नमस्कार मित्रो! आज मै मेरे नए ब्लॉग के माध्यम से आपको भारतीय बैंकिंग सिस्टम तथा इससे जुड़े एक बेहतरीन बिज़नस Kiosk Banking in Hindi के बारे में बताऊंगा. यह ब्लॉग न सिर्फ बेरोजगार युवाओ को एक नए बिज़नस Ideas देगा बल्कि बैंकिंग की तैयारी कर रहे मेधावियो के लिए भी एक अच्छा स्टडी मटेरियल प्रदान करेगा. आइये जानते है शुरू करते है.
Table of Contents
भारतीय बैंकिंग सिस्टम तथा कीओस्क बैंक का महत्व
विश्व बैंक द्वारा 2017 में जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार खाताधारको के मामले में भारत दुनिया का नंबर 1 देश है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लगभग 28.17 करोड़ लोगो के पास जनधन खाते है वही यदि देश के कुल करंट तथा सेविंग एकाउंट्स की बात करे तो संख्या 157 करोड़ के पार पहुँच जाती है. और ये सभी आंकड़े वर्ष 2017 के है, जबकि समय के साथ आंकड़ो में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
वही खाताधारको की संख्या के ठीक विपरीत भारत में पब्लिक सेक्टर बैंक्स की कुल संख्या सिर्फ 12 ही है. इन 12 बैंक्स की शाखाएँ लगभग हर छोटे बड़े शहर में मौजूद होने के बाद भी लोगो को बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त करने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है. भीड़ तथा समय की बर्बादी के 2 समस्याएं लगभग हर भारतीय खाताधारक को परेसान करती है.
ग्रामीण क्षेत्रो तथा क़स्बो में यह समस्याओ और भी गंभीर रूप ले लेती है क्योंकि वहां पर बैंक शाखाएँ औसतन बहुत कम होतीं है. ऐसे में Kiosk Banks खाताधारको के लिए एक आसान सिस्टम तथा उद्दमियों के लिए एक अच्छा बिज़नस (Kiosk Banking Business in Hindi) प्रदान करते है. साथ ही बैंकिंग के फील्ड में करियर की चाह रखने वालें विद्यार्थियों भी इस बिज़नस से अपने सामने को पूरा कर सकते है.

क्या होते है कीओस्क बैंक | What is Kiosk Bank
इससे पहले हम Kiosk बैंकिंग बिज़नस in Hindi पर अधिक चर्चा करे हमे कीओस्क बैंक के बारे में समझना होगा. अंग्रेजी में कीओस्क शब्द का प्रयोग किसी बूथ, स्टैंड या स्टाल आदि के लिये किआ जाता है जो कम स्पेस में किसी विशेष कार्य हेतु लगाए जाते है. वहीँ बैंकिंग शब्द का मतलब उस संस्था अथवा सिस्टम से है जो लोगो की पूंजी को सुरक्षित रखने के साथ ही उनको ऋण लोन आदि देने का कार्य करती है.
साधारण शब्दों में कहें तो कीओस्क बैंक ऐसे ऑनलाइन सेंटर्स होते है जहाँ सभी तरह के बैंकिंग कार्य आसानी से कम समय में किए जातें है. कीओस्क बैंक्स की सुरुआत रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा ग्रामीण तथा छोटे कस्बो तक आसानी से पहुँचाने के उद्देश्य की थी.
कीओस्क बैंक कैसे कार्य करते है?
कीओस्क बैंक्स मुख्यरूप से मुख्य बैंक शाखा तथा खाताधारको के बीच मिडएटर का कार्य करते है. जब भी आप किसी क्षेत्र विशेष में कीओस्क बैंक के लिए अप्लाई करते है तो बैंक आपको कुछ नियम तथा शर्तो के साथ कीओस्क बैंक देता है. उदहारण के लिए यदि आप अपने सेण्टर पर किसी नए कस्टमर का खाता खोलते है तो आपको उस खाते को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैंक के अप्रूवल की आवश्यकता होगी.
इसके साथ ही कीओस्क बैंक्स में नकदी निकालने तथा डालने के लिए भी बैंक द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए है;
- कीओस्क बैंकिंग नियमो के अनुसार एक खाते में एक दिन में अधिकतम 50,000 रूपए ही जमा कर सकता है.
- वहीं एक दिन में 10,000 तक की ही राशि निकाली जा सकती है.
इससे अधिक की निकासी या जमा के लिए कस्टमर को बैंक के ब्रांच से ही संपर्क करना होगा.
कीओस्क बैंकिंग के फायदे
कीओस्क बैंक कई मायनों में कस्टमर तथा कीओस्क मालिक के लिए फायदेमंद है. जहाँ ये मालिक को घर बैठे बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के अच्छी खासी आमदनी कमाने का मौका देतें है, वही इनसे ग्राहकों को भी कई फायदे प्राप्त होते है.
ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सुविधा
कीओस्क बैंकिंग बिज़नस (Kiosk Banking Business in Hindi) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सबसे अच्छा बैंकिंग विकल्प है. ऐसे क्षेत्र जहाँ लोगो की संख्या कम तथा टुकडो में बटीं हो वहां अधिकतर बैंक्स अपनी शाखा नही डालती है. ऐसे में लोगो को बैंकिंग सुविधाओ का लाभ लेने के लिए शहरो तथा क़स्बो तक का सफर तय करना होता है.
ऐसे क्षेत्रो के लिए कीओस्क बैंक्स काफी ज्यादा फायदेमंद व लोगो के लिए लाभदायक साबित होते है. जहाँ आम लोगो को अपने काम के लिए शहरो तक का सफ़र नही करना पड़ता है वही कीओस्क मालिक को कम पूंजी में अच्छा धंधा भी मिल जाता है.
भीड़ तथा लम्बी क़तारो से निजात
भारतीय बैंक्स में भीड़ तथा लाइन लगाने की समस्या सबसे बड़ी तथा खतरनाक होती है. यहाँ न सिर्फ लोगो को अपना कीमती समय ज्याया करना पड़ता है बल्कि लाइन में खड़े रह कर अपने शरीर का भी नुकसान करना होता है. साथ ही कई बार कुछ जेबकतरे भीड़ का सहारा पाकर लोगो की जेब भी झाड लेते है.
वही दूसरी ओर कीओस्क बैंक्स में कस्टमर्स की संख्या बहुत कम होती है जिसके चलते वहां भीड़ होने का चांस बहुत कम होता है. और जब कम लोग होते है तो किसी तरह की चोरी का भी खतरा लगभग ख़त्म हो जाता है.
समय की बाध्यता नही
शहर स्थित बैंक शाखाओ में पैसे से ज्यादा समय की किल्लत होती है. यहाँ हर बार कैश विंडो तक पहुँचते ही कर्मचारी लंच पर चला जाता है तथा जिसके के बाद आपको न चाहते हुए भी एक समय तक इन्तेजार करना ही पड़ता है. आप चाहो न चाहो पर बहुत बार आपके साथ ये भी होता है की अधिकारी तक पहुँचते-पहुँचते बैंक बंद होने का समय हो जाता है. यह फिर से कस्टमर के लिए एक सज़ा की तरह साबित होता है.
इसके विपरीत कीओस्क बैंक्स के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है. वहां कर्मचारी आपके अपने गाँव या कस्बे का होता है और वह आपकी सुविधा के अनुसार अपने समय में बदलाव भी कर सकता है.
कीओस्क बैंकिंग का कार्य कैसे शुरू करें | How to Start Kiosk Bank Business
वैसे तो कीओस्क बैंक बिज़नस को शुरू करना कोई बहुत बड़ा कार्य नही है. आप चाहें तो इसको बहुत ही आसानी से खोल सकते है. हालाँकि Kiosk Banking Business शुरू करने के लिए भी कुछ योग्यता निर्धारित है, तथा यदि आप यह बिज़नस करना चाहते है तो आपको निम्न मापदंडो को पूरा करना होगा.
Eligibility Criteria
- न्यूनतम उम्र 18 साल
- न्यूनतम शैक्षाणिक योग्यता बारहवी पास
- कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्टरनेट तथा 200 वर्गफुट की जगह
यदि आप इन मापदंडो पर खरे उतरते है तो आप RBI बैंक मित्र के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य है.
कैसे करें अप्लाई | How to Apply For Kiosk Bank
कीओस्क बैंक पाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक बैंक को चुनना होगा. इसके बाद आपको चुनी हुई बैंक की नजदीकी शाखा में विजिट करना होगा. यदि आप अपने गाँव या कस्बे के पास की बैंक का चुनाव करते है तो आपके लिए कार्य करना आसान होगा.
बैंक विजिट के अलावा यदि आप चाहें तो कीओस्क बैंक के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है. यह वेबसाइटस आपको कीओस्क बैंकिंग से जुड़े तमाम फैक्ट्स के बारे में जानने तथा समझने में भी मदद करती है. उदहारण के लिए बैंक ऑफ़ बरोदा तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कीओस्क सेण्टर लेने के लिए आप निम्न वेबसाइट की मदद ले सकते है.

Also Read:
- भारत में Top 15 सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas)
- Top 10 Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज 2022
- Interenet से पैसे कैसे कमाए Online पैसा कमाने के तरीके
Kiosk Banking Business के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब आप कीओस्क बैंक लेने की मनसा के साथ बैंक विजिट करते है तो वहां आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज मांगे जाते है; इन दस्तावेजो में आपको निम्न को बैंक ले जाने की आवश्यकता होगी.
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र (आधार अथवा वोटर ID)
- निवास प्रमाण पत्र
- सेण्टर का पता विथ प्रूफ (बिजली बिल आदि)
इन दस्तावेजो के अलावा बैंक अपनी सहूलियत के अनुसार आपसे अन्य तरह के दस्तावेज भी मांग सकता है. साथ ही कई बैंक्स सिक्यूरिटी के रूप में लोगो से कुछ पैसे भी जमा करवाते है जबकि SBI की तरफ से ऐसी कोई बात पता नही चलती.
Kiosk Banking Business के फायदे
कीओस्क बैंक बिज़नस में फायदे इस बात पर निर्भर करता है की आप किस बैंक की कीओस्क डाल रहे है. सभी बैंक्स अपने बैंक मित्रों को अलग अलग कमीशन देती है. इसके साथ ही आपका मुनाफा इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके पास सक्रीय कस्टमर या खाताधारक कितने है.
जितने ज्यादा आपके पास कस्टमर होंगे उतनी ज्यादा आपकी कमायी होगी. उदहारण के लिए SBI बैंक अपने बैंक मित्रो को सबसे ज्यादा कमीशन देता देता. SBI बैंक में यदि आप अपनी मिनी बैंक के माध्यम से 1 खाता खुलवाते है तो बैंक आपको कमीशन के रूप में 10 रुपये देती है. इसके अलावा आपके सेंटर पर होने वाले कुल जमा तथा निकासी का 0.5 प्रतिशत कमीशन बैंक आपको देती है.
कुल मिलाकर यदि आपके पास ठीक ठाक कस्टमर भी है तो आपको लगभग 10 से 15 हजार का मासिक मुनाफा हो सकता है. हालाँकि ग्रामीण क्षेत्र में सेण्टर स्वामी ग्राहक से भी कमीशन ले लेते है अतः उनका मुनाफा 20 से 25 हजार भी हो जाता है.
बॉटम लाइन
कीओस्क बैंकिंग का बिज़नस बहुत ज्यादा चमत्कारी बिज़नस नहीं है, इसमें आपकी जीविका तो अच्छी चल सकती है लेकिन इस बिज़नस के साथ बहुत ज्यादा मुनाफा संभव नहीं है. साथ ही यह मिनी बैंक्स ग्रामीण क्षेत्रो जहाँ बैंक शाखाएँ न हो में अधिक फायदेमंद मानी जाती है. बड़े शहरो में बैंक्स में उतनी ज्यादा मारामारी नही होती है तथा वहां लोग बड़े लेंन देन के लिए जाते है जो की मिनी बैंक्स में संभव नही है. अतः हमारी सलाह है की आप के बैंक्स ग्रामीण अंचलो में ही डाले.
इसके अलावा आज कल नेट बैंकिंग काफी ज्यादा चर्चा में है और आने वाले समय में यह गाँवो तक भी पहुंचेगी. ऐसे में लोग लेन-देन के लिए आपकी मदद न लेकर नेटबैंकिंग करना पसंद करेंगे, जो की आपके बिज़नस के भविष्य को प्रभावित कर सकता है. अतः हमारी राय है की आप मिनी बैंक के साथ ही किसी दुसरे काम जैसे की सहज जन सेवा केंद्र आदि का भी सञ्चालन करें.
आशा है आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा. अधिक जानकारी या फिर हमसे बात करने के लिए कृपया कमेंट करे. धन्यवाद!