके उन्हें publish कर सकते हैं। और जब कुछ traffic generate होने लगे तो आप AdSense के लिए apply कर दे एक बार आपका Google Adsense approve होने पे आपकी website मोनेटाइज हो जाएगा।
Digital marketing and SEO
जैसे-जैसे मार्किट ऑनलाइन shift हो रही है digital marketing का उतना हे scope बढ़ रहा है। अगर आपको digital marketing and SEO अच्छा knowledge है और आप घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो digital marketing and SEO से बढ़िया क्या ही हो सकता है।
Even अगर आपको digital marketing नहीं आती और आप सीखना चाहते है तो ऑनलाइन या इंटर्नशिप करके आसानी से सीख सकते है।
Digital marketing में SEO, SMM, Email Marketing और भी बहुत से element आते है। Digital marketing की help से आप बिज़नेस को उसके potential customers के साथ reach करवाते हो।
Online Tutoring
अगर आपको भी पढ़ाने का शौक है, और आप अपने इस skill को monetize करना चाहते है, तो ये आपका सबसे अच्छा decision हो सकता है। क्युकी Online Teaching ऐसा प्रोफेशन बन चूका है जो ever trending रहने वाला है, क्युकी एजुकेशन हर एक बचे का अधिकार है और अब तो एजुकेशन की कोई age लिमिट भी नहीं है।
जो जिस भी age में पढ़ना चाहे पढ़ सकते है और कुछ भी पढ़ सकता है। अगर starting में आपके पास पढ़ने के लिए neccesary equipment नहीं है, तो आप अपने mobile से भी शुरुआत कर सकते है पर जैसे-जैसे आपकी earning होते रहे आप अपने equipment ले सकते है।
आप online teaching किसी भी subject जिसमे आपको अच्छा knowledge और interest हो, उसमें कर सकते है, वो भी world wide। आजकल तो technology इतनी बढ़ गयी है , कि आप घर बैठे बैठे विदेशी (foreign) स्टूडेंट को भी पढ़ा सकते है।
इंडिया में बहुत सारे platforms है जहा आप एक online teacher के तौर पे register करके online पढ़ा सकते है। online platforms जैसे की Unacademy, Upgrade, Adda247, Udemy, Skillshare, Testbook, Vedantu, coursera, Chegg, Udacity, Remind, Kahoot, CuMath, BYJU’s, White Hat Jr, Embibe, ExtraMarks, MyCaptain, AskIITians, Schoology, Quizizz, McEducation और इसी तरह बहुत सारे platforms है जो onilne hiring करते और आप वहा पे register कर के online पैसे कमाना start कर सकते है ।
वो बोलते है न जिसमे शिद्दत हो किसी चीज़ की उसे वो मिल ही जाती है बस कुछ efforts लगाने होते है।
Gaming
क्या आपको भी game खेलना पसंद है ? और आप gaming से घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो yes दोस्तों आप gaming करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप जो अभी game खेलते है वहा national या international tournament या championship होती होगी, उसमें आप participate कर के prize के नाम पे आपको cash भी जीत सकते है। तो इसी प्रकार आप अपने interest का काम करके internet से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Freelancing
आजकल youngsters में freelancing का craze बहुत है, because of flexible timings. Freelancing में basically आप अपने interest की skills को बेच के पैसे कमाते है। आप freelancing किसी भी चीज़ में कर सकते है जैसे की content writing, graphic designing, digital marketing, website development, logo designing, social media management, virtual assistance and many more.
Freelancing के लिए बहुत सी websites है जिसमे आपने बस registration करके अपनी profile create करके अपनी सर्विसेज की price quote करना है और जिसे भी need होगी वो आपकी service वहा से purchase करेगा और बदले में आपको अच्छा पैसे pay करेगा. कुछ freelancing की websites है जैसे की fiver, freelancer, Upwork, peopleperhour and many more.
Freelancing का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप कभी भी और कही से भी अपने हिसाब से काम सर सकते है, freelancing से बढ़िया पैसे कमाया जा सकता है और even आजकल लोग इसे full time profession भी choose कर रहे है।
Book Review-
दिन बा दिन कोई न कोई author अपनी वूक launch करता है और without its review and editing कोई book publish नहीं हो सकती। अगर आपको पढ़ना बहुत पसंद है तो आप book review करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अगर पब्लिकेशन हाउसेस को contact करके उन्हें अपनी बुक रिव्यु की services provide करते हैं।
Stock Market or Cryptocurrency
अगर आप अपने finances को grow करना चाहते है और saving को invest करके और पैसे कामना चाहते है तो आप stock market या cryptocurrency में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। हाँ stock market is highly volatile market इसके प्राइस में बहुत उतार चढ़ाव आता है, और अगर आप risk नहीं ले सकते तो i won’t suggest you to go and invest in stock market or cryptocurrency.
But yes, अगर आप अपने आप को market को लेकर upto date रखे हैं और किसी भी stock में invest करने से पहले उसका fundamental and technical analysis करते हैं तो risk काफी हद्द तक कम हो सकता है।
Stock market में invest करने के लिए आपको किसी broker के साथ अपना demat account open करना है, आप अपने bank में भी open कर सकते हैं और trading का लाभ उठा सकते हैं।
रही बात cryptocurrency की,तो cryptocurrency को कोई regulate नहीं करता India में तो ये काफी risk taking हैं। और अगर आप भी cryptocurrency में invest करना चाहते हैं तो आप अपना account open कर सकते हैं wazirx, kuber, bitbns, and many more crypto apps are available in the play store.
अगर आप इतना risk नहीं ले सकते but आपको अपने पैसे invest करके profit कमाना चाहते है तो आप mutual funds में invest कर सकते हैं। Mutual funds कम risk averse होते हैं तो आप long term में किसी MF में invest कर के अच्छा profit earn कर सकते हैं।
Website Reviews
Yes, दोस्तों आप websites पे reviews दे के भी पैसे कमा सकते है। Internet में बहुत सारी websites हैं जहा आप उन websites के services and products के बारे में पढ़ के उसपे अपना reviews दे सकते हैं। और आपको per reviews के basis पे पैसे मिलेंगे। यह हैं न सबसे आसान और अच्छा तरीका घर बैठ कर पैसे कमाने का, इसमें आपकी कोई investment भी नहीं लगेगी।
OLX
क्या आपके घर में unused सामान पड़ा है और आप उसको बेचना चाहते हैं ? तो दोस्तों OLX एक website और App है जिसके through आप potential buyers और sellers के साथ connect होते है।
दोस्तों OLX भी एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का जिसमे आप अपना unused सामन बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने friends और relatives से बात करके उसने घर का भी नया या पुराना unused सामान बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है.
यहाँ पे आप को अपना profile बनाने के बाद आपके पास जो सामान बेचने के लिए use वह list कर के आसानी से बेच सकते है even अगर आप कुछ चीज़ बनाते है, तो आपको यहाँ पे अपने product की pictures upload करनी है और उसके साथ price भी quote करना है। जैसे ही आप ये कर देंगे कुछ समय में आप के पास leads आने लगेगी और आप अपना सामान अपने price पे आसानी से बेच सकते हैं।
Podcasting
क्या आपको भी बोलना पसंद है और आप अपनी इस skill को monetize कर के online पैसे कमाना चाहते हैं। तो yes दोस्तों आप अपनी आवाज़ के through भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपकी भी आवास में दम है और आप इसे use करके अपने audience को engaged रख सकते है तो आप podcasting की services देके घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है।
Podcasting करने के लिए आपको कुछ equipment चाहिए होंगे जैसे mike और कुछ software, इन सब के जरिये आप अपनी आवाज़ को record and modify करके client’s को बेच सकते हैं। Podcasting में आप आसानी से भी freelancing कर सकते हैं।
YouTube
घर बैठे YouTube के जरिये पैसा कमान और भी आसान है। YouTube world का 3rd most famous websites है जिसपे हर दिन millions of users कुछ न कुछ videos post करते है। आज के समय में YouTube knowledge sharing का एक अच्छा जरिया है जहा आपको हर type का content almost free of cost मिल जायेगा।
आप भी अपना YouTube channel बना के YouTube community का हिस्सा बन सकते हैं। और अपने knowledge और content basis पर अपने channel पे अच्छी follower और user engagement बढ़ा कर आसानी से online पैसे कमा सकते है.
YouTube पे basically हर type के videos upload किया जाता है, आप YouTube पे vlogging, tutorials, presentations, affiliate marketing और भी चीज़ों की videos upload कर सकते है।
But make sure आप जो भी content upload करे वो informative हो और जिससे की यूजर को कुछ value मिल सके, और आपकी videos लोग share करें जो कि आपके videosकी views, likes, और comments बढ़ सके।
YouTube channel बनाने के लिए आपको कोई registration fees भी नहीं देनी होती, ये free of cost ही आप अपना channel create कर सकते है। एक बार आपका channel monetize हो जाये फिर आप viewers and subscribers के basis पे recurring income कर सकते है।
Also Read: Top 10 Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज 2022
Content Writing
आजकल की youth में content writing का भी कभी craze हो गया है, especially after Covi19 because हर एक business online shift हो गया है और without content किसी भ website की कोई value नहीं है.
Even Google algorithm doesn’t work without SEO content. अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है और आप अपना करियर content writing में बनाना चाहते है तो ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा option हो सकता है।
क्युकी दिन बा दिन जैसे जैसे online चीजों की demand बढ़ रही है हर एक company और छोटे business भी अपनी online reach बढ़ाना चाहते है जिससे की content writing की demand भी market में बढ़ रही. Content भी बहुत types के होते है जैसे की website content, SEO Content, Blogs, Articles, PR content, Resume Writing, Technical Content, Non-Technical content, SOP Content and many more.
जैसे जैसे online market boom कर रह है content उसका king बनते जा रहा है। अगर आप content writing को अपना source of income बनाना चाहते है तो ये बहुत ही अच्छा option है.
आप content writing freelancing websites पे register करके वहा से clients आसानी से find कर सकते है। बहुत से individuals businesses है जो इन साइट्स पे अपनी requirement पोस्ट करते है आप, उनको approach कर के उनसे प्रोजेक्ट्स ले सकते है. आप चाहे तो अपनी LinkedIn पे presence बना के वहा से भी content writing के projects ले सकते है।
Install Applications
आजकल internet और mobile सबके पास और अगर आप इस से पैसे कमा सके सके तो सोने पे सुहागा हो जायेगा। Yes, आपने बिलकुल सही सुना, आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है वो भी कुछ applications को install करके। Playstore में ऐसे बहुत से apps है जिसको आप install करके पैसे कमा सकते है, और अगर आप किसी को refer करते है, और आपके referral से जब कोई भी वो एप्लीकेशन install करेगा तब आप उस रेफरल का कुछ commission भी मिलेगा.
Website Development
आजकल हर चीज़ ऑनलाइन शिफ्ट हो गया ह and without websites तो कोई काम ही नहीं है, चाहे आपको अपनी services ही क्यों न बेचनी हो या कोई business start करना हो, without an authentic website no user is going to trust.
अगर आपको websites develop करनी आती है तो आप इससे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है, इसके लिए आप अपना एक अच्छा सा portfolio बना के social media में अपनी presence बना के वहा से आसानी से projects ले सकते है, आपको काफी हद्द तक वह से organic reach और अच्छी leads आ सकती है।
इसके अलावा बहुत सारी freelancing sites है जहा पे आप अपने skill और experience के according websites development की projects ले सकते है.
Online Photo Selling
अगर आपको photography का शौक है और आप अच्छी photography करते है तो आप अपनी photos को बेच के अच्छा खासा पैसे कमा सकते है. Internet पे बहुत सारे websites है जहा आप अपनी photos sell कर सकते हैं, जैसे की shutterstock.com, fotolia.com और भी बहुत सी websites है जो आपको आसानी से मिल जाएगी।
किस भी websites पे photos बेचने के लिए आपको वह sign up करना है और अपने photo का price quote करना है। अब जो भी आपकी photo में interested होगा वो buys करेगा, इसके अलावा दूसरा आप अपना social media पे अपना portfolio बना के वह पे भी अपने फोटो को showoff कर सकते है वह से भी आपको आसानी से client मिल सकते हैं।
Crux
उम्मीद है इस blog से आपको idea मिला गया होगा कि घर बैठे online कैसे पैसे कमा कमाए. लाइफ में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, हम जितना मेहनत और लगन से काम करते है उसका रिजल्ट उतना ही अच्छा होता. online पैसे कमाना आसान भी है और tough भी, इसके लिए आपको बहुत सारा धैर्य भी चाहिए, इसमे समय और और dedication दोनों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. हमने पूरी कोशिश की है के आपको अपने skills को use करके online अच्छे पैसे कमाए.
हर किसी में इच्छा होती है के वो अपनी ideal time को utilize करके पैसे कमा सकते हैं। इस blog में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीके बताये हैं इन तरीको में से आपको जो आप के skill set और interest के बेसिस पे सही लगे आप उस method को use कर के घर बैठे online पैसे कमा सकते है.
अगर आपको ब्लॉग पसंद आया हो तो आप इससे अपने दोस्तों को भी शेयर करे जिससे वो भी सीख कर online पैसे कमा सके और अपने life में आगे बढ़ सके. आप इस पोस्ट को bookmark कर लीजिए हम इसी पोस्ट में online पैसे कमाने के और भी तरीको के बारे में जल्द ही अपडेट करेंगे.
बहुत ही अच्छा जानकारी दे रहे हैं आप, शेयर करने के लिए धन्यवाद
बहुत बहुत धन्यवाद् दीपक जी, आप लोग बस ऐसे ही support करते रहिये, हम एस तरह के और भी लेख बहुत जल्द ही ला रहे है.