Best दिवाली बिज़नस Ideas 2021 in Hindi लागत कम और मुनाफा ज़्यादा

दिवाली 2021 के लिए Low Cost और High Profit वाले बेहतरीन बिज़नेस Ideas (Diwali Business Ideas in Hindi)

त्योहारों का मौसम शुरु हो रहा है, ऐसे में अगर आप अपना बिज़नस start करते है तो आप कम लागत में अच्छा प्रॉफिट अर्न कर सकते है. यहा हम आपको 15 ऐसे diwali business ideas hindi में बताने जा रहे है जिसे शुरू कर के आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. 

दिवाली एक ऐसा त्यौहार हैं, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार रहता है और इसके आते ही मन में एक आनंद की लहर चल पड़ती है. बच्चो में तो इसका कुछ ज्यादा ही उत्सुकता रहती है, क्युकी उन्हें ढेर सारे नए कपडे, मिठाइय, पटाखे, और बहुत से उपहार मिलते है. Corporate में काम करने वाले employees को भी दिवाली का उतना ही एतेज़र रहता है, और हो भी क्यों ना, company से तरफ से गिफ्ट्स, बोनस और छुट्टिया जो मिलती है.

दिवाली शुरू होने के लगभग एक डेढ़ महीने पहले से ही लोग तैयारियो में लग जाते है, ऐसे में सभी लोग अपने अपने घर की साफ – सफाई एवं सजावट में लग जाते हैं. यह एक ऐसा सीजन है, जिसमे लोग बहुत ज्यादा shopping करते है, बहुत से लोग तो कुछ भी नया सामान लेने के लिए दिवाली का इंतेज़ार करते है ऐसे में उन्हें अच्छे offer और discount भी मिल जाते है.

दीपावली साल का सबसे बड़ा त्यौहार होता है, ऐसे में लोगों को घर की साफ़ सफाई से लेकर मिठाई, पकवान, रंगोली, दीये, कपड़े, पटाखे, लाइट जैसे कई चीजों की आवश्यकता होती हैं. ऐसे समय अगर आप व्यापार भी शुरू करते है तो आप बहुत ही कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते है। 

यदि आप दिवाली के इस त्यौहार में कोई भी एक बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आप के लिए है, आज हम इस लेख के जरिये आपको ऐसे ही business आइडियाज के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए अच्छा मुनाफा प्रदान करके जाने वाला है।

 

1- मिठाई, नमकीन और Snacks का Business

Deepawali एक ऐसा त्यौहार है, जिसमे मिठाई, नमकीन और Snacks जैसे पकवान की बहुत ज्यादा खपत होती है. लोग एक दुसरे के घर मिठाईया और अन्य snacks गिफ्ट के तौर पर लेकर जाते है. कुछ लोग तो अपने घर पर ही तरह तरह के पकवान और मिठाईया बना लेते है, लेकिन, आजकल ज्यादातर लोगो के पास इतना समय नही रहता कि वे घर पर ये सब बना सके. ऐसे में वे market से बना बनाया product खरीदना पसंद करते है.

यदि आप को पकवान बनाने का शौक है और आप के अन्दर ये कला हैं, तो फिर ये आपके लिए सुनहरा मौका है, आप ये सब पकवान मिठाईया, नमकीन और snack जैसे लड्डू, चिक्की, बर्फी, गुलाब जामुन इत्यादी बना कर अपना business शुरु कर सकते है और इस  दिवाली में अतिरिक्त धन कमा सकते है. 

 

2- पटाखे (Crackers) या फुलझड़ी का Business

दिवाली की बात सुनते ही सबसे पहले मन में पटाखे और फुलझड़िया ही आते है, दिवाली खुशियो का त्यौहार है और ऐसे में पटाखे की बात न हो ऐसा हो ही नही सकता. दिपावली के पर्व पे पूरे देश भर में सबसे ज्यादा पटाखे ख़रीदे जाते है और ख़ुशी से दीपावली मनाई जाती है.

अगर दिवाली के इस सीजन में आप पटाखों का business करते है तो ये आपको लाखो की एअर्निंग करा सकता है. पटाखे के business में प्रॉफिट तो है लेकिन साथ ही साथ इसमे कुछ जोखिम भी है, क्योकि दिवाली के समय पर पटाखों की वजह से होने वाले प्रदुषण को कम करने के लिए central government ने पटाखों पे प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इसके जगह पर ग्रीन पटाखे जलाने की permission है, ग्रीन पटाखे normal पटाखों की तरह ही होते है लेकिन इनसे प्रदुषण कम होता है. अगर आप पटाखे का business करना चाहते है तो पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस station पर जाकर इसके लिए permission लेना पड़ेगा उसके बाद आप इस business को आसानी से शुरू कर के अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.

 

3- दीया और मोमबत्ती (Candle ) का Business

जैसा कि हम सब जानते है कि दीपावली दियो का त्यौहार है, और इसको दिए का त्यौहार इसलिए भी कहा जाता है, क्योकि जब श्री राम जी 14 वर्ष का वनवास काट कर वापस अयोध्या लौट रहे थे तो सभी अयोध्यवाशी उनके वापस आने की ख़ुशी में दिए जला कर एक पर्व के रूप में celebrate किये थे और तभी से हर साल इस दिन को दिवाली के तौर पर मनाया जाने लगा. इसके अलावा हिन्दू धर्म के पुराणों में भी दिए का बहुत ज्यादा महत्वा बताया गया है, किसी भी पर्व में दीप जलाना शुभ माना जाता है. और ऐसे में हिंदू धर्म के अनुसार प्रत्येक हिंदू व्यक्तियों को दिए और मोमबत्ती खरीदना और जलाना शुभ मान जाता है.

ऐसे ही हर साल दिवाली पर लोग बहुत सारे दिए और मोमबत्ती खरीद कर अपने घर को सजाते है, और ख़ुशी से दिवाली मानते है. दिवाली के इस समय में दिए और मोमबत्ती का business बहुत ही कम लागत में शुरु कर के अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. मिट्टी के बने दिए अलग अलग डिजाईन और साइज़ में आती है, 

इसके लिए आप मिट्टी के बर्तन बनाने वाले से संपर्क कर के उनसे आप सही रेट में दिए बनवा सकते है, या फिर आप किसी भी मिट्टी के बर्तन वाले बाज़ार में जाकर वह से थोक रेट पर दिए खरीद कर अपना business start कर सकते है. ऐसे ही मोमबत्ती भी आप किसी लोकल manufacturer या wholesaler से थोक रेट पर खरीद कर अपना business बहुत ही कम लगत में शुरु कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.

 

4- रेडीमेड पूजा के सामान का Business

त्यौहार चाहे कोई भी परमात्मा की पूजा जरूर होती है, ऐसे में पूजा में उपयोग होने वाली सम्पूर्ण सामग्री की आवस्यकता होती है, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति, रोली, कुमुकम, सुपारी, नारियल, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, अगरबत्तियां, मिट्टी, दीपक, रूई, कलावा, गंगाजल, गुड़, दूर्वा, चंदन, सिंदूर, पंचामृत, जनेऊ, श्वेस वस्त्र, इत्र, चौकी, कलश, कमल गट्टे की माला, शंख, पूजा की थाली. चांदी का सिक्का, चंदन, इत्यादी.

ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति बाजार से रेडिमेड पूजा के सामान खरीदना पसंद करते है. आप चाहे तो पूजा के सामान का business शुरु कर सकते है, इसका demand हर समय में रहता है, लोगो को हवन और पूजा के सामग्री की आवस्यकता हमेशा ही पड़ती है. आप पूजा में इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक प्रकार के सामग्रियों को पैक कर के बेच सकते हैं. यह business आप मात्र 3 से 10 हजार रूपये निवेश कर के आसानी से शुरू कर सकते है, और इस दिवाली में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.

 

5- डेकोरेशन Lights का Business

दिवाली के इस त्यौहार में अगर घर और दुकानो में चमचमाती lights न हो तो त्यौहार फीका फीका सा लगता है. त्यौहार का रौनक तो तब पता चलता है जब चारो तरफ घर, दुकान और offices lights से जगमगा रही हो. तभी तो दिवाली शुरु होते ही बाज़ार में डेकोरेटिव lights की demand भी बढ़ जाती है. लोग अपने अपने घरो और दुकानों को नयी नयी डिजाईन की lights से सजाते है.

ऐसे में अगर आप इन डेकोरेटिव लाइटों का business शुरु करते हैं, तो आप diwali के इस सीजन में एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. डेकोरेशन lights का business शुरू करने के लिए आप किसी भी थोक बाजार में जाकर सही रेट पर सामान खरीद सकते है और फिर उसे अच्छे प्रॉफिट के साथ market में बेच सकते है. इस business के लिए अगर आप के पास कोई एक दुकान है तो ज्यादा अच्छा है, आप अपने दुकान पर इन lights की थोड़ी बहुत प्रदर्शनी भी लगा सकते है जिसे लोग देख कर आकर्षित होंगे और आपसे वो lights ख़रीद लेंगे. यदि आपकी lights durable और attractive दोनों होगा तो आप की sell भी ज्यादा होगी, ऐसे में आपका एक कस्टमर दुसरे कस्टमर को भी आपके शॉप तक ले आएगा जिससे आपका business grow होने लगेगा.

 

6- Dry फ्रूट्स Gifts पैकिंग और Selling

ड्राई फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, और इसका उपयोग तो आज कल मिठाई बनाने में भी होता है, अब काजू कतली की को ही ले लीजिए, स्वाद के साथ साथ heathy भी होता है. केवल काजू कतली ही नहीं बहुत से मिठाईयों में ड्राई फ्रूट्स का उपयोग होता है इसके बिना तो स्वाद अधूरा सा लगता है. 

आज के इस आधुनिक और स्टाइलिश ज़माने में लोग त्योहारों के समय एक दुसरे के घर जाने पर मिठाई के बदले ड्राई फ्रूट्स के decorative पैक ले जाना ज्यादा पसंद करते है, ऐसे में ड्राई फ्रूट्स के डेकोरेटिव पैक का market में बहुत ज्यादा demand रहता है. आप इस फेस्टिव सीजन का फायदा उठा कर बहुत कम लगत में ये ड्राई फ्रूट्स के रेडीमेड पैक तैयार कर के अपना business start कर सकते है और अच्छा एअर्निंग कर सकते है.

 

7- Outfit (ट्रेडिशनल Dresses) या Ethnic Wear

दिवाली हिन्दुओ का सबसे बड़ा फेस्टिवल होता है, इस पर्व के आते ही महिलाओ से लेकर पुरुषो तक में एक खास तरह की उमंग देखने को मिलता है, सभी इस त्यौहार को खास बनाने की तयारी में जुट जाते है. इस त्यौहार को धूम धाम से मानाने के साथ साथ ये लोग अपने कपड़ो से लेकर लुक्स का भी विशेष ख्याल रखते है. ऐसे में ज्यादातर लोग ethnic वियर या ट्रेडिशनल dresses जैसे कुर्ता, साडी, लहंगा इत्यादी खरीदना और पहनना बहुत ज्यादा पसंद करते है.

 

ऐसे में आप दिवाली Outfit जैसे ट्रेडिशनल dresses का बिज़नस start कर सकते है, आप इस business को कम इन्वेटमेंट के साथ भी start करके अच्छा प्रॉफिट earn कर सकते है. दिवाली के इस पर्व पर ट्रेडिशनल dresses की demand बहुत ज्यादा रहती है ऐसे में आप अपने business को आसानी से grow भी करा सकते है.

 

8- घर Decoration के सामान का Business

Home Decoration Ke Saman

दिवाली के समय लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह तरह के डेकोरेटिव सामान खरीदते है और अपने घर की सजावट बहुत अच्छे से करते है. इसके लिए वो market से अलग अलग प्रकार के स्टीकर, झालर, बंधनबार, विभिन्न प्रकार की लैंप, स्टार और भी बहुत सी सजावटी सामान खरीदते है और सजावट के लिए इस्तेमाल करते है.

ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा business opportunity हो सकता है, आप इस तरह के सामान को घर में बना कर या बाजार से थोक में खरीद कर अच्छे प्रॉफिट के साथ आसानी से sell कर सकते है. 

 

9- Diwali गिफ्ट Packing बॉक्स का Business

त्योहारों के इस सीजन में गिफ्ट्स की बहुत ज्यादा demand होती है, ऐसे में गिफ्ट की पैकेजिंग के लिए पैकेजिंग बॉक्स और warp की भी आवश्यकता पड़ती है. Almost हर एक शॉप पर इसकी demand रहती है, अब चाहे वो मिठाई की दुकान हो या ड्राई फ्रूट्स की, बेकरी शॉप हो या ग्रोसरी शॉप हर एक जगह पे गिफ्ट बॉक्स की आवश्यकता होती है. ऐसे में यह एक बहुत ही अच्छा business opportunity भी है, आप दिवाली गिफ्ट packing बॉक्स का business बहुत ही कम लगत के साथ शुरू कर के कम समय में बहुत ही अच्छा पैसे कमा सकते है.

 

10- होम Made स्वीट्स, बेकरी, और Chocolate का Business

भाग दौड़ वाले इस आधुनिक जीवन में, लोगो के पास इतना समय नही है, कि वो खुद से घर पर मिठाई, चॉकलेट या फिर कोई अन्य वस्तुए बन सके, ऐसे में लोगो को बाजार से ही खरीदना आसान लगता है, लेकिन आज कल मिलावट का दौर इस प्रकार चल रहा है कि लोग अब बाजार से खरीदने में भी हिचकिचाते है. ऐसे में होम made स्वीट्स और बेकरी कि demand ज्यादा बढ़ने लगी है.

आप इस बढती demand का फायदा उठा कर होम made स्वीट्स और बेकरी का business start कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते है. बेकरी का business start करने के लिए आपको कुछ वस्तुओ की आवस्यकता होती है, इसके लिए आप बाजार से थोक पर ये सारा सामान खरीद सकते है, और घर पर ही अच्छी बेकरी खोल कर आप स्वीट्स, चॉकलेट या अन्य वस्तुए बना कर एक अच्छा business शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान भी रखना है, जैसे आपके product की quality, स्वाद, packing और साफ सफाई. 

किसी भी खाने की चीजों की demand उसके स्वाद और quality पर निर्भर करता है. अगर आपके ग्राहक को आपके products का taste अच्छा लगता है तो वो आपका परमानेंट कस्टमर बन सकता है और वो आपको और भी customer लाकर दे सकता है, ऐसे में आपको अपने product की quality पर विशेष ध्यान होगा. एक बार लोगो को आपके द्वारा बने गया स्वीट्स, चॉकलेट्स या अन्य products पसंद  आता है तो इस business से आप बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है.

 

11- फूल (Flower) की दुकान

फूलो के बिना तो उत्सव अधूरा ही रहता है, फूलो की सजावट का अपना एक अलग ही प्रभाव होता है, कोई भी छोटा function, त्यौहार या फिर शादी हर एक उत्सव में फूलो की बहुत ज्यादा महत्व होता है. फूलो का business ऐसा है जो हर समय अच्छा एअर्निंग कर के देता है, लेकिन अगर बात दिवाली की करे तो इस समय इसकी demand बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप फूल माला का business start करते है, तो आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

इसके लिए आप किसी भी फूल उगाने वाले माली अथवा थोक विक्रेता से फूल खरीद सकते है, या फिर आप खुद ही अपने बगीचे में फूल की खेती कर के ये business start कर सकते है. अगर आप खुद से फूलो की खेती करते है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना पढ़ सकता है, खेती के लिए आपको पौधों की अच्छे से देख रेख करनी पड़ेगी, समय समय पर आप को पानी और उर्वरक देना होगा, लेकिन यदि आप wholesaler से खरीदते है तो आप को ज्यादा मेहनत नही करना पड़ेगा और आप आसानी से बहुत कम लागत में अपना खुद का business कर अच्छा पैसा कमा सकते है.

 

12- Customized गिफ्ट Packaging Business

दीपावली पर कॉर्पोरेट और लोकल business के साथ काम करने वाले हर एक employee को ये उम्मीद रहती है की उसे company के तरफ से कोई अच्छा सा गिफ्ट और दिवाली बोनस मिले, और हो भी क्यों नही आखिर पुरे साल में एक बार ही तो ये दिन आता है. Company अपने कर्मचारियो को दिवाली बोनस के रूप में customized गिफ्ट्स देना ज्यादा पसंद करती है. इसके साथ ही बहुत से लोग अपने friends एंड relatives से मिलने जाने पर customized गिफ्ट्स ले जाना पसंद करते है.

 

दिवाली के समय में इन कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स की demand बहुत ज्यादा होती है, तो ऐसे में आप छोटे छोटे businesses, कम्पनीज और organizations से संपर्क कर के कस्टमाइज्ड गिफ्ट पैकेजिंग का आर्डर लेकर उनसे अच्छा खासा पैसा earn कर सकते है, इसके साथ ही आप बाजार में अपने कस्टमाइज्ड गिफ्ट को sell कर के बहुत अच्छा प्रॉफिट generate कर सकते है.

 

13- रंगोली का व्यवसाय

रंगों का हमारे जीवन में एक अपना अलग ही महत्व है, रंग न हो जीवन में तो जीवन बेरंग सी हो जाती है. ऐसे ही दिवाली के इस पर्व पर अगर रंगोली न हो तो ये पर्व बिलकुल बेरंग लगेगी. किसी भी त्यौहार पर रंगोली बनाना भारतीय संस्कृति में शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि रंगोली परमात्मा के उस अवतार से जुडी है जो कि परमात्मा को आपके तरफ आकर्षित करती है. 

दिवाली के पर्व पर हर घर में रंगोली बनायीं या बाहर से खरीद के लाकर लगायी जाती है, ऐसे में अगर आप रंगोली का business start करते है, तो इससे आप बहुत कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते है. रंगोली बहुत प्रकार की होती है, generally रंगोली तो रंगों से ही बनायीं जाती है जिसके लिए market में अलग अलग प्रकार के रंग मिल जाते है, इसके अलावा आज कल बहुत से रेडीमेड यानी प्रिंटेड रंगोली भी आने लगी है, जिसे आप अपने घर पर लाकर स्टीकर की तरह चिपका सकते है. ये प्रिंटेड रंगोली सस्ती होती है, और अच्छे रेट पर market में sell हो जाती है.

आप बहुत ही कम लगत के साथ रंगोली का business start कर सकते है, रंगोली का कलर भी आपको market में थोक रेट मिल जाएगी इसके साथ ही आप रेडीमेड रंगोली का कलेक्शन भी रख सकते है, रंगों से रंगोली को बनाने के लिए बहुत से चीजो की भी जरूरत होती है, इन सभी सामान का कलेक्शन बना कर आप रंगोली का business बहुत ही आसानी से start करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

 

14- दीवाली गिफ्ट शॉप

दीपावली के इस त्यौहार में लोग एक दुसरे को गिफ्ट भेट करते है. ऐसे में यदि कोई अपने रिश्तेदार या, दोस्त को एक अच्छी packing के साथ कोई गिफ्ट देता है, तो इससे लेने वालो को बहुत अच्छा लगता है, और साथ ही ये देखकर देने वालो को भी अंदर से ख़ुशी महसूस होती है. ऐसे में वे अपने गिफ्ट की packing बाहर बाजार से करवाते है. अगर आपको packing का अच्छा knowledge है, तो आप लोगो से packing के आर्डर लेकर उनके गिफ्ट को different type के boxes या डिजाईन में packing कर के उन्हें दे सकते है, बदले में आप उनसे अच्छा पैसा कमा सकते है.

 

15- Recycling या कबाड़ का Business

दिवाली में लोग अपने घर, दुकान और offices की सफाई करते है तो बहुत सारा सामान ऐसा निकलता है जो उनके काम का नही होता है, ऐसे में वो सारा बेकार सामान कबाड़ में बेच देते है. आप चाहे तो कबाड़ का business start कर के अच्छा पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको पहले कुछ recycling यूनिट से बात करनी करनी पड़ेगी, जो आपसे वो कबाड़ खरीद कर उसे recycle करती है. ऐसे में आप ये business start कर के अच्छा पैसे कमा सकते है.


Also Read:
Interenet से पैसे कैसे कमाए Online पैसा कमाने के तरीके

 

निष्कर्ष 

दिवाली खुशियों का त्यौहार होता है ऐसे हमें हर एक जरूरतमंद ही मदद करनी चाहिए. हम लोग दिवाली तो बहुत हर्शौल्लाश के साथ celebrate करते है लेकिन, बहुत से ऐसे भी लोग है, जिनके पास इतने पैसे नही होते की वे इस त्यौहार हो अच्छे से मना सके. ऐसे में वे इस तरह के छोटे छोटे business को कर के कुछ पैसे कमा सकते है और दिवाली को अच्छी तरह से मना सकते है.

फेस्टिव सीजन में व्यापार करने का जोखिम

किसी भी फेस्टिव सीजन में आप चाहे कोई भी सीजनल व्यापार करे इसमें किसी भी प्रकार के जोखिम का खतरा बहुत ही कम होता हैं। ऐसे त्योहारों में व्यापार करने से ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ता और प्रॉफिट भी अच्छा खासा होता है. 

FAQ’s

प्रश्न:  दिवाली के सीजन में कौन-कौन से व्यवसाय घर से किये जा सकते हैं ?

उत्तर :-  दिवाली के सीजन में ऐसे बहुत से व्यवसाय है जो आप घर से ही कर सकते है जैसे, मिठाई, नमकीन, बेकरी का सामान, ड्राई फ्रूट्स का business, गिफ्ट packing इत्यादी.

प्रश्न: क्या फेस्टिव सीजन में व्यापार करके हम अच्छा  पैसा कमा सकते हैं ?

उत्तर :- जी हाँ, किसी भी फेस्टिव सीजन में आप किसी भी प्रकार के व्यवसाय को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न: किन व्यवसाय में सबसे न्यूनतम निवेश करना होगा ?

उत्तर :- आप चाहे तो दिए, रंगोली, फूल माला, पूजा के सामान और गिफ्ट packing  का व्यवसाय बहुत ही कम लगत के साथ शुरु कर सकते है

प्रश्न: दिवाली में कौन कौन से Products की डिमांड सबसे अधिक होती हैं ?

उत्तर :- दिवाली में विशेष रूप से दीये, मोमबत्ती, पटाखे, सजावटी लाइट, रंगोली, पूजा का सामान, भगवान् की मुर्तिया, मिठाई, गिफ्ट पैकिंग, फूल माला आदि की डिमांड सबसे अधिक होती हैं.  

प्रश्न: दिवाली के इस त्योहार में व्यवसाय करने के लिए सबसे आसान विकल्प कौन सा हैं ?

उत्तर :-दिवाली के इस त्यौहार में गिफ्ट packing, रंगोली, सजावटी lights, दीये, मोमबत्ती, फूल माला, एवं कुछ छोटी रिटेल शॉप खोल कर कुछ कम लागत वाले आइटम की बिक्री करना सबसे आसान हो सकता हैं.

1 thought on “Best दिवाली बिज़नस Ideas 2021 in Hindi लागत कम और मुनाफा ज़्यादा”

Leave a Comment