नमस्कार मित्रों! जैसा की आप सब ने कभी न कभी पढ़ा या सुना होगा की भारत एक कृषि प्रधान देश है. हमारे देश की आधे से अधिक जनसँख्या कृषि आधारित छोटे तथा बड़े बिज़नेस पर निर्भर करती है. साथ ही एग्रीकल्चर सेक्टर व्यापार का एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जहाँ आपके व्यापार के डूबने का खतरा लगभग शून्य होता है.
ऐसे में यदि आप एग्रीकल्चर के क्षेत्र में व्यापार करने का सोचते है तो यह आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. यह ब्लॉग “Agriculture Business Ideas in Hindi” कृषि सम्बन्धी Businesses पर आधारित है. यहाँ हम आपको अधिक मुनाफ़ा देने वाले 10 AG बिज़नसेस के बारे में बताएँगे.

Table of Contents
Agriculture Business अथवा कृषि आधारित व्यापार क्या है?
इससे पहले की हम Agriculture Business Ideas in Hindi पर चर्चा करे आपके लिए जरुरी है की आप कृषि तथा कृषि आधारित व्यापारों के बारे में जान ले. वास्तव में प्रकृति की मदद से खाद्य तथा अन्य जरुरी चीजों का उत्पादन करना कृषि कहलाता है और इन्ही उत्पादों से सम्बंधित व्यापार को कृषि आधारित व्यापार कहते है.
यहाँ मै स्पष्ट करना चाहूँगा की Agriculture based business करने के लिए हमेसा खेती की आवश्यकता नहीं होती है. हमारे आज के small agriculture business ideas की सूची में आप देखेंगे की कई कृषि व्यापार ऐसे है जिन्हें समतल भूमि के अलावा तालाबों, तथा घर आदि की चार दिवारी में भी किआ जा सकता है.
कृषि आधारित बिज़नस के लाभ

मित्रों दुनिया के किसी भी काम को किए जाने के पीछे कोई न कोई उद्देश्य या फिर जरुरत छिपी होती है. जब बात व्यापार की हो तो इसको करने के पीछे कई उद्देश्य होते है जिनमे धनार्जन, किसी का कार्य को सुविधाजनक बनाना या फिर शारीरिक जरूरतों को पूरा करना आदि शामिल है.
एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडिया या कृषि व्यापारों से आपको निम्न लाभ प्राप्त होते होते;
खाने हेतु कच्चे माल की प्राप्ति
किसी भी इन्सान के लिए उसका प्राथमिक उद्देश्य भोजन प्राप्ति होता है, जिसका कृषि एक मात्र श्रोत है. यदि आप एक किसान या फिर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो कृषि व्यापार आपको खाने के लिए कच्चे माल की अच्छी खासी मात्रा प्रदान कर देते है.
अच्छी कमाई
दुनिया का लगभग हर व्यापार प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ा हुआ है और लगभग हर सेक्टर में कृषि सम्बन्धी उत्पादों की आवश्यकता होती है. जबकि अर्थशास्त्र की माने तो जिस उत्पाद की जितनी अधिक मांग होती है उसमे उतना ही अधिक मुनाफा होता है.
सरकारी मदद
देश की सरकारे हमेसा से ही कृषि व्यापार को प्रोत्साहन देती आ रही है, जिसमे सरकार द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि, कम ब्याज दर पर लोन, सब्सिडी मूल्य पर आवश्यक बीज तथा उर्वरक आदि शामिल है. अतः आप कृषि व्यापारों से जुडकर सरकारी मदद भी प्राप्त कर सकते है.
बिना प्रचार प्रसार के आसानी से बिक्री
किसी भी व्यापार में माल के उत्पादन से ज्यादा उसकी खपत अथवा बिक्री में मुश्किलें आती है. जबकि कृषि आधारित व्यापारों के साथ ऐसा नहीं है, यदि आप कृषि सम्बन्धी किसी भी बिज़नस को सही समय पर करते है तो आपका माल बड़ी आसानी से बिक जाता है.
एक पंथ दो काज
ज्यादातर कृषि आधारित व्यापार एक पंथ दो काज के शिद्धान्त पर कार्य करते है. उदाहरण के लिए यदि आप मत्स्य पालन का व्यापार करते है तो आप अपने तालाब के आसपास कुछ बतखे भी पाल सकते है, ये बतखे आपकी मछलियों को नुकसान पहुंचाए बिना तालाब के पानी में रह सकती है जबकि मछलियाँ इन बतखो के मल आदि को अपना भोजन बना सकती है.

- भारत में Top 15 सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas)
- E-Shram Card क्या है? | ई-श्रमिक कार्ड के फायदे एवं नुकसान जानें सम्पूर्ण जानकारी
- कीओस्क बैंकिंग क्या है और कैसे शुरू करे | Kiosk Business in Hindi
स्माल एग्रीकल्चर बिज़नस आईडियाज | Top small agriculture business ideas
फूलो की खेती

फूल की खेती जो की फ्लोरिकल्चर के अंतर्गत आती है अपने आप में एक बेहद फायदेमंद बिज़नस है. चांहे खुशियों से भरा शादियों का सीजन हो या रंग और उमंग से भरे त्यौहार, चाहें मौका किसी के जन्मदिन का हो या फिर किसी की अंतिमयात्रा फूलो का उपयोग हर जगह होता है. इसके साथ ही भारत का इत्र जो की दुनियाभर में मशहूर है वो भी फूलो से ही बनता है. इन सभी उपयोगो को देखते हुए देश के किसी भी क्षेत्र में फूलो की खेती बेहद ही फायदेमंद बिज़नस साबित होगी.
फ्लावर्स के खेती आप किसी समतल अथवा ढालदार खेत में भी कर सकते है. जहाँ आपको ढालदार खेत्रो में फूलो की ऐसी फसल को चुनना होगा जो कम पानी लेती हो जबकि समतल खेत्रो में आप ऐसी फसल की बुवाई कर सकते है जिसको पानी की अधिक आवश्यकता होती हो.
आप अपने बजट के अनुसार गेंदा, गुलाब, चमेली, आदि किसी भी तरह की फूलो की खेती को कर सकते है.
सम्बंधित व्यापार
फूलो की खेती का एग्रीकल्चर बिज़नस आईडिया इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि इसमे आप एक से अधिक माध्यमो से आय बना सकते है. उदहारण के लिए आप चाहें तो अपनी फसल को एक अच्छी रूप रेखा तथा सजावट देकर उसको एक दार्शनिक क्षेत्र अथवा सेल्फी पॉइंट भी बना सकते है. इसके अलावा आप क्षेत्रा में मधुमक्खी पालन भी कर सकते है.
भारत में सब्जियों की खेती

सब्जियों की खेती Top Agriculture Business Ideas in Hindi में से एक है. यह बिज़नेस कृषि विज्ञान की हॉर्टिकल्चर शाखा में आता है. हिंदुस्तान में कृषि द्वारा उत्पादित सब्जियों का महत्त्व समझाने की सायद ही कोई आवश्यकता होगी. भिन्न भिन्न धार्मिक मान्यताओ के चलते देश की लगभग आधी आबादी शुद्ध साकाहारी है तथा वह कृषि उत्पादित शाक सब्जियों से ही अपना भोजन प्राप्त करती है.
सब्जी की खेती विशेष रूप से शहरी क्षेत्रो में काफी फायदेमंद साबित होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में रहने वाली आबादी के पास पैसा अधिक होता है किन्तु उनके बीच ताज़ी सब्जियों की उपलब्धता बहुत कम होती है. ऐसे में यदि आप उनको फ्रेश सब्जी देते है तो आप मनचाहा मुनाफ़ा कमा सकते है.
सब्जियों की खेती का चुनाव खेत्र से ज्यादा सीजन पर निर्भर करती है. अतः आपको फसल का चुनाव सीजन के अनुसार ही करना चाहिए.
सम्बंधित व्यापार
सब्जी की खेती करके आप न सिर्फ ताज़ी सब्जी बेचकर मुनाफा कमा सकते है, बल्कि सब्जियों को अधिक समय तक खेत में ही छोड़कर फल से निकलने वाले बीज को भी बेच कर पैसा कमा सकते है. इसके अलावा कुछ ऐसी फसले भी है जिनको आप सब्जी तथा तेल दोनों रूपों में बेचकर दुगना मुनाफा बना सकते है. उदहारण के लिए सोयाबीन की खेती में आप सोयाबीन की खली को सब्जी के रूम में तथा उसके रस को तेल के रूप में बेंच सकते है.
पौधों की बागवानी

पौधों की बागवानी अथवा नर्सरी की खेती भी एक अच्छा small agriculture business idea है जिसको आप कालांतर में एक बड़े व्यापार के रूप में भी स्थापित कर सकते है. इन पौधों की बेढ़ का उपयोग अलग अलग जगहों पर अलग तौर पर होता है. जहाँ किसान बड़े पौधों को अपने खेत की मेढ़ आदि पर लगाते है वही अमीर लोग इन पौधों का प्रयोग सजावट के लिए करते है.
बागवानी के लिए आप मार्केट की मांग के अनुसार बीज तथा फसल का चुनाव कर सकते है. कोसिस करे की आप छोटी जड़ वाले पौधों का ही चुनाव करें.
सम्बंधित व्यापार
सजावट के लिए पौधे खरीदने वाले कस्टमर्स के घरों पर रखरखाव तथा पौधों की निराई, गुड़ाई तथा कटाई आदि की सुविधा प्रदान करके भी पैसे कमाए जा सकते है.
भारत में बांस की खेती

बांस की खेती अपने आप में एक बेहद आसान तथा कम लागत वाला एग्रीकल्चर बिज़नेस आईडिया है. ये बिज़नस में आप किसी भी स्थान पर बांस की पौध लगाकर उसकी कोई देख रेख किए बिना ही एक समय के बाद अच्छी खासी रकम बना सकते है. बांस की लकड़ी का प्रयोग भिन्न भिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुए आदि बनाने में होता है.
सम्बंधित व्यापार
आप बांस से बनने वाले उत्पादों जैसे की चारपाई, हाँथ के पंखे, सजावटी रूफ़स आदि बनाकर बेंच सकते है.
एलोवेरा की खेती | Aloe Vera Farming

देश में एलोवेरा की खेती तथा इसके उत्पादो की मांग लगातार बढ़ रही है. एलोवेरा की बढती लोकप्रियता की मुख्य वजह उसका अलग अलग ब्यूटी तथा अन्य प्रोडक्ट्स में हो रहा उपयोग है. देश में पतंजलि जैसी कंपनियों की वजह से एलोवेरा का महत्त्व और भी बढ़ जाता है. यदि आप भी एलोवेरा की खेती के Agriculture Business Idea in Hindi में रूचि लेते है तो आप भी साल का लांखो बहुत आसानी से कमा सकते है.
एलोवेरा की खेती के लिए आप किसी भी तरह की समतल भूमि का चुनाव कर सकते है तथा प्रति बीघा लगभग दस हजार की लागत लगाकर करीब 2500 पौधे उगा सकते है.
सम्बंधित व्यापार
एलोवेरा के जूस का प्लांट डालकर तथा पिराई करके मुनाफा कमा सकते है.
तुलसी की खेती | Tulsi Farming

तुलसी की पत्ती प्रयोग चाय तथा कहवा आदि पेय पदार्थो में किआ जाता है. साथ ही इसका बीज भी कई तरह की औषधियों में प्रयोग किआ जाता है. अतः इस फसल की मांग काफी ज्यादा है तथा इससे बनने वाले पदार्थ काफी महंगे बिकते है. इसका सीधा मतलब है की तुलसी खेती में बहुत अधिक मुनाफा है. किसानो की माने तो तुलसी मात्र 3 माह में ही आपको लगभग 2 से 3 लाख का मुनाफा दे सकती है.
मशरूम की खेती | Mushroom Farming

मशरूम को हिंदुस्तान में नॉनवेग का विकल्प माना जाता है तथा लोग इसे काफी चाव से खाते है. यही वजह है की मशरूम की मांग तथा कीमत हमेसा हाई रहती है. इसलिए आपके लिए मशरूम की खेती भी एक अच्छा small agriculture business idea साबित हो सकता है.
मधुमक्खी पालन व्यापार | Bee Farming

मधुमक्खियों का पालन शहद उत्पादन के लिए किआ जाता है. चूँकि शहद का प्रयोग औषधियों तथा खाद्य पदार्थ के रूप में होता है अतः इसकी कीमत हमेसा हाई रहती है. अतः मधुमक्खी पालन का बिज़नस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
मछली पालन | Fish Farming

मछली पालन कृषि से जुड़ा हुआ एक शानदार हिंदी बिज़नस आईडिया है. यह बिज़नस आपको दैनिक रूप से तथा एक मुश्त दोनों प्रकार से मुनाफा दे सकता है. आप अपने खेत में तालाब आदि खुदवाकर उसमे पानी भर कर मछली पालन का कार्य शुरू कर सकते है.
पोल्ट्री फार्म | Poultry Farming

पोल्ट्री फार्म अथवा मुर्गी फार्म भी कृषि से जुड़ा एक अच्छा व्यापार है जिसमे आप अलग अलग मुर्गा मुर्गी की नसलो को पालकर मुनाफा कमा सकते है. पौल्र्टी फार्म के व्यापार के लिए आपको इकांत जगह का चुनाव करना होगा तथा चूजो व मुर्गा मुर्गी के रहने खाने का उचित प्रबंध भी करना होगा.
इन व्यापारों के अलावा आपके पास डेरी बिज़नस तथा डेरी से जुड़े अन्य बिज़नस का भी विकल्प उपलब्ध रहता है. उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, किसी भी बिज़नस पर विस्तृत ब्लॉग के लिए कृपया कमेंट करे.
Also Read:
- Top 10 Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज 2022
- Amazon और Flipkart जैसी बड़ी कम्पनियो के साथ मिलकर करे ये बिजनेस, होगा करोड़ो का मुनाफ़ा
- Best दिवाली बिज़नस Ideas 2021 in Hindi लागत कम और मुनाफा ज़्यादा
- आखिर क्या है क्रिप्टो करेंसी और यह कैसे काम करती है
FAQs
प्रश्न 1: कौन से कृषि आधारित बिज़नेस बिना जमींन के भी किए जा सकते है?
ऐसे कई सारे एग्रीकल्चर समन्धित बिज़नेस है जिनको करने के लिए आपके पास खेती या खेत का स्वामित्व होना जरुरी नहीं है. उदाहरण के लिए मधुमक्खी पालन, हाइड्रोपोनिक खेती तथा मत्स्य पालन आदि कृषि सम्बन्धी व्यवसायों को करने के लिए आपके पास खेत का होना आवश्यक नही है.
इसके अलावा डेरी बिज़नेस तथा एग्रीकल्चर कंसलटेंट तथा फ़र्टिलाइज़र आदि बेचकर भी आप कृषि व्यापार में आ सकते है.
प्रश्न 2: क्या एग्रीकल्चर बिज़नेस के लिए सरकार मदद करती है?
जी हाँ! यदि आप एक अच्छे उद्दमी है तथा सम्बंधित बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो सरकार आपको बिज़नस के लिए मदद करती है. उदाहरण के लिए यदि आपके पास जमीन है और आप कृषि आधारित बिज़नेस करना चाहते है तो सरकार आपको KCC पर कम दरों पर लोन देती है.
प्रश्न 3: क्या कृषि आधारित बिज़नस कम लागत के साथ शुरू किए जा सकते है?
जी हाँ! हमारे आज के लगभग सभी small agriculture business ideas कम लागत वाले ही है.
प्रश्न 4: शहरी लोग जिनको एग्रीकल्चर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वह एग्रीकल्चर बिज़नस कैसे करे?
हमारे आज के ब्लॉग Agriculture Business Ideas in Hindi का मुख्य उद्देश्य ऐसे ही लोगो की मदद करना है जो कृषि से पुर्णतः अनिभिग्य है. हम आपके लिए ऐसी और भी जानकारी लेकर आते रहेंगे जो आपको कृषि बिज़नस करने में मदद करेगी. इसके अलावा आप चाहें तो कृषि विशेषज्ञों की मदद, टेलीविज़न प्रोग्राम तथा यूट्यूब आदि की मदद भी ले सकते है.

श्री नरेंद्र के पास कन्टेन्ट राइटिंग में बहुमुखी प्रतिभा है। इन्हें इन्टरनेट पर लोगो की मदद करने में रूचि है. इन्होने Online Earn Money और बिज़नस Ideas जैसे कई ब्लॉग, हेल्थ आर्टिकल्स तथा स्क्रिप्ट लिखी हैं। उन्होंने डीप एनालिसिस न्यूज नाम के एक न्यूज चैनल में भी काम किया है।
कन्टेन्ट राइटिंग के अलावा, श्री नरेंद्र को कविता लेखन में बहुत रुचि है और उन्होंने कई कविताएँ भी लिखी हैं।