कंटेट राइटिंग क्या है? 2022 में कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए | Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों, मैं नरेन्द्र प्रकाश नीरज एक बार फिर आपके बीच एक बेहतरीन कैरियर आप्शन लेकर वापस आया हूँ. आज मैं जिस जॉब के बारे में बात करने वाला हूँ वो ना सिर्फ आपको अच्छी इनकम देती है बल्कि आप इसकी मदद से देश विदेश तक अपनी छाप छोड़ सकते है. जी हाँ, आज हम कंटेंट राइटिंग के विषय में चर्चा करने वाले है.

यदि आप भी लिखने में रूचि रखते है या फिर अच्छी खाशी आमदनी के साथ पॉपुलैरिटी भी कमाना चाहते है तो यह ब्लॉग सिर्फ आपके लिए है. आइये जानते है कंटेंट राइटिंग से जुड़े कुछ रोचक तथ्य तथा इससे आमदनी कमाने के तरीको को

Table of Contents

कंटेंट राइटिंग क्या है – What is content writing 

एक कामयाब कंटेंट राइटर बनने के लिए, कंटेंट राइटिंग क्या है (What is content writing) यह जानना अत्यंत आवश्यक है.

वास्तव में कंटेंट का शाब्दिक हिंदी अर्थ सामग्री होता है जबकि राइटिंग का मतलब लिखना, अर्थात किसी सामग्री को लेखन के रूप में लोगो तक पहुँचाना ही कंटेंट राइटिंग कहलाता है. अन्य साधारण शब्दों में कहें तो किसी विषय वस्तु की जानकारी अथवा उससे जुड़े सुझावों को शब्दों के माध्यम से लोगो तक ले जाना ही कंटेंट राइटिंग होता कहलाता है.

कंटेंट प्रमुख रूप से 3 प्रकार का होता है;

  1.       लिखित कंटेंट
  2.       विडियो कंटेंट
  3.       ऑडियो कंटेंट

लिखित कंटेंट के बारे में हमने पहले ही बताया है कि वह सामग्री जो की लेख के रूप में लोगो तक पहुंचाई रिटेन कंटेंट कहलाती है. तथा इस कंटेंट को लिखने की क्रिया को कंटेंट व्राइटिंग कहते है. वही विडियो कंटेंट एक अलग प्रकार का कंटेंट होता है जिसको चलचित्रों (movies, pictures, and graphics) की मदद से लोगो के बीच प्रस्तुत किआ जाता है. इनके अलावा ऑडियो कंटेंट, किसी भी चर्चा या जानकारी को आवाज के रूप में रिकॉर्ड करके लोगो तक पहुँचाने की क्रिया को कहते है.

बेशक ही यहाँ पर तीनो ही कंटेंट्स का रूप तथा उनको प्रस्तुत करने का ढंग अलग दिख रहा है लेकिन कंटेंट राइटिंग एक मात्र ऐसी विधा है जो तीनो ही प्रकार की सामग्रियों के लिए आवश्यक मानी जाती है. चाहें विडियो हो या ऑडियो दोनों ही प्रकार के कंटेंट्स को ठीक प्रकार से बनाने के लिए सबसे पहले कंटेंट राइटिंग या फिर स्क्रिप्ट राइटिंग की आवश्यकता होती है.

Types of Content Writing

कंटेंट राइटिंग के प्रकार | Types of Content Writing

इससे पहले कि हम आपको कंटेंट राइटर बनने के तरीके बताए, आपके लिए आवश्यक है की आप कंटेंट राइटिंग के प्रकारों (Types of content writing) को समझे. यह आपको आपके लिए बेहतर एवं पसंदीदा कंटेंट राइटिंग के विकल्प को चुनने में मदद करेगा. तो चलिए देखते है कंटेंट राइटिंग कितने प्रकार की होती है.

वैसे तो कंटेंट राइटिंग को कई प्रकारों में बांटा जा सकता है, किन्तु राइटिंग के वह प्रकार जो आजकल ट्रेंड में है तथा जिनसे अच्छी इनकम भी की जा सकती है वह निम्न है.

#1 सोशल मीडिया तथा SEO कंटेंट राइटिंग

सोशल मीडिया कंटेंट राइटिंग

सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन के लिए लिखा गया कंटेंट सोशल मीडिया कंटेंट कहलाता है. वास्तव में यह सामग्री व्यक्तिगत पोस्ट्स के रूप में सोशल मीडिया चैनल्स पर साझा की जाती है.जिसका सीधा तात्पर्य लोगो को रिझाना तथा अपनी ओर आकर्षित करना होता है. ऐसी पोस्ट्स का प्रयोग लोग अपनी, अपने प्रोडक्ट्स अथवा अपनी कम्पनी की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए करते है.

उदाहरण के रूप में कई सेलेब्रटीज़ तथा बड़े स्तर के पॉलिटिशियन्स अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सँभालने के लिए सोशल मीडिया कंटेंट राइटर्स को रखते है. वास्तव में यह राइटर्स अपने एम्प्लोएर के लिए उसकी विचारधारा तथा जनता के रुझान को ध्यान में रखते कंटेंट लिखते है. यही कंटेंट सलेब्रटी या फिर नेता अपने अकाउन्ट्स से साझा करते है.

सर्च फ्रेंडली या SEO कन्टेन्ट राइटिंग

SEO Content ज्यादातर प्रमोशनल होता है जिसका प्रयोग भिन्न-भिन्न तरह की वेबसाइट के मालिक अपनी वेबसाइट की रीच बढ़ाने के लिए करते है. SEO कंटेंट सामान्यतः सोशल मीडिया कंटेंट से बड़ा होता है तथा इसे SEO सम्बंधित नियमो को ध्यान में रख कर लिखा जाता है.

कंटेंट लिखते समय राइटर को कंटेंट की लेंग्थ, टाइटल, हैडिंग्स तथा कीवर्डस आदि को भली प्रकार से सेट करना होता. ऐसा करने से कंटेंट सर्च इंजन Crawler तथा पाठक दोनों को ठीक से समझ में आता है तथा आपका कंटेंट जल्द से जल्द रैंक में आ जाता है.

नोट- इन्टरनेट पर पोस्ट किए जाने वाले सभी प्रकार के कंटेंट्स का SEO-फ्रेंडली होंना आवश्यक होता है. यदि आपका कंटेंट SEO नियमों का पालन नही करता है तो सर्च इंजन इसे किसी केटेगरी में सेव नहीं कर पाएगा. ऐसा होने पर आपका कंटेंट सर्च रिजल्ट्स में नहीं दिखाई देगा और लोग आपकी पोस्ट से नही जुड़ पाएँगे.

#2 ब्लॉग राइटिंग | Blog Content Writing

जब आप किसी विषय पर जानकारी लिखकर उसे ब्लॉग के माध्यम से इन्टरनेट पर डालते है तो इसे ब्लॉग राइटिंग कहा जाता है. ब्लॉग राइटर्स कई बार ब्लॉगर्स के नाम से भी जाने जाते है. ब्लॉग राइटिंग के अंतर्गत आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी प्रकार के विषय तथा कंटेंट को शामिल कर सकते है. आप अपने ब्लॉग की डिमांड के अनुसार अपने कंटेंट में इमेज, विडियो तथा GIF आदि का भी प्रयोग कर सकते है.

ब्लॉग राइटिंग आज के समय के सबसे अधिक प्रचलित कंटेंट्स में से एक है. ब्लॉगिंग के माध्यम से आप घर बैठे सिर्फ अपने अनुभव या फिर अन्य तरह की इंट्रेस्टिंग जानकारियाँ साझा करके स्वतंत्र रूप से पैसे कमा सकते है.

ब्लॉग राइटिंग की एक खूबी यह भी है की इसमें भाषा की कोई पाबन्दी नहीं होती है. आप इन्हें अपनी क्षेत्रीय भाषा (regional language) में भी लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है. यहाँ आपको हिंदी, इंग्लिश या अन्य किसी भाषा का विशेषज्ञ होने की कोई आवश्यकता नहीं है. 

उदाहरण के लिए मै एक हिंदी भाषी व्यक्ति हूँ तथा हिंदी लिखना पढना व बोलना पसंद करता हूँ. मै अपने ज्यादातर ब्लॉग हिंदी में ही लिखता हूँ तथा हिंदी समझने वाले लोग इन्हें बड़े पैमाने पर पसंद भी करते है. जिसका सीधा तात्पर्य यह है कि यदि आप एक हिंदी भाषी व्यक्ति है तो भी आप हिंदी कंटेंट राइटिंग (Content writing in Hindi) के माध्यम से अपना ब्लॉगिंग कैरियर सुरु कर सकते है.

#3 स्क्रिप्ट राइटिंग | Script Writing

किसी भी मूवी अथवा नाटक को बनाने से पहले उसकी कहानी, किरदार तथा डायलॉग्स को लिखा जाता है. सिनेमा अथवा टेलीविज़न सीरियल्स से जुड़े इस लेखन कार्य को स्क्रिप्ट राइटिंग (पटकथा लेखन) कहा जाता है. लेखन की इस विधा के अंतर्गत कई बार एक से अधिक राइटर भी मिलकर कार्य करते है.

स्क्रिप्ट राइटिंग लेखन का वह प्रकार है जो लोगो के बीच लिखित रूप में नही बल्कि चलचित्रों के माध्यम से आता है. स्क्रिप्ट राइटिंग काल्पनिक तथा असल घटनाओ या लोगो पर आधारित भी हो सकती है. इस प्रकार की कंटेंट राइटिंग की मदद से आप फिल्मजगत में भी अपना नाम बना सकते है.

हालाँकि स्क्रिप्ट राइटिंग में सफलता का सफ़र उतना आसान नहीं है, पर यदि आप एक बार इस क्षेत्र में सफ़ल हो गए तो फिर आपके पास किसी भी चीज की कोई कमीं नहीं होंगी. 

फिल्म अभिनेता सलमान खान के बारे में तो आप सभी ने कभी न कभी सुना ही होगा. क्या आप जानते है की सलमान खान असल सलमान खान कैसे बने, उनको हिंदी फिल्मजगत में एंट्री किसकी बदौलत मिली? जी हाँ सलमान खान के पिता सलीम खान जो की बॉलीवुड जगत के एक बड़े स्क्रिप्ट राइटर हैं उन्होंने ही सलमान खान को बॉलीवुड तक पहुँचाने का काम किआ है.

#4 घोस्ट राइटिंग | Ghost Writing

कई बार लोग घोस्ट राइटिंग में प्रयुक्त घोस्ट शब्द से कंफ्यूज हो जाते है, तथा उनको लगता है कि लेखन की यह विधा भूतो से सम्बंधित है. वास्तव में ऐसा नहीं है, यहाँ घोस्ट से तात्पर्य अदृश्य व्यक्ति से है जो की दिखाई न पड़ता हो. घोस्ट राइटिंग के अंतर्गत आप लेखन कार्य तो करते है पर जब यह कंटेंट सोशल मीडिया या किसी भी चैनल पर पोस्ट किआ जाता है तो इसमें आपका नाम कही नही होता है.

आप सिर्फ पैसे लेकर क्लाइंट के लिए काम करते है तथा आपके कंटेंट पर आपका कोई भी लीगल राईट नही होता है. घोस्ट राइटिंग के अंतर्गत आपका क्लाइंट आपसे किसी भी प्रकार का कंटेंट लिखवा सकता है.

#5 कॉपीराइटिंग | Copywriting

कॉपीराइटिंग के अंतर्गत वह कंटेंट आता जो किसी प्रोडक्ट या बिज़नेस की मार्केटिंग को ध्यान में रख कर लिखा गया हो. यह एक प्रकार का प्रमोशनल कंटेंट होता है जो कि मार्केटिंग में उपलब्ध स्वयं के अथवा किसी और के कंटेंट की कॉपी होता है.

कॉपीराइटिंग के अंतर्गत प्रमोशनल पोस्ट्स के अलावा प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन तथा एडवरटीजमेंट आइडियाज आदि को शामिल किआ जाता है. कंटेंट का यह प्रकार कई बार लिखित तथा कई बार विडियो तथा ग्राफ़िक्स आदि की मदद से लोगो तक पहुँचाया जाता है.

कंटेंट राइटर कैसे बनें – How to Become a Content Writer

वास्तव में राइटिंग एक प्रकार की कला है जो लोगो के भीतर जन्म से मौजूद रहती है. हालाँकि, इसका मतलब ये कतई नहीं होता है की सिर्फ विलक्षण प्रतिभा के धनी लोग ही इस कार्य को कर सकते है. यदि आप लेखन में रूचि रखते है तथा इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप भी कंटेंट राइटर बन सकते है.

आप निम्नलिखित तथ्यों को पढ़कर तथा अपने लेख में इनका प्रयोग करके एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते है.

कंटेंट राइटिंग से सम्बंधित कोर्स – Content courses

वैसे तो कंटेंट राइटिंग के लिए किसी भी कोर्स या डिप्लोमा की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है, आप अपनी लेखन कला के दम पर बिना कोई कोर्स किए भी कंटेंट राइटर बन सकते है. किन्तु यदि आप राइटिंग के क्षेत्र में अच्छा नाम तथा पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए राइटिंग को अच्छे से समझना आवश्यक है.

कंटेंट राइटिंग के बारे में अच्छे से समझने के लिए आप राइटिंग में सर्टिफिकेट या र्जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा या डिग्री ले सकते है. इसके अलावा आप चाहें तो किसी अच्छी कम्पनी में इंटर्नशिप भी कर सकते है.

यदि आप एक इंग्लिश राइटर है तथा अपनी मौजूदा जॉब अथवा पढाई को छोड़े बिना ही कंटेंट राइटिंग कोर्स करना चाहते है तो IGNOU द्वारा कराया जाने वाला डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. IGNOU के इस डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत आप ऑनलाइन क्लास करके राइटिंग के अच्छे गुण सीख सकते है.

कंटेंट राइटिंग से सम्बंधित नियम | Content Writing Rules

एक सफल तथा प्रभावी कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको सामग्री लिखते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है. यहाँ हमने कंटेंट राइटिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की है.

यदि आप कंटेंट राइटिंग से जुड़े निम्न नियमो (content writing rules) का पालन करते है तो आपको एक अच्छा राइटर बनने से कोई नहीं रोक सकता.

अपनी ऑडियंस को लक्षित करना

कंटेंट राइटिंग का मुख्य उद्देश्य अपने विचारो तथा अनुभवो को लोगो तक पहुँचाना होता है. आपकी बाते लोगो तक सिर्फ तब ही पहुचेंगी जब लोग आपके कंटेंट में रूचि लेंगे. उदाहरण के लिए शेर एक मांसाहारी जीव है जो सिर्फ मांस ही खाता है, वही हांथी एक साकाहारी जीव है जो सिर्फ साक सब्जियां ही खाता है. यदि आप शेर को सब्जी या फिर हांथी को मांस खिलाने की कोसिस करेंगे तो वो आपका भोजन स्वीकार नही करेंगे.

ठीक उसी प्रकार लोग भी किसी चीज में इंटरेस्ट तब ही लेतें हैं जब वह चीज उनकी रूचि के अनुरूप हो या फिर उनको आनंद देती हो. अतः यदि आप चाहते है की लोग आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा पढ़े, तो आपको अपने कंटेंट को पाठको की अपेक्षानुसार रुचिकर बनाना होगा. और ऐसा सिर्फ तब ही हो सकता है जब आपको पता हो की आपके पाठक आपसे किस चीज में रूचि है. इसलिए सबसे पहले आपको अपनी ऑडियंस को समझना होगा तथा उसके अनुरूप ही अपना कंटेंट लिखना होगा.

अपनी ऑडियंस से सीधा संवाद करे

एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको अपनी ऑडियंस से सीधा जुड़ना होगा. चाहे कंटेंट हो या फिर आपका कमेंट बॉक्स आपको अपने ऑडियंस के साथ जुड़ कर रहने की जरुरत होती है. लोग आपके साथ जितना अधिक जुडाव महसूस करेंगे वह आपके कंटेंट में उतनी अधिक रूचि लेंगे.

कंटेंट लिखते समय यदि हो सके तो “आप” तथा “मैं” जैसे शब्दों का प्रयोग करे. ऐसा करने से ऑडियंस को लगेगा की जैसे आप सीधा उनसे ही संवाद कर रहे है. अपनी सामग्री को जितना हो सके उतना आसान तरीके से पेश करें और आवश्यकता पड़ने पर अपनी ऑडियंस से जुड़े हुए उदाहरणों का भी प्रयोग करे. उदाहरण के लिए यदि आपकी ऑडियंस गाँव की रहने वाली है तो आप उनके बीच गाँव से जुड़े उदाहरण ही लेकर जाए, यदि विद्यार्थी है तो विद्यार्थियों के उदाहरण और यदि बिज़नेसमेन है तो बिज़नेस से जुड़े उदाहरण ही लिखें.

टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करें

कंटेंट का टॉपिक तो आप अपनी ऑडियंस की रूचि तथा उनकी मांग के अनुसार कर सकते है, लेकिन अपने कंटेंट को बेहतर तथा लोगो के लिए फायदेमंद बनाने के लिए आपको अपने टॉपिक पर अधिक से अधिक रिसर्च की जरुरत होती है.

यह रिसर्च आप इन्टरनेट के माध्यम से या फिर टॉपिक से जुड़े स्थानों पर जाकर, लोगो से मिलकर या फिर किसी अन्य तरीके से भी कर सकते है. साथ ही यदि विषय से जुड़ा आपका अपना भी भी कोई अनुभव है तो आप अपने अनुभव को भी साझा कर सकते है.

उदाहरण के लिए यदि आप आधुनिक शिक्षा पर कोई कंटेंट लिखना चाहते है, तो आप इसकी रिसर्च के लिए इन्टरनेट के साथ साथ अध्यापको, विद्यार्थियों आदि की मदद ले सकते है. साथ ही यदि आपके आसपास के क्षेत्र में कोई बेहतर विद्यालय है तो आप वहां भी जा सकते है.

मार्केटिंग तथा अन्य ट्रेंड फॉलो करें

एक सफल कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको मार्केटिंग तथा अन्य प्रकार के सोशल मीडिया ट्रेंड्स को फॉलो करना होगा. आज के समय में इन्टरनेट देश दुनिया की जानकारी का सबसे बड़ा तथा उत्तम साधन है. लोग इन्टरनेट की मदद से हर तरह के ट्रेंड्स की जानकारी लेना पसंद करते है. ऐसे में यदि आप मार्केट में जो सबसे अधिक चल रहा हो वो लेकर के आते है तो आपके सफल होने के चांस और अधिक बढ़ जाते है.

हालाँकि यहाँ पर आपको यह भी ध्यान रखना है की आपके द्वारा फॉलो किए जा रहे ट्रेंड में आपकी ऑडियंस की हिस्सेदारी है या नही, यदि है तो किस रूप में है. यदि आप किसी ऐसे ट्रेंड को फॉलो करते है जिसमे आपके पाठको की हिस्सेदारी ही नहीं है या फिर बहुत कम है, तो फिर आपका कंटेंट बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाएगा.

उदाहरण के लिए यदि आपकी ऑडियंस में स्कूल तथा कॉलेज में पढने वाले लड़के है और आप जो ट्रेंड फॉलो कर रहे है वो बड़ी उम्र के बिज़नेसमेन के इर्द गिर्द है, तो आपका कंटेंट सफल नहीं हो पाएगा.

SEO-फ्रेंडली कंटेंट   

इन्टरनेट पर सफल कंटेंट राइटर बनने के लिए आपके कंटेंट का SEO-फ्रेंडली होना अत्यंत आवश्यक है. यदि आपका कंटेंट SEO नियमो का पालन नहीं करता है तो आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक नहीं पहुँच पाएगी. SEO-फ्रेंडली कंटेंट लिखने के लिए आपको सबसे पहले SEO सम्बंधित नियमो को भली भांति समझना होगा. कीवर्ड (Keyword), कीवर्ड डेंसिटी (Keyword Density), हेडिंग्स (Heading Structure), टाइटल इन सब को सुव्यस्थित ढंग से लिखना होगा.

साथ ही आपको सर्च इंजन अपडेटस पर भी समय समय पर रिसर्च करते रहना होगा. आपको ध्यान देना होगा की आपका सर्च इंजन या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ आप अपना कंटेंट पोस्ट कर रहे है उसका अल्गोरिथम किस तरह के कंटेंट को ज्यादा तवज्जो देता है.

हमेशा यूनिक कंटेंट ही लिखें

एक अच्छे लेखक की पहचान उसका खुद का लिखा हुआ कंटेंट होता है. आप राइटिंग में अगर कभी भी कामयाब हो सकते है तो सिर्फ और सिर्फ अपने खुद के कंटेंट की दम पर. इसके अलावा सर्च इंजन और अन्य प्लेटफॉर्म्स भी सिर्फ यूनिक कंटेंट को ही प्रमोट करते है. यदि आप किसी दूसरे राइटर का कंटेंट कॉपी करते है तो सर्च इंजन को इसका पता चल जाता है और वो न सिर्फ आपके कंटेंट को रोक देता है बल्कि कई बार आपकी साईट पर पेनालिटी भी लगा देता है.

साथ ही यदि आप किसी का कंटेंट चोरी करते है तो कंटेंट का मालिक आपके खिलाफ़ अन्य तरह के एक्शन भी ले सकता है. इसके अलावा यदि आप किसी और के लिए चोरी का कंटेंट लिखते है तो वह भी आपसे काम करवाना बंद कर देगा. इसलिए हमेसा ख़ुद यूनिक कंटेंट लिखें तथा जरुरत पड़ने पर फ्री अथवा पेड टूल्स का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट का प्लागिरिस्म (Plagiarism) भी चेक करे.

आंकड़े तथा सोर्सेज

अपनी ऑडियंस को अधिक समय तक कंटेंट से जोड़े रखने के लिए आपको अपने कंटेंट में रिलेवेंट आंकड़ो का प्रयोग भी करते रहना होगा. उदाहरण के लिए यदि आप भारत जी जनसंख्या से सम्बंधित कोई बात करना चाहते है तो आप देश की जनसंख्या से सम्बंधित आंकड़े दे सकते है.

इसके साथ ही जो भी आंकड़े अथवा तथ्य आप लोगो के सामने रख रहे है उनसे सम्बंधित सोर्स (Sources) बारे में भी लिखे. ऐसा करने से लोग आपके कंटेंट पर अधिक भरोसा करेगे तथा जरुरत पड़ने पर तथ्यों की पुष्टि भी कर पाएँगे.

कंटेंट प्रूफरीडिंग | Content Proofreading

कंटेंट लिखने के बाद उसकी प्रूफरीडिंग करना अत्यंत आवश्यक होता है. आपको हर बार अपना कंटेंट पूरा करने के बाद उसको प्रूफरीड जरुर करें. यदि संभव हो तो अपने कंटेंट को पोस्ट या फिर डिलीवर करने से पहले अपने किसी दोस्त अथवा सीनियर को भी दिखा ले.

हमेसा ध्यान रखे की आप किसी ऐसे व्यक्ति से ही प्रूफरीडिंग करवाए जिसके पास राइटिंग अथवा आपके टॉपिक से सम्बंधित अनुभव हो. ऐसे लोग जिनके पास जानकारी कम होती है उनको राय देने में ज्यादा आनंद आता है, और ये आपके अच्छे खासे कंटेंट को भी बर्बाद करवा सकते है.

कैसे करें सुरुआत | How to Start Content Writing

अब जब आप यहाँ तक आ गए है तो आपको यह आईडिया तो मिल ही गया होगा की कंटेंट राइटिंग क्या है और इसे कैसे किआ जाता है. पर अब सवाल यह आता है की कंटेंट राइटिंग की सुरुआत कैसे करे (How to start content writing) या फिर कंटेंट राइटिंग की सुरुआत कहाँ से करे.  

इस प्रश्न का जवाब आपको कई रूपों में मिल सकता है, आप चाहे तो आप अपनी राइटिंग की प्रतिभा को किसी कम्पनी के माध्यम से लोगो तक पहुंचा सकते है. इसके अलावा आप ब्लॉगिंग तथा फ्रीलांसिंग के माध्यम से भी इस क्षेत्र में अपने कदम रख सकते है.

ब्लॉगिंग आज के समय में कंटेंट राइटिंग का सबसे ज्यादा चर्चित तरीका है, जहाँ कुछ लोग इसको अर्निंग तथा कुछ लोग सौख के लिए करते है. हालाँकि ब्लॉगिंग के अलावा आप UpWork जैसी वेबसाइट के माध्यम से भी कंटेंट राइटिंग कर सकते है.

साथ ही यदि आप चाहें तो सोशल मीडिया तथा अपने मित्रों आदि के माध्यम से घोस्टराइटिंग का भी कार्य कर सकते है. एक बार यदि आप राइटिंग के फील्ड में आ गए और लोग आपको लेखक के रूप में पहचानने लगे तो फिर आपको काम की कोई कमी नही होंगी.

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं | How to Earn Money by Content Writing

मनोविज्ञान के अनुसार, किसी भी कार्य के किए जाने के पीछे एक जरुरत छिपी होती है. यदि कोई व्यक्ति आपसे किसी कार्य को करवाता है तो उस कार्य के पीछे, करवाने वाले की कोई जरुरत होती है. और यदि आप किसी कार्य को करते है तो कार्य करने के पीछे आपकी कोई न कोई जरुरत छिपी होती है.

कंटेंट राइटिंग में भी यही चीज लागू होती है. यदि आप कुछ लिखते है तो उसके पीछे आपकी भी कोई न कोई जरुरत छिपी रहती है. राइटिंग के पीछे की जरुरत कई बार सौख तथा कई बार प्रचार कार्य हो सकती है. लेकिन ज्यादातर राइटर्स, राइटिंग पैसे कमाने के लिए करते है.

इसलिए यहाँ ये प्रश्न, कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए (how to earn money by content writing) बहुत ही जरुरी हो जाता है. वास्तव में कंटेंट राइटिंग में पैसा आपकी मेहनत तथा काबिलियत पर निर्भर करता है.

यदि आप अच्छे तथा अनुभवी लेखक है तो आप किसी भी कम्पनी, जहाँ राइटर की जरुरत हो, में काम करके 30 से 50 हजार प्रतिमाह या उससे अधिक कमा सकते है. यदि आप फ्रीलान्स करना चाहते है तो भी आप Freelancers तथा UpWork जैसी वेबसाइट की मदद से 1 से 5 रूपये प्रति शब्द भी कमा सकते है.

पर यदि आप अभी एक फ्रेशर है तथा कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में आपको बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है तो आपको प्रारंभ के दिनों में कम अर्निंग से सुरुआत करनी होंगी. स्टार्ट में आप किसी कम्पनी में जॉब करके लगभग 10 से 15 हजार रुपए तक कमा सकते है. इसके अलावा आप चाहे तो फ्रीलांसिंग करके 20 से 35 पैसा प्रति शब्द भी चार्ज कर सकते है. 

उम्मीद है आपको आज का हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा. ब्लॉग से सम्बंधित अथवा किसी अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है. हम जल्द ही एक नए टॉपिक के साथ वापस लौटेंगे. धन्यवाद 

1 thought on “कंटेट राइटिंग क्या है? 2022 में कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए | Content Writing Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment