Meesho App से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं | How to earn money with Meesho App in Hindi

जानें Meesho App से घर बैठे पैसे कमाने (Earning with Meesho App) का आसान तरीका. Meesho App, Seller, Reseller व रेफेरल प्रोग्राम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी. 

नमस्कार मित्रों! Meesho app आज के समय का एक बहुत ही चर्चित तथा ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए एक भरोसेमंद भारतीय मार्केटप्लेस है. इस एप्लीकेशन का उपयोग न सिर्फ सामान खरीदने तथा बेचने के लिए किआ जाता है बल्कि घर बैठे पैसे कमाने का भी यह एक उपयुक्त साधन है. 

आज हम आपको Meesho App की मदद से घर बैठे सेल्लिंग तथा रेसेल्लिंग करके पैसे कमाने के बारे में बताएँगे. यदि आप भी इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके अच्छी खासी आमदनी बनाना चाहते है तो कृपया इस ब्लॉग को जरुर पढ़ें.

क्या होता है Meesho App, कैसे करता है काम? 

क्या होता है Meesho App कैसे करता है काम Krta hai

Meesho app भारत का नंबर 1 रिसेलिंग app है जिसका प्रयोग किसी भी माल की ऑनलाइन खरीद तथा बेच के लिए किआ जाता है. यह एप्लीकेशन फ्लिप्कार्ट तथा अमेज़न की तरह ही एक तरह का मार्केटप्लेस ही है जो लोगो को सेल्लिंग के साथ ही रिसेलिंग की सुविधा भी प्रदान करता है. सायद यही मुख्य कारण भी है की Meesho app घर बैठे पैसे कमाने (earning with meesho app) का एक अच्छा साधन माना जाता है. 

Meesho app के फाउंडर तथा कोफाउंडर विद्युत वर्णवाल तथा संजीव वर्णवाल के अनुसार इस एप्लीकेशन के बनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य भारत के 20 करोड़ लोगो को इंटरप्रेन्योर बनाना था. जिसका सीधा मतलब यह है की meesho app मार्केटप्लेस होने के साथ ही बिज़नस लीडर्स बनाने पर ज्यादा ध्यान देता है. 

चूँकि मीशो एक बहुत ही चर्चित तथा भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था है इसलिए इसपर भरोसा करना भी काफी ज्यादा आसान हो जाता है. साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर अच्छी चीजे कम दामों पर मिल जाती है इसलिए देश के हर वर्ग का नागरिक meesho app को इस्तेमाल करता है. 

जहाँ तक सवाल meesho app की कार्यप्रणाली का है तो यह अन्य चर्चित मार्केटप्लेसेस की तरह ही कार्य करता है. इस एप्लीकेशन के साथ में लाखो सेलर्स जुड़े हुए है जो अपने सामान को meesho के माध्यम से बेचते है. तथा  करोड़ों लोग जो की आम कस्टमर्स की तरह meesho से जुड़े हुए है वह अपनी जरुरत का सामान इसी एप्लीकेशन के माध्यम से खरीदते है. जबकि खरीदे हुए माल की डिलीवरी देश की रेपुटेड कूरियर कम्पनीज के द्वारा किआ जाता है. 

उदहारण के लिए यदि आप एक कस्टमर है तथा app के माध्यम से अपने लिए एक टी शर्ट आर्डर करते है, तो आपका आर्डर सीधा सेलर के पास जाता है तथा सेलर आपकी टी शर्ट की प्रॉपर पैकेजिंग करके कूरियर पार्टनर्स को दे देता है तथा कूरियर कंपनी आपके सामान को निश्चित समय के अंदर आपके घर तक डिलीवर कर देती है. 

Meesho App से किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है?

Meesho App से किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है

Meesho app से पैसे कमाने (earning with meesho app) के दो प्रमुख तरीके है जिनसे आप घर बैठे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है. दोनों प्रमुख (ways to earn money with meesho app) तरीके निम्न है;

  • सेलर बनके Meesho app से पैसे कमाएं
  • रिसेलर बनके Meesho app से पैसे कमाएं 

दोनों ही तरीको में आप घर बैठे पैसे कमा सकते है तथा ये दोनों ही zero investment business है. अतः यदि आप करना चाहें तो आप इन दोनो ही कामों को बिना किसी लागत के सुरु कर सकते है. हालाँकि यदि आपके पास ठीक ठाक पैसा है तथा आप एक सेलर बनना चाहते है तो हम आपको सुझाव देंगे की आप खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ ही धंधे में उतरें. 

Meesho App पर सेलर कैसे बने?

Meesho App पर सेलर कैसे बने

Meesho app पर सेलर बनना एक फिजिकल दूकान खोलने से भी आसान है. आपको सिर्फ कुछ साधारण कार्य तथा दस्तावेजो की पूर्ति करनी होंगी जिनमे भारत सरकार द्वारा प्राप्त GST रजिस्ट्रेशन नंबर, करंट अकाउंट तथा कंपनी मोहर आदि सामिल होंगे. एक बार आपके पास ये दस्तावेज आ गए तो आप आसानी से meesho app पर सेलर अकाउंट खोल कर अपना कैटलॉग अपलोड कर पाएंगे. 

आपका कैटलॉग जैसे ही एप्लीकेशन पर अपलोड होगा कंपनी उसको कुछ घंटो तक वेरीफाई करने के लिए पेंडिंग में रखेगी. कैटलॉग वेरीफाई हो जाने के बाद सीधा लाइव हो जाएगा तथा कस्टमर्स उसको आर्डर करना स्टार्ट कर देंगे. 

हालाँकि यहाँ देखने वाली बात ये भी होगी की आप माल की सप्लाई कैसे कर रहे है. यदि आपके पास पैसा है तो आप अपने माल चाहे वह कपड़ा हो, क्रिकेट किट हो या और कुछ भी चीज उसका उत्पादन खुद ही करवा सकते है. ऐसा करने से आपका मुनाफ़ा ज्यादा होगा तथा आप अपने माल को होलसेल में दूकानो तथा अन्य संस्थाओ में भी बेंच पाएंगे. 

जबकि पैसा न होने की स्थिति में आप किसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से या फिर बड़ी दूकान से कम पैसो में माल खरीद कर ज्यादा भाव के साथ ऑनलाइन बेंच सकते है. इसमें आपका मुनाफा तो बहुत ज्यादा नही होगा लेकिन आपका बिज़नस बिना किसी लागत के (zero investment business) सुरु हो जाएगा. एक बार जब आपके जेब में पैसा आ जाए तो आप खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी डाल सकते है. 

कैसे होगा मुनाफ़ा? 

Meesho app सेलर्स से किसी तरह का कमीशन नही लेता है तथा यहाँ सेलर अपना मुनाफ़ा खुद ही सेट करते है जो की उनके सेलिंग प्राइस में ही शामिल रहता है. उदहारण के लिए यदि आप किसी माल पर 100 रूपए का मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको उस चीज का सेल्लिंग प्राइस मैन्युफैक्चरिंग कास्ट तथा डिलीवरी चार्ज के योग में 100 रूपए बढाकर बेचना होगा. 

एक बार जब कस्टमर आपके माल को खरीद कर उसका पेमेंट कर देता है तो कंपनी उस पेमेंट से शिपिंग चार्ज कट करके 7 से 10 दिनों के भीतर पैसा आपके खाते में डाल देती है. इस प्रकार आपकी लागत तथा मुनाफ़ा दोनों आपके खाते में आ जाते है. 

नोट: कंपनी अपने कस्टमर्स को रिफंड और रिटर्न का विकल्प देती है. यदि कस्टमर आपके प्रोडक्ट से संतुष्ट नही होता है या फिर उसको प्रोडक्ट की रॉंग डिलीवरी प्राप्त होती है तो वह प्रोडक्ट को रिटर्न भी कर सकता है. रिफंड या रिटर्न के केस में यदि गलती आपकी या आपके प्रोडक्ट में पाईं जाती है तो कंपनी आपको किसी तरह का पेमेंट नहीं करेगी तथा शिपिंग चार्जेज भी आपके अकाउंट से ही काटे जायेंगे. 

Meesho App पर रिसेलर कैसे बने?

Meesho App पर रिसेलर कैसे बने_

Meesho app पर रिसेलर बनना फ़ोन में सोशल मीडिया चलाने जितना आसान है. जैसे आप सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट, विडियो या मीम आदि के पसंद आने पर उसको अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों आदि में साझा करते है ठीक उसी तरह meesho resellers अपने पसंदीदा माल को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में साझा करते है. 

रिसेलेर्स का काम एक तरह से मिडल मैन का होता है जोकि सेलर तथा कस्टमर के बीच ब्रिज का काम करते है. ये लोग अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की मदद से प्रोडक्ट्स को अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा अन्य लोगो के बीच रखते है तथा जब कोई व्यक्ति उनके लिंक या रेफेरल से माल की खरीद करता है तो इन मिडिलमैन को कमीशन मिलता है. ठीक वैसे ही जैसे प्रॉपर्टी डीलिंग में डीलर को कमीशन प्राप्त होता है.  

रीसेलर बनके पैसे कमाने के लिए (earning with meesho app) आपको सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा फिर उस पर अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद आपको रेफेरल प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा (ये प्रोग्राम्स तथा उनके नाम बदल भी सकते है), जिसके बाद आपको उस केटेगरी को चूस करना होगा जिसका माल आप बेंचना चाहते है. केटेगरी चूस करने के बाद आपको वरिंट्स का चुनाव करके अपना कमीशन सेट करना होगा. इतना करने के बाद आप माल को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के बीच शेयर कर देंगे. 

कैसे होगा मुनाफ़ा? 

एक बार जब आप किसी माल को सफलतापूर्वक रेफ़र कर देते है तो सेलर को पैसा ट्रान्सफर करने के साथ ही कंपनी आपको भी आपका कमीशन दे देती है. आपका मुनाफ़ा आपके द्वारा तय किये गए कमीशन के अनुसार ही होता है. उदहारण के लिए यदि आप किसी टी शर्ट पर 100 रूपए का कमीशन तय करते है और आपके रेफेरल से एक टी शर्ट बिकती है तो आपका 100 रूपए का मुनाफ़ा होता है और यदि 2 टी शर्ट बिकती है टी मुनाफा 200 हो जाता है. 

Also Read:

Meesho App से अधिक मुनाफ़ा कमाने के लिए टिप्स

Meesho App से अधिक मुनाफ़ा कमाने के लिए टिप्स
  • हमेशा ऐसी केटेगरी का चुनाव करें जो आपके मित्रो तथा रिश्तेदारों के लिए रिलेवेंट हो. 
  • कमीशन कम से कम सेट करें ताकि लोग माल को आसानी से अधिक से अधिक मात्रा में खरीद सके. 
  • सीजन तथा ट्रेंड्स को ध्यान में रख कर ही माल का चुनाव करें. 
  • सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक एक्टिव रहे. 
  • माल हमेसा भरोसेमंद तथा हाई रेटिंग वाले ही चुने.
  • माल के बारे में पूर्ण जानकारी रखे तथा कस्टमर्स की क्वेरी पर काम करें. 

FAQs

क्या हम Meesho app पर भरोषा कर सकते है?

बिलकुल, meesho एक रजिस्टर्ड संस्था है जो की पिछले कई सालों से देश भर में अपनी सुविधाए दे रही है. Meesho app के करोड़ों संतुष्ट ग्राहक उनकी विश्वसनीयता का जिन्दा उदहारण है. 

भारत के किन किन प्रदेशो में Meesho app अपनी सुविधा देता है? 

देश के लगभग हर राज्य में Meesho अपनी सुविधाएं देता है. हालाँकि स्पेशल कंडीशन्स में कंपनी कुछ राज्यों में अपनी सेवाएँ सिमित अवधि के लिए बंद भी कर सकती है. 

किन किन भाषाओ में Meesho app उपलब्ध है? 

अंग्रेजी के अतिरिक्त Meesho app 6 अन्य रीज़नल भाषाओ में उपलब्ध है. Meesho लगातार एप्लीकेशन को अपग्रेड कर रहा है तथा साथ ही वह अपनी सपोर्टेड भाषाओ में भी बदलाव कर रहा है.

Meesho app पर क्या क्या उपलब्ध है? 

लगभग हर वो सामान Meesho app पर उपलब्ध है जो भारत में लीगल होने के साथ ही आम आदमी के उपयोग का हो. उदहारण के लिए app पर फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक लगभग हर माल उपलब्ध है. चूँकि यह एक सस्ता प्लेटफार्म है इसलिए यहाँ बहुत महँगी चीजे उपलब्ध नही है.

Leave a Comment