नमस्कार मित्रों, मै नरेन्द्र प्रकाश नीरज एक बार फिर हाज़िर हूँ एक नई लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी के साथ. आज का हमारा ब्लॉग E-Shram Card पर आधारित है,
एक ऐसा कार्ड जो देश के असंगठित कामगारों को रोजगार सुरक्षा प्रदान करने का वादा करता है.
यहाँ असंगठित कामगारों से तात्पर्य उन मजदूरों से है जो या तो दूसरों की मजदूरी करके या फिर बड़े बड़े शहरों में जाकर काम करके अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते है. Lallantop की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में रहने वाले कुल कामगारों में लगभग 90 फीसदी कामगार असंगठित क्षेत्र से है.
सरकार भले ही अपने हर काम की तरह E-Shram Card को भी अपना मास्टरस्ट्रोक बता रही हो, किन्तु लोगो के बीच इस कार्ड को लेकर कई भ्रम फैले हुए है. जहाँ विपक्ष इसको उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़कर देख रहा है, वही आम जनता इसे अपने भविष्य में सरकारी नौकरी में न शामिल हो पाने के कारण के रूप में देख रही है.
आज हम इन सभी भ्रमों के बीच कुछ तथ्य प्रस्तुत करेंगे जो आपको E-Shram Card से होने वाले नफ़ा नुकसान के बारे में ठीक से समझने में मदद करेंगे.
Table of Contents
E-Shram Card क्या होता है?
E-श्रम कार्ड की रूपरेखा के बारे में समझने के लिए आपको कुछ साल पीछें चलना होगा. आपको Covid-19 की पहली लहर का वो भीषण मंजर तो याद ही होगा जब सरकार ने देश में अकस्मात् लॉकडाउन लगा दिया था. जब सम्पूर्ण देश बंद हो गया था, आवागमन ठप्प हो गया था, और उद्योग धंधे ठंढे पड़ गए थे. तब उसी लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग देश की बड़ी बड़ी सडकों पर छोटी छोटी टोलियों में विचरण कर रहे थे.
वास्तव में ये लोग वहीँ असंगठित मजदूर थे जो अपना घर चलाने के लिए देश के बड़े–बड़े शहरों में काम करने गए हुए थे. चूँकि इनका कोई संगठन नहीं था इसलिए ये लोग लॉकडाउन लगते ही अनाथ हो गए और जब कोई सहारा नही दिखा तो ये पैदल ही अपने अपने गावों की तरफ निकल पड़े.
इरादें बेसक ही बहुत मजबूत थे लेकिन सफ़र भी बहुत ज्यादा लम्बा था तथा जिसको तय करने के लिए इनके पास न खाना था और न पानी. नतीजा ये हुआ की इनमे से सैकड़ो मजदूरों ने रास्तें में ही अपना दम तोड़ दिया. और जब हालात सामान्य हुए तो इन मजदूरों के परिवारवालो ने लॉकडाउन से हुए पलायन तथा नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मदद मांगी. जबकि जवाब में सरकार ने डाटा न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड लिया.
सुप्रीम कोर्ट ने भी इन मजदूरों का समर्थन करते हुए सरकार से उचित कदम उठाने की बात कही. तथा जिसके परिणामस्वरुप सरकार ने देश के असंगठित मजदूरों का डाटा इकट्ठा करने के लिए E-Shram नाम का एक पोर्टल लांच किया. अब सरकार देश के असंगठित मजदूरों चाहें वह भट्ठा मजदूर हो, रेडी ठेली लगाने वाले हो या फिर छोटे छोटे निजी व्यवसायों में काम करने वाले सभी का डाटा इकट्ठा करने के लिए उनका ऑनलाइन पंजीकरण करा रही है तथा E-Shram Card के रूप में उन्हें एक यूनिक आइडेंटिटी भी दे रही है.
हालाँकि E-Shram Card के माध्यम से सरकार देश के मजदूरों को अन्य प्रकार के लाभ भी देने की बात कर रही है. जबकि इस कार्ड की प्रमुख वजह मजदूरों का डेटाबेस तैयार करके उसको भविष्य के कार्यो हेतु संरक्षित करना ही है.
श्रम मंत्रालय की माने तो सरकार E-Shram Card योजना के तहत देश के लगभग 38 करोड़ असंगठित मजदूरों को मुफ़्त 2 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा भी देने जा रही है.

- Top 10 Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज 2022
- कंटेट राइटिंग क्या है? 2022 में कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए | Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
- Interenet से पैसे कैसे कमाए Online पैसा कमाने के तरीके
- Amazon और Flipkart जैसी बड़ी कम्पनियो के साथ मिलकर करे ये बिजनेस, होगा करोड़ो का मुनाफ़ा
E-Shram Card असंगठित कामगारों के लिए एक विशेष प्रकार का Identity card है.
हालाँकि देश में असंगठित कामगारों का डाटा तैयार करने की यह पहली पहल नहीं है, इससे पहले भी कई बार सरकारें मजदूर कल्याण के इरादे से ऐसी पहल कर चुकी है. इससे पहले सन 1979 में भी इन असंगठित मजदूरों की भलाई को ध्यान में रखते हुए Inter-State Migrant Workmen नामक एक्ट बनाया गया था. इसके अलावा 2008 का Unorganized Workers Social Security Act भी इन्ही मजदूरों की खुशहाली के दावे के साथ लोगो के बीच आया था.
E-Shram Card के क्या क्या लाभ है?
मजदूरों के बीच इस कार्ड के फायदों को लेकर सबसे ज्यादा भ्रामकता फैली हुई है. सरकारी लोग इस कार्ड को मजदूरों के लिए आजीवन वेतन की तरह पेश कर रहें है जबकि अन्य विरोधी लोग E-Shram Card को चुनावी जुमला बता रहे हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार E-Shram Card के माध्यम से मजदूरों को हर माह 500 रूपए का भत्ता देने की योजना बना रही है. जबकि अन्य रेमोर्ट्स ने यह भत्ता सिर्फ मार्च तक ही मिलने की बात कही है. हालाँकि इन सभी दावों की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्या है असल फायदे?
सोशल मीडिया तथा लोगो के बीच फैली कुछ भ्रामकता के बावजूद भी E-Shram Card के कुछ निश्चित फायदे भी है. इसके प्रमुख फायदे निम्न
- 2 लाख तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा, तथा इस बीमे के एवज में मजदूरों को किसी तरह का प्रीमियम भी नही भरना होगा. साथ ही किसी तरह की दुर्घटना से आंशिक विकलांगता होने पर 1 लाख तक का बीमा
- E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरकार के पास मजदूर का पूरा डाटा होगा और जब भी कोई सरकारी योजना आएगीं तो मजदूर तक सीधा फायदा पहुँच पाए
- इस कार्ड की मदद से अब मजदूरों को तरह तरह के पहचान पत्र तथा अनुभव से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखाने पड़ेंगे. सिर्फ एक ही कार्ड में मजदूर से जुडी सभी जानकारी तथा उसके अनुभव की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
- सरकार से द्वारा दिए जाने वाले भत्ते आदि का सीधा ट्रान्सफर उनके खाते में हो जाएगा. उदाहरण के लिए लॉकडाउन की स्थिति में मिलने वाला भरण पोषण भत्ता.
इसके अलावा E-Shram Card धारको को निम्नलिखित की सरकारी योजनाओ के लाभ भी प्राप्त होंगा;
- राशन योजना: मुफ्त अथवा कम दरों पर राशन
- मनरेगा योजना: 100 गारंटी रोजगार
- आवास योजना: प्रधानमंत्री शहरी तथा ग्रामीण योजना का लाभ
- अन्त्योदय योजना
- स्वरोजगार योजना: कम ब्याजदर एवं सब्सिडी पर लोन
- हेल्थ कार्ड योजना: प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना तथा जान आरोग्य योजना का लाभ
- कौशल विकास योजना: मुफ्त प्रशिक्षण, दीनदयाल उपाध्याय तथा प्रधानमंत्री कौशल योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: रेडी तथा ठेला लगाने वाले मजदूरों को ब्याजमुक्त लोन
किस किस को मिल सकता है लाभ?
जैसा की हमने आगे भी उल्लेख किआ है कि सरकार इस कार्ड के माध्यम से देश के 38 लाख असंगठित मजदूरों को लाभ पहुँचाने जा रही है. इस योजना के तहत सभी तरह के असंगठित मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. अर्थात E-Shram Card का फ़ायदा निम्न प्रकार के मजदूर उठा सकते है;
- भट्ठा मजदूर
- रेड़ी लगाने वाले कामगार
- दिहाड़ी मजदूर
- प्राइवेट ट्रक/बस ड्राईवर
- दूसरो की मजदूरी करने वाले किसान
- बढई, पेंटर, टेलर, राजमिस्त्री
- दूसरो के घर खाना बर्तन करने वाली महिलाएं आदि
अन्य तरह के मजदूर जिनका किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में रजिस्ट्रेशन न हुआ हो. यहाँ गैर सरकारी संस्था से तात्पर्य उस फर्म से है जो Ministry of Corporate Affairs या फिर भारतीय राजस्व विभाग के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन न हुआ हो.
प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीज में काम करने वाले एम्प्लाइज इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते है.
E-Shram Card के संभावित नुकसान क्या क्या है?
यदि बात असंगठित मजदूरों की करे तो इस कार्ड से उनको कोई भी नुकसान नहीं है. किन्तु मजदूरों के अलावा समाज का कोई अन्य तबका E-Shram Card बनवाता है तो उसे कुछ संभावित नुकसान भी हो सकते है. उदाहरण के लिए यदि आप एक स्टूडेंट है, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है या फिर किसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत है तो आपको E-Shram Card की वजह से कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.
संभावित नुकसान
- PF की राशी मिलने में समस्या: क्योंकि आप पहले से ही अन्य तरह का सरकारी भत्ता प्राप्त कर रहे है.
- नौकरी मिलने में समस्या: क्योंकि राष्ट्रिय डाटा के अनुसार आपका अनुभव एक मजदूर का है, अतः प्राइवेट कम्पनीयां आपको किसी अच्छे पद नही रखेंगी.
- ESIC कार्ड प्रयोग करने में समस्या
हालाँकि ये नुकसान संभावित है तथा जरुरी नहीं है की आपको इन समस्याओ का सामना करना ही पड़े. फिर भी मेरा सुझाव है यदि आप एक विद्यार्थी है या आपका पेशा मजदूरी नहीं है तो आपको इस कार्ड को नहीं बनवाना चाहिए.
क्या E-Shram योजना के लाभार्थी नहीं कर पाएंगे सरकारी नौकरी में आवेदन?
E-Shram Card के लाभार्थी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते ऐसी भ्रामकता मजदूरों के बीच बहुत तेजी से फ़ैल रही है. हालाँकि ये सिर्फ एक झूठी खबर है जिसकी अब तक कोई अधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई है. मंत्रालय की माने तो मजदूर अपने कार्ड को जब चांहे तब अपडेट करवा सकते है और अपने कार्य को भी बदल सकते है.
इसका सीधा तात्पर्य ये है कि मजदूर जब चांहे तब अपना कार्य बदल सकते है और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते है. जैसे ही उनकी नौकरी लगती है वह अपने कार्ड को अपडेट करवा सकते है तथा खुद को सरकारी मुलाजिम साबित करके इस कार्ड से अपना नाम भी हटवा सकते है.
ये भी पढ़े: Interenet से पैसे कैसे कमाए Online पैसा कमाने के तरीके
E-Shram Card के लिए कैसे करे आवेदन?
E-Shram Card के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है. आप अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर की मदद से बड़ी आसानी से E-Shram Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन हेतु आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा;
- सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की अधिकारिक (www.eshram.gov.in) वेबसाइट विजिट करे
- होम पेज पर दिए गए रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प का चयन करे
- अब मांगी जा रही जानकारियों को भरे
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे
- जानकारी चेक करें तथा फिर फॉर्म सबमिट कर दे
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 10 डिजिट का एक यूनिक कोड प्राप्त हो जाएगा और अपका सॉफ्ट ई-श्रम कार्ड आपको मिल जाएगा.
जिन लोगो का फ़ोन नंबर उनके आधार से लिंक नही है वो अपने पास के सीएससी केंद्र में जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
क्या है जरुरी दस्तावेज़?
- आधार कार्ड
- फ़ोन नंबर जो आधार से लिंक हो
- बैंक अकाउंट
उम्मीद है आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी होंगी. अधिक जानकारी या E-Shram Card से जुड़ें किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए कृपया कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न दर्ज करें. धन्यवाद.

श्री नरेंद्र के पास कन्टेन्ट राइटिंग में बहुमुखी प्रतिभा है। इन्हें इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. इन्होने Online Earn Money और बिज़नस Ideas जैसे कई ब्लॉग, हेल्थ आर्टिकल्स तथा स्क्रिप्ट लिखी हैं। उन्होंने डीप एनालिसिस न्यूज नाम के एक न्यूज चैनल में भी काम किया है।
कन्टेन्ट राइटिंग के अलावा, श्री नरेंद्र को कविता लेखन में बहुत रुचि है और उन्होंने कई कविताएँ भी लिखी हैं।
Thank you